Wed. Oct 9th, 2024
Image Source : pixabay.com

भारत मे कई स्टूडेंट हैं जो मेडिकल मे एड्मिशन लेना चाहते हैं लेकिन अच्छे नंबर नहीं आने के कारण उनका ये सपना अधूरा रह जाता है. मेडिकल मे अगर उनका एड्मिशन नहीं हुआ तो वे परमेडिकल का कोर्स कर सकते हैं. पैरामेडिकल क्या होता है? What is Paramedical पैरामेडिकल कोर्स मे क्या पढ़ाया जाता है. पैरामेडिकल मे कौनसे कोर्स आप कर सकते हैं। इन बातों का जवाब आपको इस लेख मे मिलेगा.

क्या है पैरामेडिकल (What is Paramedical courses)

पैरामेडिकल एक ऐसा विज्ञान है जिसे पहले के अस्पतालों मे इमरजेंसी की स्थिति मे मे काम आता था. इससे संबन्धित लोगों को सहायक डॉक्टर (Assistant Doctor) कहा जाता है. पैरामेडिकल विज्ञान मे रीढ़ की हड्डी मे चोट मूल्यांकन, फ्रेक्चर प्रबंधन, प्रसूति, जलने और सामान्य दुर्घटना के मूल्यांकन का काम होता है. आजकल इनके कुशल परामर्श विशेषज्ञो की बेहद मांग है. जो इस फील्ड मे युवाओं के लिए अवसर के द्वार खोलती है.

पैरामेडिकल मे करियर (Career in Paramedical)

भारत मे पैरामेडिकल मे कई कॉलेज है जो पैरामेडिकल मे डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं. पैरा मेडिकल कोर्स करने के लिए आपको 10+2 विज्ञान के साथ करना होता है. जिसके बाद आप कोई भी डिग्री कोर्स और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट (Paramedical Course list)

पैरामेडिकल मे वैसे तो बहुत से अवसर है और इसके कोर्स भी कई सारे है. आप इन कोर्स की योग्यता के अनुसार इन्हे कर सकते है. जो डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट तीन हिस्सो मे बटे है.

बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्स (Bachelor Degree Paramedical Course)

ऑपरेशन थियेटर प्रौद्योगिकी में बीएससी
एक्स रे टेक्नोलॉजी में बीएससी
रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में बीएससी
डायलिसिस प्रौद्योगिकी में बीएससी
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में बीएससी
चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में बीएससी
ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में बीएससी
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरैपी
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
भाषण थेरेपी में बीएससी
बीएएसएलपी कोर्स
ऑडियोलॉजी में बीएससी
एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में बीएससी
ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में बीएससी
ऑप्टोमेट्री में बीएससी

डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Diploma Course)

ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी (डीओटीटी) में डिप्लोमा
एक्स रे टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
रेडियोग्राफी और मेडिकल इमेजिंग में डिप्लोमा
ईसीजी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (डीएमएलटी)
ऑप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
भौतिक चिकित्सा में डिप्लोमा
एनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
नर्सिंग केयर असिस्टेंट में डिप्लोमा
स्वच्छता निरीक्षक में डिप्लोमा
सुनवाई भाषा और भाषण (डीएचएलएस) में डिप्लोमा
चिकित्सकीय स्वच्छता में डिप्लोमा
ऑडीओमेट्री तकनीशियन में डिप्लोमा
ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा
सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स

सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Certificate Course)

एक्स-रे / रेडियोलॉजी सहायक (या तकनीशियन)
चिकित्सा प्रयोगशाला सहायक
ऑपरेशन थिएटर सहायक
नर्सिंग केयर सहायक (सर्टिफिकेट)
ईसीजी सहायक
दंत चिकित्सा सहायक
नेत्र सहायक
सीटी स्कैन तकनीशियन
डायलिसिस तकनीशियन
एमआरआई तकनीशियन

पैरामेडिकल मे नौकरियांं (Jobs in Paramedical)

पैरामेडिकल की पढ़ाई करके आप किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र या वाणिज्यिक प्रयोगशालाओं में चिकित्सा प्रयोगशालाओं में प्रयोगशाला तकनीशियन या सहायक के रूप में काम कर सकता है।
इन सभी के अलावा समय समय पर पैरा मेडिकल स्टूडेंट के लिए सरकारी नौकरियाँ भी निकलती है.

पैरामेडिकल मे सरकारी नौकरी (Government job in paramedical)

उप-निरीक्षक (स्टाफ नर्स)
उप-निरीक्षक (फिजियोथेरेपी)
सहायक उप-निरीक्षक (फार्मासिस्ट)
सहायक उप-निरीक्षक (इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफी तकनीशियन)
हेड कांस्टेबल (नर्स / एएनएम)
हेड कांस्टेबल (मैराथन)

पैरामेडिकल कॉलेज (Paramedical College in India)

दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट एंड इंस्टीट्यूट
एम्स; नई दिल्ली, सीएमसी; लुधियाना
डेंटल कॉलेज; लखनऊ, डेंटल कॉलेज; बेंगलुरु, मदास मेडिकल कॉलेज; चेन्नई, डेंटल कालेज; तिरूअनंतपुरम
प्रास्थैटिक्स एंड आथोर्पीडिक्स (सफदरजंग अस्पताल; नई दिल्ली)
सीएमसी; बेंगलुरु, जसलोक हॉस्पिटल; मुंबई, एम्स; नई दिल्ली
केएमसी; वैलूर, एम्स; नई दिल्ली,
इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकली हैंडिकैप्ड; नई दिल्ली, स्कूल ऑफ फिजियोथेरपी; मुंबई
उपाधि पैरामैडिकल कॉलेज, इटावा, सैफाई
प्रभाव पैरामैडिकल और हेल्थ इंस्टीट्यूट कॉलेज दिल्ली भारत
राजीव गांधी पैरामैडिकल इंस्टीट्यूट
पैरामेडिकल प्रौद्योगिकी संस्थान
कैलाश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामाडिकल साइंसेस
डीआईपीएस पैरामैडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
हिंदुस्तान मेडिकल साइंसेज संस्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *