Sat. Apr 27th, 2024
Image Credit : LIC

लाइफ में कई लोग पैसे बचाना चाहते हैं लेकिन बचा नहीं पाते. उनके पैसे अकाउंट तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन फिर वहां से किसी न किसी काम के लिए वो निकाल लेते हैं और एक लंबी सेविंग नहीं कर पाते. (Best policy of saving) अगर आपके साथ भी यही प्राॅब्लम है तो आप एलआइसी की जीवन प्रगति योजना (LIC Jeevan pragati yojna 838) में इनवेस्ट कर सकते हैं. इसमें इनवेस्ट करने से से आपकी सेविंग्स तो होती ही रहेगी साथ ही उस पर अच्छा-खासा रिटर्न और बेनिफिट मिलेगा.

एलआइसी जीवन प्रगति योजना (LIC Jeevan pragati yojna 838)

यह योजना एक एंडाॅमेंट योजना है जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत प्रदान करती है. इसमें आप अपनी पसंदीदा अवधि तक भुगतान करते हैं और फिर रिटर्न का लाभ उठाते हैं. इसके बाद आपको लाइफ कवर के भी पात्र हो जाते हैं जिसे बेसिक सम अश्योर्ड कहा जाता है. यह लाइफ कवर हर पांच साल की अवधि पर बढ़ते रहता है. इस योजना के तहत आप दुर्घटना लाभ, दिव्यांगता राइडर लाभ तथा मृत्यु लाभ उठा सकते हैं.

जीवन प्रगति योजना योग्यता (LIC Jeevan pragati detail)

– इस योजना में 12 से 45 साल तक के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं.
– योजना के अंर्तगत आप डेढ़ लाख रूपए और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है.
– पाॅलिसी का प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, अर्द्ध मासिक और वार्षिक कर सकते हैं.
– न्यूनतम दुर्घटना लाभ 10 हजार अधिकतम 1 करोड़ रूपए.

जीवन प्रगति योजना के रिटर्न (Jeevan pragati yojna benefit)

मैच्चोरिटी लाभ : पाॅलिसी धारक अगर पूरे प्रीमियम जमा करता है और पूरी पाॅलिसी अवधि तक ज़िन्दा रहता है तो उसे मूल बीमित रकम, सिंपर रिर्वसनरी बोनस, फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान किया जाएगा.

मृत्यु लाभ : पाॅलिसी अवधि के दौरान पाॅलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नाॅमिनी को बीमित रकम, सिंपल रिवर्सरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस दिया जाएगा.

जीवन प्रगति योजना के अन्य लाभ (Jeevan pragati plan detail)

इस पाॅलिसी में अगर आप प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं तो आप इस पाॅलिसी को सरेंडर करे सरेंडर मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. सरेंडर करने के लिए 3 साल के प्रीमियम भरे होना जरूरी है. इस पाॅलिसी के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको पाॅलिसी पसंद नहीं आ रही है तो आप 15 दिनों के अंदर मामूली चार्ज काटकर पैसे वापस ले सकते हैं.

ये पाॅलिसी सेविंग करने के हिसाब से काफी अच्छी है. आप इसमें अपनी पसंदीदा अवधि चुनकर अपने पैसों को लाॅक कर सकते हैं और उस पर अच्छा-खासा ब्याज कमा सकते हैं. यहां आपको दुर्घटना आदि में भी मदद मिलती है और साथ ही आप इस पर लोन ले सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “LIC जीवन प्रगति योजना, आम आदमी के लिए बेस्ट एलआईसी पाॅलिसी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *