Sun. Oct 6th, 2024

पेट्रोल पंप पर तो आप सभी जाते ही होंगे और वहाँ जाकर आपने ये भी देखा होगा की वह कितनी कमाई होती है? (Is petrol pump business profitable?) पेट्रोल पंप देखकर अक्सर ये ख्याल आता है की पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? (How to open a petrol pump in India) पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैसे मिलता है? (How to get petrol pump license) पेट्रोल पंप के लिए कैसे आवेदन करें? (What is the process for a petrol pump licence?) पेट्रोल पंप खोलने मे कितना खर्चा आता है? (How to start a petrol pump, and how much will it cost) ये सारे सवाल हमारे दिमाग मे पेट्रोल पंप पर जाने के बाद घूमते रहते हैं. इस सारे सवालों के जवाब आप इस लेख में पढ़ेंगे.

पेट्रोल पंप कैसे खोलें ? (How to Open a Petrol Pump in India)

नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए कोई भी भारत का नागरिक आवेदन कर सकता है (How to Open a Petrol Pump in India) लेकिन उसे वो सभी शर्तें पूरी करनी होती है जो पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी होती है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनियाँ समय-समय पर विज्ञापन जारी करती है. ये विज्ञापन किसी भी क्षेत्र के लिए हो सकता है. अगर आप की उस क्षेत्र में जमीन है और आप उस पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं? (Petrol Pump License Eligibility and land requirement)

पेट्रोल पंप खोलने के लिए दो चीजें सबसे ज्यादा जरूरी हैं. पहली जमीन और दूसरी पेट्रोल पंप मशीन लगाने के लिए पैसा. पेट्रोल पंप खोलने के लिए जो शर्तें हैं वो इन्हीं दोनों चीजों के इर्द-गिर्द हैं.

– पेट्रोल पंप मालिक बनाने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 55 साल होनी चाहिए. इसके अलावा आप भारत के नागरिक होना चाहिए तथा दसवी पास होना चाहिए. (Basic education eligibility for petrol pump)

– पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास खुद की जमीन होना चाहिए. अगर किसी और की जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपके पास जमीन के मालिक का NOC होना चाहिए. (Land requirement for petrol pump)

– अगर आपके पास खुद की जमीन नहीं है और परिवार मे किसी और सदस्य के नाम पर जमीन है तो भी आप पेट्रोल पंप खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए जमीन मालिक का NOC और affidavit होना जरूरी है.

– आप जमीन lease पर लेकर भी पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपके पास lease agreement होना जरूरी है.

– आप जिस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं वो green belt में नहीं होनी चाहिए.

पेट्रोल पंप खोलने मे कितना खर्च आता है? (How much does it cost to start a petrol pump?)

पेट्रोल पंप दो स्थानों पर खोले जाते हैं एक तो ग्रामीण क्षेत्र और दूसरा शहरी क्षेत्र. इसे खोलने का खर्च भी दो तरह का है. हालांकि ये तय नहीं है क्यूंकी हर कंपनी का अपना अलग-अलग खर्च है. वैसे अगर जमीन की कीमत हटा दी जाये तो आप 15 से 45 लाख तक मे पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कैसे करें अप्लाई? (How to apply for petrol pump license online?)

पेट्रोल पंप का आवेदन करने एक लिए आपको अखबार और इसकी वेबसाइट पर नजर रखनी होगी. पेटोलियम कंपनियों को जब भी पेट्रोल पंप खुलवाने होते हैं तो ये कंपनियाँ अपनी वेबसाइट और अखबार मे विज्ञापन देती हैं.आप इन विज्ञापन को देखकर पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पेट्रोल पंप डीलर चयन (Petrol pump dealer chayan)

पेट्रोल पंप खोलने के लिए जीतने भी विज्ञापन दिये जाते हैं वो इस वेबसाइट पर दिये जाते हैं (https://www.petrolpumpdealerchayan.in/) . इसे पेट्रोल पंप डीलर चयन (What is petrol pump dealer chayan) कहा जाता है. इसमे आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद आपकी लोकेशन सिलैक्ट हो जाएगी. फिर कंपनी आपसे कांटैक्ट करेगी. पहले राउंड मे आपकी ऑनलाइन जानकारी को चेक किया जाएगा और दूसरी मे आपका फ़ेस टू फ़ेस इंटरव्यू लिया जाएगा. अगर आप दोनों मे पास हो गए तो आपको पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस दे दिया जाएगा.

क्या पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन दिया जाता है? (Loan for Petrol Pump)

पेट्रोल पंप एक अच्छा कमाई का साधन है और ये तेजी से बढ़ रहा है ऐसे मे बैंक द्वारा इस पर आसानी से लोन दिया जाता है. आप किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना चाहे बैंक से इस पर लोन ले सकते हैं. लोन लेने से आप पर इसका खर्च ज्यादा नहीं बदेगा.

पेट्रोल पंप खोलना एक अच्छा विकल्प है. अगर आपके पास जमीन है और फ्री है तो आप उस पर पेट्रोल पंप खोल सकते हैं लेकिन पेट्रोल पंप खोलने से पहले ये जरूर देखें की क्या आपकी जमीन किसी रोड के किनारे है या नहीं. पेट्रोल पंप आमतौर पर रोड और हाइवे के किनारे ही ज्यादा चलते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “Petrol Pump : पेट्रोल पंप कैसे खोलें, पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे मिलेगी?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *