Wed. Oct 9th, 2024

Bharti axa shining star plan: बच्चों और फैमिली के लिए बेस्ट पॉलिसी

बच्चे जब छोटे होते हैं तब पेरेंट्स को ज्यादा टेंशन नहीं होती लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते है वैसे-वैसे उनके खर्च बढ़ते जाते हैं. ऐसे में children future planning करना बेहद जरूरी होता है. बच्चों के लिए मार्केट मे कई पॉलिसी और स्कीम है जिनसे आप उनके भविष्य को सिक्योर कर सकते है. बच्चों के फ्युचर को सिक्योर करने वाली एक योजना BHARTI AXA LIFE SHINING STARS भी है जो माता-पिता के साथ बच्चों को वित्तीय समस्या से सुरक्षा प्रदान करता है. भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान क्या है और इसमे क्या फायदा मिलता है आप इस लेख मे जानेंगे.

क्या है भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार प्लान? (Which policy is best for child?)

भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान (Bharti Axa Lifef Shining Stars) एक ऐसा प्लान है जो माता-पिता के साथ-साथ बच्चों को भी वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. (Which is the best plan for child education?) इस पॉलिसी को आप अलग-अलग समय सीमा के लिए चुन सकते हैं. इसमे आपको हर साल गारंटीड पे-आउट देती है जो हर साल 10 परसेंट बढ़ता जाता है. ये पॉलिसी आपको 10 साल, 12 साल और 15 साल के लिए मिलती है.

भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान के फायदे? (Benefit of Children life insurance plan)

जब आप इस प्लान को पूरा करते हैं तो आपको वार्षिक प्रीमियम का 100 से 255 प्रतिशत का लाभ मिलता है. इसके अलावा इसमे मेच्योररिटी बेनीफिट भी मिलता है. इस प्लान मे पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने के स्थिति मे एकमुश्त लाभ लाभ मिलता है साथ ही एक्सिडेंट होने की स्थिति मे भी इसमे लाभ मिलता है. इन सभी के अलावा इसमे टैक्स मे छूट मिलती है.

भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान मे प्रीमियम और रिटर्न कितना है? (Return on Children life insurance plan)

भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान के प्रीमियम और रिटर्न को समझने के लिए हम आपको इसी पॉलिसी का एक प्लान बताते है. मान लीजिये किसी व्यक्ति की उम्र 35 साल है और उसका 3 साल का बच्चा है वो 10 साल के प्रीमियम के लिए इस प्लान को लेता है.

10 साल के प्रीमियम मे आप को हर साल 50,000 हजार रुपये देना होंगे. आप इस प्रीमियम को चाहे तो मासिक, तिमाही, छ:माही या फिर वार्षिक कर सकते हैं. प्रीमियम आपको 10 सालों तक जमा करना होगा और रिटर्न आपको 15 सालों मे दिया जाएगा. 15 साल पूरे होने पर आपको इस पॉलिसी से 7 लाख 91 हजार 378 रुपये मिलेंगे. 15 साल बाद 3 साल का बच्चा 18 साल का हो जाएगा और ये पैसे उसकी शिक्षा मे काम आ जाएंगे.

20 साल वाला शाईनिंग स्टार प्लान

15 साल के बाद भी आप चाहते हैं की आप पूरा पैसा ना लें और उसमे से थोड़ा थोड़ा हर साल लें तो आपको और ज्यादा फायदा मिल सकता है. 15 साल पूरे होने के बाद आप हर साल इस प्लान मे 1 लाख 65 हजार 812 रुपये ले सकते हैं इस तरह आपको कुल 8,29,060 रुपये 20 साल मे मिल सकते हैं.

भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान पर मृत्यु लाभ (Death benefit on bharti axa life shining star plan)

पॉलिसी के मेच्योर होने से पहले लेकिन पॉलिसी जमा करते हुए 5 साल के बाद अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसकी फैमिली को 7,53,693 रुपये मिलते है और इसके बाद उसकी फैमिली को कोई प्रीमियम नहीं देना होता है.

फैमिली और बच्चों को अच्छी वित्तीय सुरक्षा देने के हिसाब से भारती एक्सा लाइफ शाईनिंग स्टार प्लान काफी अच्छा है. ये आपके साथ और आपके बाद भी आपकी फैमिली को वित्तीय सुरक्षा देता है. आप चाहे तो इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड से खरीद सकते हैं और अपनी फैमिली को सुरक्षा दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Captcha Code : कैप्चा कोड क्या होता है, कैप्चा कोड से पैसे कैसे कमाएं?

Petrol Pump : पेट्रोल पंप कैसे खोलें, पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे मिलेगी?

Gold loan: कैसे मिलता है गोल्ड लोन? क्या है बैंकों की स्वर्ण ऋण योजना?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post