Thu. Oct 10th, 2024

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का आज रामनगरी अयोध्या का दौरा, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

PM Modi Visit Ayodhya: आज यानी शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी रामनगरी के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान वह अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी 10.45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रोड शो के दौरान ही पीएम मोदी रामलला के दर्शन करेंगे। उसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 

अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

इस दौरे में पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल

  • पीएम मोदी आज सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे। 
  • इसके बाद पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे रोड शो के लिए निकलेंगे और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगे।
  • पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 11:15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। यहां आधे घंटे तक रहेंगे।
  • इस दौरान नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों वंदे भारत और अमृत भारत समेत आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  • दोपहर लगभग 12:15 बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
  •  दोपहर लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • इसके बाद  2:25 पर पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या को छाबनी में तबदील कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और देश की विभिन्न संस्कृतियों संग उनका अभूतपूर्व स्वागत होगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीएम योगी ने भी एक दिन पहले अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जयाजा लिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *