Thu. May 2nd, 2024

Punjab State Power Corporation Limited Recruitment: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के 89 पोस्ट पर भर्ती निकाली है. इस पद पर अप्लाई करने की तारीख 26 दिसंबर से शुरू हो गई है और 15 जनवरी 2024 अंतिम तारीख है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इन पदों पर होगी भर्ती

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के 89 पोस्ट पर भर्ती निकाली है.

ये रही परीक्षा डीटेल

  • उम्मीदवार से परीक्षा में पंजाबी भाषा में 50 सवाल पूछे जाएंगे.  
  • इसके साथ उम्मीदवारों से टेक्नीकल से जुड़े 50 सवाल पूछे जाएंगे.
  • साथ में उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के 10 सवाल, रिजनिंग के 10 सवाल के साथ अन्य विषय पर 10 सवाल पूछे जाएंगे.

परीक्षा डीटेल

ऑनलाइन परीक्षा का भाग- II पंजाबी को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी/पंजाबी) होगा. सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक होगा. इसमें कोई भी मिगेटिव मार्क्स नहीं होगा. यह परीक्षा 3 घंटे की होगी. इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

शैक्षणिक मात्रता

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ में लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई पास किया होना चाहिए.

क्या होनी चाहिए आयु सीमा?

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

आवेदन फीस

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस परीक्षा के लिए जनरल उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे, वहीं gst के साथ आपको 944 रुपये शुल्क लगेगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये शुल्क लगेंगे.

चयन प्रक्रिया

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होगी. इसमें पास होने के बाद भर्ती के लिए लेटर आएगा.

सैलरी

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इस पोस्ट इस पोस्ट पर उम्मीदवारों को 19,900 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.pspcl.in पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जानकारी सबमिट करनी होगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *