Thu. May 2nd, 2024

Rajkummar Rao Biography : कैसे गुरुग्राम का लड़का बना बेस्ट नेशनल एक्टर जीतने वाला अभिनेता?

rajkummar rao

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक ऐसे अभिनेता जो न तो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और न ही बहुत बड़े बजट की फिल्मों में नजर आए हैं. लेकिन फिर भी इन्होंने भारतीय सिनेमा में अपनी जगह बनाई है और लोगों का दिल अपनी एक्टिंग से जीता है.

राजकुमार राव जब भी परदे पर दिखाई देते हैं तो लोगों को यकीन हो जाता है कि वो कुछ न कुछ अच्छी कहानी के साथ आए हैं. उनकी फिल्मों में कहानी दमदार होती है और अपनी एक्टिंग से वो उस फिल्म को और दमदार बना देते हैं.

राजकुमार राव अब तक ‘बहन होगी तेरी’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘स्त्री’, ‘बरेली की बर्फ़ी‘ जैसी सुपरहिट फिल्मे दे चुके हैं. एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से सुपरहिट फिल्मों तक का उनका सफर हम यहां जानेंगे.

rajkummar rao 1

राजकुमार राव की जीवनी (Rajkummar Rao Biography)

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 (Rajkummar Rao birthday) को गुरुग्राम, हरियाणा के प्रेम नगर में हुआ था. इनके पिता सत्य प्रकाश यादव (Rajkummar Rao Father) हरियाणा रिवेन्यू डिपार्टमेंट में सरकारी अफसर थे और माता (Rajkummar Rao Mother) कमलेश यादव एक गृहिणी थीं. साल 2016 में इनकी मां और साल 2019 में इनके पिताजी का देहांत हो गया था. इनके परिवार में इनसे बड़े दो भाई-बहन हैं.

राजकुमार राव की शिक्षा (Rajkummar Rao Education)

राजकुमार राव ने 12वी की पढ़ाई (Rajkummar Rao School) गुरुग्राम के ही एक स्कूल एस एन सिद्धेश्वर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से की थी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से इन्होंने ग्रेजुएशन किया.

rajkummar rao 2

कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही इन्होंने दिल्ली का क्षितिज थियेटर ग्रुप जॉइन किया था. इसके बाद एक्टिंग में ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से दो साल का कोर्स किया था.

फिल्मों में कैसे आए राजकुमार राव (Rajkummar Rao Debut in Movies)

बात साल 2008 की है जब मनोज वाजपेयी की एक्टिंग को देखकर राजकुमार राव प्रभावित हुए और उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाने की ठानी. उसी साल इन्होंने FTII में दो साल के एक्टिंग कोर्स के लिए एडमिशन लिया. कोर्स पूरा करने के बाद ये अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए.

rajkummar rao 3

फिल्मों में आने के लिए राजकुमार राव ने अपना सरनेम बदला. उन्होंने अपना सरनेम यादव से राव किया और अपने नाम में एक एक्स्ट्रा M को जोड़ा और वो Rajkumar Yadav से Rajkummar Rao बन गए.

राजकुमार राव का करियर (Rajkummar Rao Career)

राजकुमार राव जब मुंबई आए तो उन्होंने कई स्टूडियो में ऑडिशन दिए. शुरुआत में उन्हें साल 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म Rann में एक छोटा सा रोल मिला.

इस रोल का असर ये हुआ कि उन्हें साल 2010 में एक और फिल्म Love Sex Aur Dhokha में काम करने का मौका मिला, जो बॉक्स ऑफिस पर फायदे वाली फिल्म रही. (Rajkummar Rao Movie List) इसे ही राजकुमार राव की डेब्यू फिल्म माना जाता है.

rajkummar rao ragini mms

इस फिल्म के बाद राजकुमार राव के हाथ एक और फिल्म Ragini MMS लगी, जिसमें इन्हें लीड रोल मिला. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली. और इसी के बाद उन्हें ‘शैतान’ फिल्म में काम करने का मौका मिला.

साल 2012 में राजकुमार राव चार फिल्मों में नजर आए. Gangs of Wasseypur 2, Talash, Shahid, Chittagong. फिल्म ‘शाहिद’ उनकी इस साल की सबसे बेस्ट फिल्म थी. जिसमें उन्होंने एक वकील का रोल निभाया था.

rajkummar rao shahid

साल 2013 में उनकी तीन फिल्में आई. Kai Po Che, Boyss toh Boyss hain और Queen. इनमें से Kai Po Che और Queen को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

साल 2014 में वो सिर्फ Citylights फिल्म में नजर आए. ये फिल्म तो ज्यादा नहीं चली लेकिन इसका गाना ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ आज भी लोगों का फेवरेट सॉन्ग है.

rajkummar rao trapped

साल 2014 में इन्हें Dolly ki Doli, Hamari Adhuri Kahani और Aligarh फिल्म में देखा गया. हालांकि इनमें लीड रोल वाली एक भी फिल्म नहीं थी. साल 2016 में ये Trapped फिल्म में नजर आए जो एक बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्म थी.

साल 2017 में इनकी फिल्म Behen Hogi Teri, Bareilly ki barfi, Newton, Omerta, Shadi me Zaroor Aana रिलीज हुई. इनमें से ‘शादी में जरूर आना’ ब्लॉक बास्टर फिल्म साबित हुई.

rajkummar rao shadi me jarur ana

साल 2018 में ये Fanney Khan, Stree, Love Sonia और 5 Weddings में नजर आए. इनमें से Stree फिल्म सुपरहिट रही.

साल 2019 में ये Ek ladki ko Dekha to aisa laga, Judgemental hai kya, Made in China में नजर आए थे. इनमें से Made in China काफी अच्छी फिल्म थी.

rajkummar rao stree

साल 2020 में ये Shimla Mirchi, Ludo और Chhalaang में नजर आए थे. Ludo और Chhalaang दोनों ही OTT पर रिलीज हुई थी लेकिन इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

साल 2021 में ये The White Tiger, Roohi, Hum Do Hamare Do में नजर आए लेकिन ये साल इनके लिए कुछ खास नहीं रहा.

ham do hamare do

साल 2022 में ये Badhaai do, Hit, Monica o my darling में नजर आए थे.

साल 2023 में इनकी फिल्म Bheed रिलीज हुई थी.

राजकुमार राव की वेब सीरीज (Rajkummar Rao Web Series)

राजकुमार राव अभी तक सिर्फ एक ही वेबसीरीज में नजर आए हैं. लेकिन इस वेब सीरीज में जो उन्होंने रोल किया है आप उसे भूल नहीं पाएंगे. साल 2017 में इनकी वेब सीरीज Bose रिलीज हुई थी.

rajkummar rao bose

ये नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर आधारित वेब सीरीज थी. जिसमें सुभाषचंद्र बोस का किरदार राजकुमार राव ने बेहद ईमानदारी से निभाया था.

राजकुमार राव अवार्ड लिस्ट (Rajkummar Rao Award List)

राजकुमार राव को उनके अभिनय के लिए मिले अवार्ड की लिस्ट काफी लंबी है. यहाँ हम उन्हें मिले कुछ प्रमुख अवार्ड के बारे में बता रहे हैं.

rajkummar rao award

– साल 2017 में Newton फिल्म के लिए उन्हें Best Performance by an Actor श्रेणी में Asia Pacific Screen Award मिला था.
– राजकुमार राव फिल्म शाहिद, बरेली की बर्फ़ी, Trapped, बधाई दो के लिए फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं.
– फिल्म शाहिद के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था.

राजकुमार राव इसके अलावा भी काफी सारे अवार्ड जीत चुके हैं. राजकुमार राव की पर्सनल लाइफ वैसे तो काफी सीक्रेट है. वे लाइमलाइट में रहना कम ही पसंद करते हैं.

rajkummar rao wife

राजकुमार राव ने साल 2021 में पत्रलेखा से शादी की. दोनों पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में थे. राजकुमार राव ने ताइक्वांडो की भी ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा वे वीगन हैं. साल 2017 में उन्हें India’s Hottest Vegetarian Celebrity के रूप में Forbes में लिस्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें :

Adah Sharma Biography : एक्टिंग के लिए स्कूल की पढ़ाई छोड़ना चाहती थी The Kerala Story की एक्ट्रेस

भारत ने ऑस्कर में रचा इतिहास, RRR के नाटू-नाटू ने जीता 8वां ऑस्कर

Tom Cruise Biography : 60 की उम्र में किया ऐसा स्टंट, जिसे करना ‘इम्पॉसिबल’ है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *