Fri. Apr 26th, 2024

राकेश झुनझुनवाला निधन : कैसे 5000 रुपये से बने 46 हजार करोड़ के मालिक भारत के वारेन बफेट

भारत में यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपमें से अधिकतर लोग राकेश झुनझुनवाला को जरूर जानते होंगे, काफी सारे लोग इन्वेस्ट करने के लिए उन्हें फॉलो भी करते हैं. उनके निवेश से अधिकतर उन्हें फायदा ही हुआ है. झुनझुनवाला ने 5000 रुपये से सफर शुरू करके 46 हजार करोड़ रुपये कमाए हैं.

राकेश झुंझुवाला को शेयर मार्केट में काम करने वाले लोग अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं. उनके जीवन के कई ऐसे पहलू हैं जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं (Rakesh Jhunjhunwala Life Story) और शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हैं.

कौन है राकेश झुनझुनवाला (Who is Rakesh Jhunjhunwala?) 

आपने अधिकतर लोगों के मुंह से सुना होगा कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना पैसे के लिए सबसे बढ़ा रिस्क है. इसमें सबसे ज्यादा चांस है कि आपका पैसा डूब जाएगा. लेकिन राकेश झुंझुवाला वो व्यक्ति हैं जिन्होंने इस बात को गलत साबित किया है.

राकेश झुनझुनवाला ने अपने जीवन में शेयर मार्केट से हजारों-करोड़ रुपये कमाए हैं वो भी सिर्फ 5000 रुपये लगाकर तो आप सोच सकते हैं कि शेयर मार्केट से भी पैसा कमाया जा सकता है बस आपमे सही शेयर को पहचानने का हुनर होना चाहिए.

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट के जाने-माने निवेशक थे. हाल ही में उनका निधन हो गया है. भारत की कई कंपनियों में उन्होंने भारी निवेश किया था. वहीं की कंपनियों के वे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल थे.

पिता ने दिया शेयर मार्केट का सबक (How Rakesh Jhunjhunwala come in share market?) 

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हुआ था. इनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे और हमेशा शेयर मार्केट के बारे में बात किया करते थे.

एक दिन राकेश ने पूछा की शेयर चढ़ता-उतरता कैसे है? तो उनके पिता ने कहा कि इसके लिए तुम अखबार पढ़ो और समझो. तब राकेश ने अखबार में शेयर मार्केट के बारे में पढ़ना शुरू किया.

राकेश ने आगे चलकर CA की पढ़ाई की और अंत में उनका मन शेयर मार्केट में पैसा लगाने को हुआ. उन्होंने अपने पिता से पैसे मांगे तो उनके पिता ने कहा कि मैं तुम्हें इसके लिए पैसे नहीं दे सकता और न ही तुम अपने किसी दोस्त से इसके लिए पैसे उधार मांगना. तुम खुद कमाकर इसमें पैसे लगाओ तो ही सही रहेगा.

5000 रुपये से की शुरुआत (First investment of Rakesh Jhunjhunwala) 

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ दिन काम किया और करीब 5000 रुपये इकट्ठे किए. साल 1985 में उन्होंने टाटा कंपनी के शेयर 43 रुपये के हिसाब से खरीदे. कुछ समय के बाद ही शेयर की कीमत बढ़कर 143 पर पहुँच गई, जिसके बाद उन्होंने वो शेयर बेच दिए और मुनाफा कमा लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और शेयर मार्केट को ही अपना करियर बना लिया.

3 सालों में बने करोड़पति (Rakesh Jhunjhuwala in Share Market) 

पहले मुनाफे ने उन्हे प्रभावित किया और आगे चलकर उन्होंने कुछ और कंपनियों के शेयर खरीदे जैसे सेसा स्टारलिस्ट और टाइटन. इन दोनों ने इतना मुनाफा दिया कि राकेश झुनझुनवाला अगले तीन साल में करोड़पति बन गए. साल 1989 तक उन्होंने करीब 2.5 करोड़ का मुनाफा कमाया.

राकेश झुनझुनवाला के निवेश (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) 

राकेश झुनझुनवाला बड़ी ही सोच-समझकर और रिसर्च करने के बाद किसी कंपनी में बड़ा निवेश करते हैं. तब जाकर उन्हें मुनाफा होता है. राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन में 9174 हजार करोड़ रुपये, स्टार हेल्थ में 5372 करोड़ रुपये, मेट्रो ब्रांड में 2194 हजार करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स में 1606 हजार करोड़ रुपये, 1274 हजार करोड़ रुपये क्रिसिल में निवेश किए थे.

राकेश झुनझुनवाला के सिद्धांत (Rakesh Jhunjhunwala Rules) 

राकेश झुनझुनवाला भारत के वारेन बफेट कहे जाते हैं क्योंकि वारेन बफेट दुनिया के वो व्यक्ति हैं जिन्होंने शेयर में निवेश करके सबसे ज्यादा पैसा कमाया है. वहीं राकेश झुनझुनवाला भी भारत में वो व्यक्ति हैं जिन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करके सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है.

राकेश झुनझुनवाला इन्वेस्टर्स को हमेशा सीख देते हैं कि

– शेयर प्राइस का हमेशा सम्मान करना चाहिए. हर दाम पर एक खरीदार होता है और एक बेचने वाला होता है. सिर्फ भविष्य तय करता है कि कौन सही है और कौन गलत है.
– शेयर मार्केट में पैसा कभी भी उधार लेकर नहीं लगाना चाहिए. मार्केट को लेकर आपका अनुमान गलत भी हो सकता है. ऐसे में उधारी के पैसे आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
– रिस्क से हमेशा सावधान रहें. उतना ही निवेश करें जितना आप शॉर्ट टर्म में खोने का रिस्क उठा सकते हैं. हमेशा अपने रिस्क को जाँचे और उसके बाद ही निवेश करें.
– निवेश करना आप अपनी गलतियों से सीख सकते हैं. हमेशा पहले की गई गलतियों को न दोहराएं.

राकेश झुनझुनवाला एक समय पर मंदड़िये हुआ करते थे. लेकिन बाद में मार्केट का फायदा उठाते हुए वे बिग बुल बने. आज मार्केट में उन्हें बुल के नाम से जाना जाता है. राकेश झुनझुनवाला ने बड़ी ही सूझबूझ से 5000 रुपये के निवेश से 46 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा बनाया है. उनका पैसा मार्केट में लगा हुआ है. हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन में बड़ा निवेश किया था.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *