Wed. May 8th, 2024

Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी की सुबह रामनगरी पहुंचेंगे पीएम मोदी, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा. इस महासमारोह के लिए चंद घंटे शेष बचे हुए है. श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उल्लास का माहौल बना हुआ है. इस रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उद्घाटन पीएम नरेद्र मोदी के द्वारा की जानी है. इसको लेकर पीएम मोदी 22 जनवरी की सुबह रामनगरी पहुंचेंगे और अयोध्या में करीब 4 घंटे बिताएंगे. (Ayodhya Ram Temple)

पीएम मोदी का कार्यक्रम का शेड्यूल

अधिकारियों की ओर से पीएम मोदी के दौरे की जानकरी दी गई है, जिसके अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10.25 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से 10.45 बजे हेलीपैड पर आएंगे. इसके बाद सुबह 10.55 बजे श्रीरामजन्मभूमि पर जाएंगे और 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है. (PM Modi Visit Ayodhya)

दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, यहां दोपहर 2 बजे तक रहेंगे. इसके बाद 2.10 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन करेंगे.

2500 क्विंटल फूलों से सजाया राम मंदिर

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है. इस समारोह के लिए फूलों की खेप दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मंगाए गए हैं. राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं, जिसमें रामपथ, एयरपोर्ट से एनएच-27 व धर्मपथ शामिल हैं. इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है. (Ramlala Pran Pratishtha News)

बता दें कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं. अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *