Thu. May 2nd, 2024

RPF Constable SI Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आधिकारिक साइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरपीएफ भर्ती 2024 भर्ती के संबंध में अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी है.

वैकेंसी

इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार आरपीएफ और आरपीएसएफ में कांस्टेबल के 2000 पद और सब-इंस्पेक्टर के 250 पदों को भरे जाएंगे. बता दें कि इन पदों में से 10 प्रतिशत भर्ती पूर्व सैनिकों के लिए और 15 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी.

शैक्षिक योग्यता

रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है, जबकि कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.

आयु सीमा

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 20 साल और अधिक उम्र 25 साल होनी चाहिए. वहीं, कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर भर्ती के लिए ओबीसी, एससी और एसटी जैसी कुछ श्रेणियों के लिए छूट दी जाएगी.

शारीरिक मानक

इन पदों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए. लेकिन इन पदों पर भर्ती के लिए ओबीसी, एससी और एसटी जैसी कुछ श्रेणियों के लिए छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

आरपीएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क अदा करना होगा.

चयन प्रक्रिया

इन पद पर उम्मीदारों की चयन प्रक्रिया में आम तौर पर चार चरण होते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं…

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी)
  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऐसे करें अप्लाई

  • इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर, “RPF Recruitment 2024 Apply” लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आप “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. जहां पर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • फिर आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को खोलें.
  • फिर उम्मीदवार भर्ती फॉर्म पर अपनी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपना आरपीएफ भर्ती 2024 आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *