Thu. May 2nd, 2024

RRB Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर निकली भर्ती

RRB Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है. दरअसल, रेल मंत्रालय जल्द ही सहायक पायलट के पद के लिए अधिसूचना जारी करेगा. यह नोटिफिकेशन के जरिए 5600 से अधिक पदों को भरने की उम्मीद जताई जा रही है. रेल मंत्रालय ने अब भारतीय रेलवे के 21 जोन में पदों को भरने की योजना बनाई है. इस भर्ती के लिए अधिसूचना जनवरी के अंत तक आने की संभावना है. रेल मंत्रालय की ओर से सहायक पायलट के पद के लिए जारी नोटिफिकेशन को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी भर्ती मानदंड, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि पाठ्यक्रम आदि जैसी अन्य सभी जानकारी मिलेगी.

उम्मीदवारों के लिए पात्रता

जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें मैकेनिक फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मेंटेनेंस मैकेनिक, मोटर वाहन मैकेनिक, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइन्डर, मैकेनिक, हीट इंजन, टर्नर, मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक ट्रेड शामिल है.

10वीं पास और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https:// Indianrailways.gov.in/railwayboard पर पा सकते हैं.

आवेदन शुल्क

इन पदों पर महिलाओं, आदिवासियों और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है जबकि अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजट करना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा.
  • फिर उम्मीदवार पर अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें.
  • उम्मीदवार नोटिफिकेशन का ध्यानपूर्वक पालन करें.
  • फिर सभी दस्तावेजों, जैसे व्यक्तिगत, शैक्षिक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *