Thu. Apr 25th, 2024

सिंह राशि के जातकों का स्वभाव, करियर और लव लाइफ

सिंह राशि के जातकों का स्वभाव बेहद ही अलग किस्म का होता है. हम ये कह सकते हैं कि जिस तरह के सिंह राशि के लोग होते हैं दुनिया के अधिकतर लोग वैसा ही बनने की कोशिश करते हैं. सिंह राशि के जातक पैदाइशी नेता होते हैं या हम ये कह सकते हैं कि ये नेतृत्व के धनी होते हैं. ये जिस चीज को चाहें उसे हासिल कर सकते हैं.

सिंह राशि के लोगां का स्वभाव (Singh rashi character)

सिंह राशि के लोगों को अपने जीवन से प्यार होता है और ये एक क्वालिटी टाइम बिताने की उम्मीद करते हैं. सिंह राशि के लोग जटिल से जटिल समस्याओं को सुलझाने में अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं और उसमें सफलता पाते हैं. इनकी राशि का स्वामी सूर्य होता है जिसके कारण इनमें थोड़ा अहंकार भी होता है. ये अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए अन्य लोगों की जरूरत को अनदेखा कर जाते है. इनके लिए किसी चीज को पाना कठिन नहीं है लेकिन जब ये उपलब्धियों के शौकीन हो जाते हैं तो ये अभिमानी, आलसी और रूखे हो सकते हैं.

सिंह राशि के जातक : प्रेम जीवन (Singh rashi love life)

सिंह राशि प्रेम के मामले में एक भावुक राशि है. वहीं शारीरिक संबंधों के मामले में साहसिक, मजेदार व ऊर्जावान है. ये प्रेम के लिए ऐसे साथी का चयन करते हैं जो इनकी तरह नेतृत्व करने वाला और स्वतंत्र विचारों का हो. सिंह राशि के लोग मजेदार, वफादार और अपने सहयोगियों के प्रति बहुत उदार होते हैं.

सिंह राशि के जातक : करियर (Singh rashi career)

सिंह राशि के जातकों की करियर के बारे में बात करें तो ये उत्साह और ऊर्जा से भरे होते हैं. उनके आसपास भले ही कुछ भी हो रहा हो लेकिन उनमें व्यस्त रहने की प्रवत्ति होती है. ये अभिनय और मनोरंजन के क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं. प्रबंधन, शिक्षा और राजनीति में भी कामयाब होते हैं. ये ऐसा कोई भी काम अच्छे से कर सकते हैं जिसमें नेतृत्व की जरूरत हो. पैसे की बात करें तो इनके पास पैसा आसानी से आ जाता है. इन्हें बस पैसा खर्च करने की जरूरत होती है

सिंह पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (Singh rashi purush kaise aakarshit kare)

सिंह पुरूष एक राजा की भांति व्यवहार खुद से पसंद करता है. अगर आप इन्हें आकर्षित करना चाहती हैं तो आपको ये साबित करना होगा आप उनके लिए शाही मेहमान नवाजी कर सकती हैं. सिंह राशि के पुरूषों को खुद के रूप-रंग की तारीफ सुनना भी बेहद पसंद होती है. इन्हें आकर्षित करने के लिए आपकी योजना बड़ी और नाटकीय होना चाहिए जिस तरह से फिल्मों और सीरियल्स में बताया जाता है.

सिंह महिला को कैसे आकर्षित करें? (Singh rashi mahila ko kaise aakarshit kare)

सिंह राशि की महिलाएं प्यार और प्रशंसा पाने की इच्छा रखती हैं. इन्हें सुर्खियों में बने रहना पसंद होता है. अगर आप इन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको इनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. उनकी तुलना दुनिया की बेहतरीन चीजों से करें तभी वे आपकी ओर आकर्षित हो सकती हैं. सिंह राशि की महिलाएं थोड़ी दबंग किस्म की होती है इसलिए अगर आप उन पर ज़्यादा हक जमाएंगे तो वे आपसे दूर जाने लगेंगी. उन्हें हमेशा इस बात का अहसास दिलाते रहें कि रिश्ते का नियंत्रण उनके पास है.

रंग – सुनहरा, नारंगी, सफेद, लाल
दिन – रविवार
स्वामी – सूर्य
विवाह के लिए उत्तम राशि – मेष, धनु
भाग्य अंक – 1, 4, 10, 13, 19, 22

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *