Tue. Oct 8th, 2024

आपने PAN Card के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी TAN Card के बारे में सुना है. जिस तरह इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट PAN number जारी करता है उसी तरह TAN number भी जारी करता है. TAN कुछ अंक होते हैं जो PAN number की तरह ही होते हैं पर इसके उपयोग PAN कार्ड से अलग होते हैं.

TAN Card क्या होता है? (TAN Card full form)

TAN का पूरा नाम Tax Deduction and Collection Account Number होता है. इसे इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया जाता है. जिस तरह आप PAN card का प्रयोग income tax भरने के लिए करते हैं उसी तरह कोई संस्था या कंपनी TAN card का प्रयोग Tax काटने के लिए करती है. जिस संस्था का TAN नंबर होता है वही टैक्स काट सकते हैं.

TAN Card की जरूरत कहा होती है? (TAN Card requirement)

TDS या TCS रिटर्न दाखिल करने में
TDS या TCS भुगतान के चालान में
TDS या TCS संबंधी सर्टिफिकेट में
Annual Information Return में (ऊंचे मूल्यों के सौदों का विवरण)
अन्य दस्तावेज जहां TDS या TCS नंबर मांगा गया हो

TAN card के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? (Who can apply for TAN Card?)

TAN कार्ड के लिए सामान्य व्यक्ति अप्लाई नहीं कर सकता इसके लिए व्यक्ति विशेष के पास सरकार की अनुमति होना जरूरी है. निम्न संस्था और व्यक्ति TAN Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– केंद्र, राज्य या प्रशासनिक अधिकार वाली संस्था
– वैधानिक या स्वायत्तता अधिकार वाली संस्था
– ऐसी संस्था जो कंपनी एक्ट के तहत स्थापित की गई हो
– किसी कंपनी की ब्रांच
– व्यक्तिगत या HUF बिजनेस एवं बिजनेस की शाखा
– रजिस्टर्ड फर्म, एसोसिएशन, या कृ्त्रिम विधिक व्यक्ति के रूप में में मान्य संस्था

TAN card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document required for TAN)

– TAN Card के लिए आपको बस Application Form 49 B भरने की आवश्यकता होती है. इसके साथ आपको किसी और डॉकयुमेंट की जरूरत नहीं होती है.
– अगर आपके नाम पर पहले से ही कोई TAN number जारी है तो आपको पहले उसे सरैंडर करना होगा और नए आवेदन पत्र में उसकी डीटेल देना होगी.

TAN Card के लिए online apply कैसे करें? (Online apply for TAN Card)

– TAN Card के लिए apply करने के लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके डाइरैक्ट भी जा सकते हैं. (https://tin.tin.nsdl.com/tan/index.html)
– यहाँ जाकर आपको Online Application for TAN (Form 49B) पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपको TAN Card form filling से जुड़ी Guideline बताई जाएगी. इसी पेज पर नीचे दो ऑप्शन हैं.
– Apply for new TAN इसमे आपको अपनी केटेगरी सिलैक्ट करना है. इस पर तब जाए जब आपके पास डिजिटल सिग्नेचर ना हो.
– अगर आपके पास डिजिटल सिग्नेचर हैं तो आप दूसरे वाले ऑप्शन Apply for new TAN (for DSC user) पर जाकर अपनी केटेगरी सिलैक्ट करें.
– इसके बाद आपके सामने एक TAN Card form आएगा जिसे आपको पूरा सही-सही भरना है.
– Form के आखिर में आपसे Payment करने के लिए कहा जाएगा. TAN Card fees 65 रुपये है. इसे आप चेक, डिमांड ड्राफ्ट या फिर नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.
– अब TAN Form को submit कर दें.

जब आपका form पूरी तरह submit हो जाएगा तो आपके सामने एक ऑनलाइन रसीद आएगी. जिसे आप अपने कम्प्युटर में सेव करें तथा उसका एक प्रिंट लेकर रख लें. इस रसीद में एक जगह आपके सिग्नेचर के लिए भी होती है वहाँ आपको प्रिंट लेकर सिग्नेचर करना है.

ये सब करने के बाद आपको ये रसीद और एक लिफाफे में बंद करके NSDL के ऑफिस भेजनी है. आपका आवेदन पत्र और दस्तावेज़ जिस लिफाफे में रखकर आप भेज रहे हैं उस पर आपको साफ-साफ और बड़े अक्षरो में लिखा है ‘APPLICATION FOR TAN’ और उस पर अपना रसीद नंबर भी लिखना है. इसके बाद उस लिफाफे को इस पते पर भेजना है.

NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th floor, Mantri Sterling,
Plot No. 341, Survey No. 997/8,
Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk,
Pune – 411016

आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर आपका आवेदन NSDL के पास पहुच जाना चाहिए. इसके अलावा आप पेमेंट किस माध्यम से कर रहे हैं उसकी जानकारी भी उस लिफाफे में होना चाहिए. मान लीजिये आपने DD के माध्यम से पेमेंट किया है तो उसकी स्लिप उस लिफाफे के अंदर होनी चाहिए तभी आगे प्रोसैस किया जाएगा.

TAN Card Status कैसे पता करें? (TAN application status)

TAN कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए आप इन नंबर पर कॉल करके या मेसेज करके पता कर सकते हैं.

कॉल सेंटर का फोन नंबर: 020 – 27218080
ईमेल करने का पता: tininfo@nsdl.co.in
एसएमएस का तरीका: NSDLTAN Acknowledgement No. लिखकर 57575 पर एसएमएस भेजें

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *