Thu. May 2nd, 2024

Marketing Skills: मार्केटिंग फील्ड में बनाना चाहते हैं करियर, तो आज ही इन स्किल्स को करें शॉर्प

Marketing Skills: किसी भी प्रोडक्ट की सफलता के पीछे मार्किट स्कील को बड़ा योगदान होता है. किसी प्रोडक्ट के लॉन्चिंग के समय काफी हद तक ये बात निर्भर करती है कि उसकी मार्केटिंग किस तरह से की गई है. यही कारण है कि कोई भी कंपनी अपनी मार्केटिंग पर खास ध्यान देती है. (Marketing Skills News)

ऐसे में मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से कस्टमर को आकर्षित करते हैं. (What basic skills in marketing) इसको लेकर आपके पास स्किल और अनुभव होना बेहद जरूरी है. क्योंकि स्किल के बिना आप अपना विकास नहीं कर पाएंगे और मार्केटिंग में अपना भविष्य नहीं बना पाएंगे. ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन स्किल को सीख कर आप मार्केटिंग फील्ड में आपना करियर बना सकते हैं….

क्रिएटिव स्किल्स

मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए क्रिएटिव स्किल्स का होना बेहद जरूरी है. दरअसल, मार्केटिंग में आपको हमेशा नए आइडियाज पर काम करना होता है. ऐसे में कुछ आइडियाज ऐसे जनरेट करने होते हैं, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता आपकी तरफ आकर्षित हो सके. (basic skills in marketing) इसके लिए आपका आइडा क्रिएटिव होना चाहिए. साथ में ये भी देखाना होगा कि आप अपने प्रोडक्ट को कैसे कस्टमर के सामने पेश कर रहे हैं. इसके लिए आपके पास क्रिएटिविटी का होना बेहद जरूरी है. इसलिए मार्केटिंग में करियन बनाने के लिए आपके पास क्रिएटिव स्किल का होना बेहद जरूरी है.

रिसर्चिंग स्किल्स

मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको अपने अंदर रिसर्चिंग स्किल को लाना होगा. दरअसल, अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाने के लिए लोग कई तरह की कैंपेनिंग करते है, जिससे लोगों की रूचि इन प्रोडक्टस की ओर बढ़ती है. इसके चलते वह अपने प्रोडक्ट को एक ब्रांड में बदल सकते हैं. (skills develop in marketing) इसके लिए आपको कस्टमर की सोच, रूचि को लेकर गहराई से जानना होगा. ऐसे में मार्केटिंग की फील्ड में आपके लिए रिसर्चिंग स्किल काफी फायदेमंद साबित होगी.

कम्युनिकेशन स्किल्स

मार्केटिंग फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए सबसे अहम कड़ी है. दरअसल मार्केटिंग में कम्युनिकेशन के जरिए आप कस्टमर तक अपना मैसेज या फिर प्रोडक्ट को पहुंचा सकते हैं. (marketing field skills) इसके बिना मार्केटिंग में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए, आपको खुद को बेहतर बनाने के लिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर फोकस करना चाहिए.

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स

मार्केटिंग में अपना करियर बनाने वालों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स आना बहुत जरूरी है. दरअसल, मार्केटिंग में कई तरह के टास्क करने के लिए एक टीम को हैंडल करना होता है. (career in marketing field) हालांकि ये तभी संभंव हो सकता है, जब आपके प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स की जानकारी है. इससे आप अपने प्रोजेक्ट को आर्गेनाइज करने से लेकर प्लॉनिंग व कैंपेनिंग आदि को इफेक्टिव तरीके से कर पाएंगे.

डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स

आज के समय डिजिटल मार्केटिंग पर लोगों का ज्यादा फोकस हो गया है. ऐसे में मार्केटिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स पर जरूर काम करना चाहिए. (What basic skills in marketing) दरअसल, डिजिटल युग में कस्टमर तक पहुंचने के लिए और उन्हें टारगेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता है. यही कारण है कि ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म सोशल मीडिया, एसईओ, एसईएम और अन्य डिजिटल मार्केटिंग को समझना होगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *