Fri. May 3rd, 2024

UPSC Recruitment 2023: 25 रुपये में इस पोस्ट पर कर सकते हैं आप अप्लाई, महिलाओं को होगी छूट, पढ़ें पूरी जानकारी

UPSC Recruitment 2023: भारत के संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसको लेकर यूपीएससी ने अधिसूचना जारी की है. इन पदों पर उम्मीदवार 12 जनवरी 2024 से पहले अप्लाई करें. यूपीएससी की ओर से कुल 87 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें वैज्ञानिक, इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ सहित अन्य तकनीकी विशेषज्ञ के पद शामिल है. इसको लेकर उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानें यूपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने की प्रक्रिया और आयुसीमा…

पदों की संख्या

  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (एनेस्थीसियोलॉजी) – 46 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (जैव रसायन) – 1 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (फोरेंसिक मेडिसिन) – 7 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (माइक्रोबायोलॉजी) – 9 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (पैथोलॉजी) – 7 पद
  • विशेषज्ञ ग्रेड 3 (प्लास्टिक सर्जरी एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी) – 8 पद

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से 50 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मान्यताओं के अनुसार छूट दी जाएगी.

योग्यता

यूपीएससी की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों मेडिकल में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल होनी चाहिए. इसको लेकर अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क (UPSC Post Fee)

यूपीएससी के इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वही, इन पदों के लिए महिला, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधित और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट होगी. इन पदों पर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई की किसी भी शाखा में कैश जमा कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे.

कैसे करें आवेदन (UPSC Recruitment Post Apply)

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • Online Application Form खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन बनाना होगा.
  • Online Application Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • फिर बाद में फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें.
  • आवेदन सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *