Mon. Apr 29th, 2024

Best Utility Apps: अपने स्मार्टफोन में रखेें ये 5 ऐप्स, सब होगा आसान

Best Utility Apps: आज की दुनिया में स्मार्टफोन हर इंसान की जरुरत बन गया है और ऐप्स के बिना स्मार्टफोन अधूरा है। ऐप्स के जरिए आपके कई दैनिक काम पूरे होते हैं.

आपको बता दें मौजूदा दौर काफी हद तक डिजिटल हो गया है. ऐप्स के जरिए आजकल अधिकतर काम घर बैठे ही आपके स्मार्टफोन के जरिए हो जाते हैं. (Utility Apps In Smartphone) इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दैनिक यूज के लिए काफी जरूरी हो जाती हैं.

Paytm
लोग डिजिटल के जमाने में लोग कैशलेस होने लगे हैं जाहिर है ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट्स का चलन चल पड़ा है. राशन या सब्जी लेनी हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो लोग ज्यादातर जिस पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो Paytm हैं. इस पेमेंट ऐप को हर दुकान, शोरूम में आसानी से मिल जाता है.

इस ऐप के जरिए आर शॉपिंग के साथ मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. बिजली का बिल अदा कर सकते हैं या फिर गैस सिलेंडर बुक करने के अलावा कई काम कर सकते हैं. ऐसे माना जा सकता है कि ये पेमेंट ऐप आम लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जिसके चलते इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में रखाना चाहिए.

Find360
Find360 ऐप के बारे में अधिकतर लोगों को मालूम नहीं होगा और ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में ये ऐप नहीं होगा. (best utility apps) वैसे ये ऐप फ्री लोकेशन ट्रैकर ऐप है. इस ऐप के जरिए आप किसी की लोकेशन के ट्रैक कर सकते हैं. यह बेस्ट फैमिली लोकेटर ऐप हैं.

इस ऐप के जरिए आप अपने घरवालों की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे आपको अपने घरवालों के बारे में जानकारी रहेगी. बता दें Find 360 ऐप एक रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग ऐप है। इसे अपने स्मार्टफोन में रखना चाहिए.

Uber
अगर आपके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है और आपको कहीं जाना हो। ऐसे में हमें कैब पर निर्भर रहना होता है। ऐसे में आज के समय में कैब बुक करने के लिए कई ऐप आ गए हैं. उनमें से एक Uber भी है.

इस ऐप को लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। (Smartphone Best Utility Apps) कई लोगों का कहना है कि Uber बाकि कंपनियों के मुकाबले में कम चार्ज लेता है. ऐसे में यह ऐप आपके फोन में होना जरूरी है.

Zepto
आजकल के समय में सभी घर बैठे राशन और खाने की चीजें ऑर्डर कर रहे हैं। ऐसे में ये ऐप आपके लिए बेहद आवश्यक है. इस ऐप के जरिए आप घर बैठे राशन का आसानी से ऑर्डर कर सकते है. Zepto ऐप सामान की डिलीवरी भी तुरंत देता है.ऐसे में जो लोग घर बैठे सामान ऑर्डर करते हैं, उनके लिए Zepto एक फायदेमंद ऐप है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *