Sun. Apr 28th, 2024
Image Source : pixabay.com

बिजनेस बढ़ाने के लिए क्या करें (Free Online Advertisement)  ये सवाल हर नए बिजनेस करने वाले के मन में होता है. वैसे विज्ञापन एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को रफ्तार दे सकते हैं. लेकिन न्यूजपेपर, रेडियो, टीवी आदि में विज्ञापन करने का काफी ज़्यादा खर्च आता है. अगर आप ये नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक रास्ता है कि आप Free Online Advertisement करें. सुनने में काफी अच्छा लगता है न लेकिन ये सच है आप Free में भी अपने Product और Business का promotion कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध है.

क्लिक डाॅट इन (Click.in) (online advertising companies list)

Free online advertisement करने के लिए ये website काफी अच्छी है. ये शुरूआत में आपको 60 दिन तक free advertisement करने का मौका देती है. इस वेबसाइट में 12 कैटेगरी है जिनमें आप रीयल इस्टेट, जाॅब, ऑटोमोबाइल, मोबाइल एंड टेबलेट, इलेक्टाॅनिक्स, होेम स्टोर, एजुकेशन, टेवल, सर्विस, इंटरटेनमेंट, मेट्रिमोनियल, बिजनेस के ऐड दे सकते हैं. इतनी सारी कैटेगरी में आपका काम आसानी से बन सकता है. ये वेबसाइट 6 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, मलयालम और तेलगू भाषा में अपने ऐड दे सकते हैं. इस वेबसाइट पर ऐड देने के लिए आपको बस एक अकाउंट बनाना होगा जो बिल्कुल फ्री है. ये वेबसाइट 200 से अधिक शहरों मे अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है आप इसे अपने मोबाइल में भी यूज कर सकते हैं.

ओएलएक्स डाउनलोड करें (OLX)  (what is olx advertising agency)

ओएलएक्स (OLX) का नाम तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि इस पर प्रमोशन भी किया जा सकता है. दरसअल इस वेबसाइट पर आप अपने प्रोडक्ट को अपलोड करके उसे ऑनलाइन ही सेल कर सकते हैं जिससे आपका प्रमोशन ही होता है. ये वेबसाइट काफी पाॅपुलर है.

इस साइट में आप अपने प्रोडक्ट के एड को अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं. उसमें कैसी पिक्चर लगाना है ये तय कर सकते हैं. ओलएक्स एक ऐसा प्लेटफाॅर्म है जो 96 देशों में 40 भाषाओं में उपलब्ध है.

क्विकर बाजार से उठाएं फायदा (Quicker)  (how to post free ads on quikr)

क्विकर भी काॅफी फेमस वेबसाइट है. यहां पर आप अलग-अलग शहरों के हिसाब से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको कई कम्यूनिटी दी गई है जिन्हें ज्वाइन करने के बाद आपको उस जगह या प्रोडक्ट के बारे में इन्फर्मेशन मिलती है. इस वेबसाइट में आप जाॅब, इवेंट संबंधित विज्ञापन भी लगा सकते हैं. क्विकर इस समय 40 से अधिक शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है.

सुलेखा डॉट कॉम पर करें विज्ञापन (Sulekha) (what is sulekha free advertisement)

सुलेखा काफी पुरानी लेकिन विश्वस्नीय वेबसाइट है. ये एक फ्री क्लासिफाइड सर्विस प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट है जिसमे आप लाइफस्टाइल, मूवी, प्राॅपटी, कार, होम, एजुकेशन और टेवल की जानकारी ले सकते हैं. इस साइट पर आप अपने या शाॅप सर्विस के बारे में डिस्पले करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *