Sat. Apr 20th, 2024

Indore Tourist Guide : देश के दिल ‘मिनी बॉम्बे’ में बसे हैं ये फेमस मार्केट और टूरिस्ट प्लेस

indore famous place and history

भारत के हृदय में बसा है मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश का दिल है ‘इंदौर’. मिनी बॉम्बे कहा जाने वाला शहर ‘इंदौर’ मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है. ये शहर पढ़ाई से लेकर इंडस्ट्री तक हर चीज के लिए फेमस है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये भारत का सबसे साफ शहर है. (Indian Cleanest City) यहाँ नामचीन कंपनियाँ हैं और विध्यार्थियों का जमावड़ा है जो कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इंदौर कई चीजों के लिए फेमस है (Indore is Famous For) और दुनियाभर में जाना जाता है. ऐसी ही कुछ खास बाते इंदौर के बारे में आप यहाँ जानने वाले हैं.

इंदौर का इतिहास (History of Indore in Hindi) 

हर शहर के बनने के पीछे उसका इतिहास होता है. इंदौर का भी अपना इतिहास रहा है. साक्ष्यों के मुताबिक राजा इंद्र सिंह जब उज्जैन के विजय अभियान पर थे तब कान्ह नदी (खान नदी) के किनारे उन्होने अपना एक शिविर लगाया और आराम किया. तब वे यहाँ की हरियाली देखकर काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने कान्ह और सरस्वती के संगम पर एक शिवलिंग रख 1731 ईस्वी में इंदरेश्वर मंदिर का निर्माण कराया. तब इसका नाम इन्द्रपुर पड़ा.

16वी सदी में दक्कन और दिल्ली के बीच इंदौर एक व्यापारिक केंद्र के रूप में अस्तित्व में था. स्थानीय जमींदारों ने इसे बसाया था. 18वी सदी के मध्य में मल्हारराव होल्कर और पेशवा बाजीराव प्रथम की ओर से लड़ी गई लड़ाइयों में मालवा पर इनका पूर्ण नियंत्रण हुआ. जिसके पश्चात 1733 ईस्वी में बाजीराव पेशवा ने मल्हार राव को इंदौर पुरस्कार में दिया. यहाँ की प्रमुख मराठा शासिका अहिल्याबाई रही. जिनके कारण इंदौर को अहिल्या नगरी भी कहा जाता है. मराठा शासन के दौरान ही यहाँ पर ब्रिटिश शासन भी रहा.

इंदौर की सामान्य जानकारी (General Knowledge about Indore) 

इंदौर के बारे में कुछ सामान्य जानकारी हर कोई जानना चाहता है.

इंदौर एयरपोर्ट का नाम (Name of Indore Airport) 

इंदौर में देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट (Ahilya Bai Holkar Airport Indore) है. जिसकी Connectivity भारत के कई बड़े शहरों से है और यहाँ से दूसरे देशों के लिए भी फ्लाइट मिलती है.

इंदौर पिनकोड (Indore Pin Code List) 

इंदौर शहर काफी बड़ा है और यहाँ काफी सारे पोस्ट ऑफिस है इसलिए यहाँ पर काफी सारे पिनकोड है लेकिन एक जो प्रमुख पिनकोड है वो 452001 है. लेकिन एरिया के हिसाब से काफी सारे पिनकोड हैं जिनकी लिस्ट (Indore Pin Code List) आप नीचे देख सकते हैं.

Indore Cat S.O – 452013
Indore CGO Complex -452001
Indore City-2 – 452002
Indore Cloth Market-452002
Indore Collectorate-452007
Indore Courts-452007
Indore DDU Naga-452010
Indore G.P.O.-452001
Indore Industrial Area-452003
Indore Kanadia Road-452016
Indore Khajrana-452016
Indore Kumar Khadi-452015
Indore Malwa Mill-452003
Indore Manorama Ganj-452001
Indore Nagar H.O-452007
Indore Pardesipura-452003
Indore R.S.S.Nagar-452011
Indore Raj Mohalla-452002
Indore Ram Bagh-452007
Indore Siyaganj-452007
Indore Takshashila-452001
Indore Tilak Nagar-452018
Indore Tukoganj-452001
Indore High Court-452001
Industrial Estate-452015

इंदौर रेल्वे स्टेशन (Indore Railway Station List) 

इंदौर शहर में Indore Junction एक प्रमुख रेल्वे स्टेशन है जो दो स्टेशन में विभाजित हैं. भारत के अलग-अलग शहरों के लिए इन दोनों Railway Station से ट्रेन मिलती है. इसके अलावा कुछ छोटे रेल्वे स्टेशन भी हैं.

लक्ष्मीबाई नगर रेल्वे स्टेशन | Laxmi Bai Nagar Railway Station
मांगलिया रेल्वे स्टेशन | Mangaliya Railway Station
सैफी नगर रेल्वे स्टेशन | Saifee Nagar Railway Station
लोकमान्य नगर रेल्वे स्टेशन | Lokmanya Nagar Railway Satation
राजेन्द्र नगर रेल्वे स्टेशन | Rajendra Nagar Railway Station
राऊ रेल्वे स्टेशन | Rau Railway Station

इंदौर बस स्टैंड (Indore Bus Stand List) 

भारत के कई बड़े शहरों के लिए यहाँ से सीधे बस मिलती है. इंदौर में काफी सारे बस स्टैंड है जहां से अलग-अलग रूट के लिए बस मिलती है. इंदौर के प्रमुख बस स्टैंड के नाम नीचे दिये गए हैं.

सरवटे बस स्टैंड | Sarvate Bus Stand
गंगवाल बस स्टैंड | Gangwal Bus Stand
नौलखा बस स्टैंड | Navalkha Bus Stand
तीन इमली बस स्टैंड | Teen Imli Bus Stand
AICTSL बस स्टैंड | AICTSL Bus Stand

इन सभी बस स्टैंड से आप अलग-अलग रूट के लिए बस ले सकते हैं.

इंदौर के प्रमुख होटल (Famous Hotels in Indore) 

इंदौर में काफी सारे होटल्स हैं. यहाँ पर फाइव स्टार होटल से लेकर नॉर्मल होटल तक कई सारे होटल आपको मिल जाएंगे. कुछ प्रमुख होटल की बात करें तो
Marriott Hotel
Sayaji Hotel
Radisson Blu Hotel
The Park Indore
Sheraton Grand palace Indore
Essentia Luxury Hotel

इंदौर के फेमस मार्केट (Famous Market in Indore) 

इंदौर में यदि ख़रीदारी करने का मन है और किसी अच्छे मार्केट में जाना चाहते हैं तो इंदौर में हर चीज के लिए अलग-अलग मार्केट आपको देखने को मिलते हैं. इनमें से काफी सारे मार्केट आपको इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में ही मिल जाते हैं.

1) सराफा बाजार, इंदौर ( Sarafa Bazar, Indore) 

यहाँ पर सोने चाँदी से बने आभूषण खरीद सकते हैं. साथ ही बेहतरीन स्ट्रीट फूड का आनंद भी उठा सकते हैं.

2) एमटी क्लॉथ मार्केट (MT Cloth Market, Indore) 

थोक भाव में कपड़े खरीदना चाहते हैं तो इंदौर का ये मार्केट काफी बढ़िया है.

3) सीतलामाता बाजार (Seetlamata Market, Indore) 

ये बाजार शादी की ख़रीदारी के लिए जाना जाता है. यहाँ से आप शादी के लिए हर तरह के कपड़े खरीद सकते हैं. काफी कम दामों में आपको यहाँ पर अच्छे कपड़े मिलते है बस आपको भाव सही से करना आना चाहिए.

4) मारोठिया बाजार (Marothiya Bazar, Indore) 

मारोठिया बाजार सूखे मेवे (Dry Fruits) की ख़रीदारी के लिए जाना जाता है. इसके अलावा यहाँ शादियों में लगने वाला हर तरह का सामान भी मिल जाता है.

5) जेल रोड मार्केट (नोवेल्टी मार्केट) (Novelty Market, Indore) 

ये मार्केट फेमस है इलेक्ट्रोनिक गैजेट के लिए. मोबाइल, टैबलेट, चार्जर, ईयरफोन कुछ भी लेना हो आप यहाँ से खरीद सकते हैं.

6) चोर बाजार (Chor Bazar, Imambada, Indore) 

ये नाम से चोर बाजार है लेकिन इसका काम बिलकुल अलग है. यहाँ पर महिलाओं के प्रॉडक्ट जैसे मेकअप, नकली ज्वेलरी, कपड़े, फूटवियर आदि मिलते हैं. इस मार्केट में काफी सस्ते दामों में आप ये सब चीजे खरीद सकते हैं.

7) खजूरी बाजार (Khajoori Market, Indore) 

ये पूरा मार्केट किताबों के लिए है. यहाँ से आप अपनी पढ़ाई के लिए किताबे खरीद सकते हैं. किताबें आपको एमआरपी से भारी डिस्काउंट पर दी जाती है.

8) सिल्वर मॉल (Silver Mall Indore) 

कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़ी ख़रीदारी के लिए ये पूरा मॉल इंदौर में फेमस है.

9) छप्पन दुकान (Chappan Dukan, Indore) 

इंदौर में यदि स्ट्रीट फूड का आनंद लेना है तो आप छप्पन दुकान जरूर जाइए.

10) राजवाड़ा (Rajvada, Indore) 

राजवाड़ा वैसे तो एक महल है लेकिन इसके आसपास काफी सारे मार्केट हैं जो अलग-अलग चीजों के लिए फेमस है. ऊपर बताए गए अधिकतर मार्केट राजवाड़ा के ही इर्दगिर्द है.

इंदौर में घूमने की जगह (Famous Tourist place in Indore) 

इंदौर एमपी का काफी आधुनिक शहर है. लेकिन इतिहास से भी इसका जुड़ाव रहा है. यहाँ पर काफी सारी घूमने की जगह है.

1) राजवाड़ा | Rajvada Palace
2) काँच मंदिर | Kanch Mandir Indore
3) इंदौर चिड़ियाघर | Indore Zoo
4) बिजासन माता मंदिर (एयरपोर्ट) | Bijasan Mata Temple
5) लोटस वैली, गुलावट | Lotus Valley Gulavat
6) पितृ पर्वत | Pitra Parvat
7) गोम्मट गिरि | Gommat Giri
8) लाल बाग पैलेस | Lal Baag Palace
9) हवा बंगला और फूटी कोठी | Hava Bangla and Footi Kothi
10) खजराना गणेश मंदिर | Khajrana Ganesh Mandir

ये सभी जगह इंदौर में घूमने के लिए काफी फेमस है. अधिकतर लोग इंदौर में यहीं घूमने जाते हैं. इंदौर अपने पोहे-जलेबी के लिए काफी फेमस है. यहाँ आप किसी भी दुकान पर इन्हें खाइये आपको बेहतरीन स्वाद मिलेगा. यहाँ की भाषा सबसे थोड़ी अलग है इसलिए आपको सुनने में काफी अच्छा लगेगा. इंदौर काफी बड़ा है इसलिए यहाँ पर आपका घूमने में काफी पैसा खर्च हो सकता है.

इंदौर आने के लिए काफी सारे साधन है. आप चाहे तो फ्लाइट से आ सकते हैं, ट्रेन से आ सकते हैं, बस से आ सकते हैं या फिर खुद के वाहन से आ सकते हैं. इंदौर आने के लिए सभी तरह के रास्ते खुले हैं. इंदौर की हर बड़े शहर के साथ कनैक्टिविटी है जो यहाँ आना आसान बनाती है. अधिकतर लोग यहाँ पढ़ाई और रोजगार की तलाश में आते हैं. आप भी इंदौर में आकर इंदौर की फेमस जगह घूम सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Agra tourism : आगरा में घूमने की जगह, आगरा के फेमस मार्केट

इलाहाबाद/प्रयागराज में घूमने की जगह और फेमस मार्केट

Varanasi : वाराणसी/बनारस में घूमने की जगह और प्रमुख बाजार

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *