Fri. May 3rd, 2024

UP HJS Recruitment 2023: यूपी में जिला जज के लिए पदों पर निकली भर्ती, जानें कब से करें APPLY

UP HJS Recruitment 2023: यूपी में जिला जज के लिए पदों पर भर्ती निकली है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा 2023 के 83 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 15 जनवरी 2024 से उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, इन पदों पर अप्लाई फॉर्म जमा करने और शुल्क अदा करने की अंतिम तारीख 29 फरवरी 2024 तक है. इस पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर मांगे आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जिला जज के 83 पदों पर भर्ती निकाली है. इनमें कई कैटेगरी में आवेदन मांगे हैं, जिसमें

  • अनारक्षित- 35 पद
  • ओबीसी- 22 पद
  • ईडब्ल्यूएस- 08 पद
  • एससी- 17 पद
  • एसटी- 01 पद

शैक्षणिक योग्यता

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कानून की डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त वकालत प्रैक्टिस की होनी चाहिए.

आयु सीमा

जिला जज के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. इसके साथ ही इलाहाबाद उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2023-2024 नियमों के अनुसार
उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

जिला जज पदों पर भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये है, जबकि एससी/एसटी में यूपी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये और पीएच दिव्यांग जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये, पीएच दिव्यांग एससी/एसटी केवल यूपी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *