Thu. Oct 10th, 2024

हेट स्टोरी-4 का लीड चेहरा होगी ये मॉडल, 18 की उम्र में बनीं ’मिस यूनिवर्स इंडिया’

urvashi rautela in film hate story 4
हेट स्टोरी-4 का लीड चेहरा होगी ये मॉडल, 18 की उम्र में बनीं ’मिस यूनिवर्स इंडिया’
उर्वशी रौतेला महज 17 वर्ष की उम्र में 2011 में चीन में आयोजित प्रतियोगिता में मिस ’टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर’ चुनी गई. (फोटो : social media).
उर्वशी रौतेला महज 17 वर्ष की उम्र में 2011 में चीन में आयोजित प्रतियोगिता में मिस ’टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर’ चुनी गई. (फोटो : social media).

25 जनवरी 1994 को नैनीताल में जन्मी उर्वशी रौतेला महज 17 वर्ष की उम्र में 2011 में चीन में आयोजित प्रतियोगिता में मिस ’टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर’ चुनी गई. उसी साल उन्होंने ’मिस एशियन सुपर मॉडल’ का खिताब जीता. 2012 में उन्हें ’मिस यूनिवर्स इंडिया’ चुना गया.

अनिल शर्मा की ’सिंह साहब द ग्रेट’ (2013) के साथ उनकी एक्टिंग की पारी शुरू हो गई. उसके बाद उनकी ’भाग जानी’ कुछ खास नहीं चली, लेकिन ’सनम रे’ (2016) और ’ग्रेट ग्रांड मस्ती’ (2016) में उन्होंने अपने ग्लैमर और खूबसूरत अदाओं से ऐसा जलवा बिखेरा कि दर्शक बस देखते रह गये.

ऐसे मिलते गए ऑफर
राकेश रोशन द्वारा निर्मित और संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन, यामी गौतम स्टॉरर ’काबिल’ (2017) में सिर्फ एक आयटम नंबर करके ही उन्होंने धूम मचा दी. उनकी खूबसूरती और ग्लैमर का खुमार जबर्दस्त रहा, लेकिन उर्वशी जितनी ज्यादा खूबसूरत हैं, उस लिहाज से उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका है.

उर्वशी रौतेला ने फिल्मों में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था. बस शौकिया तौर पर मॉडलिंग कर रही थीं. (फोटो : Facebook).
उर्वशी रौतेला ने फिल्मों में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था. बस शौकिया तौर पर मॉडलिंग कर रही थीं. (फोटो : Facebook).

शौकिया कर रही थी मॉडलिंग
उर्वशी रौतेला ने फिल्मों में आने के बारे में कभी नहीं सोचा था. बस शौकिया तौर पर मॉडलिंग कर रही थीं. ऐसे में उन्हें हबीब फैजल की ’इश्कजादे’ का ऑफर मिला लेकिन अपनी पढ़ाई को बीच में रोकना नहीं चाहती थी, इसलिए इन्कार कर दिया.

पुलकित सम्राट और सनी देओल के साथ काम कर चुकी उर्वशी  अब सलमान के साथ काम करना चाहती है. उर्वशी रौतेला को सनी देओल अपने बेटे करण देओल के विरूद्ध ’पल पल दिल के पास’ के लिए कास्ट करना चाहते थे, लेकिन पता नहीं क्या सोचकर उर्वशी ने इन्कार कर दिया.

उर्वशी रौतेला की टी सिरीज द्वारा निर्मित  ’हेट स्टोरी 4’ आगामी 02 मार्च को रिलीज होने जा रही है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).
उर्वशी रौतेला की टी सीरीज द्वारा निर्मित ’हेट स्टोरी 4’ आगामी 02 मार्च को रिलीज होने जा रही है. (फोटो : फिल्म पोस्टर).

मार्च में रिलीज होगी फिल्म
उर्वशी रौतेला की टी सीरीज द्वारा निर्मित  ’हेट स्टोरी 4’ आगामी 02 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इसमें उनका मुख्य लीड रोल है. उर्वशी रौतेला को जब ’हेट स्टोरी 4’ का अनुबंध मिला, उन्होंने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन्स के चलते विशाल पांडया को इन्कार कर दिया, लेकिन फिर पता नहीं क्या सोचकर फिल्म साइन कर ली.

फिल्म से हैं उम्मीदें
उर्वशी को ’हेट स्टोरी 4’ से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. उर्वशी का इस बारे में कहना है कि ’हेट स्टोरी’ सिरीज की पहली तीन फिल्में जबर्दस्त हिट रही हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह भी ऑडियंस को काफी पसंद आयेगी.’ उल्लेखनीय है कि पंजाबी फिल्मों में सुपर स्टार का दर्जा हासिल कर चुकी इहाना ढिल्लो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *