Fri. May 3rd, 2024

Swift Code Kya hai | स्विफ्ट कोड कैसे खोजें, जानिए किस काम आता है Swift Code?

bank swift code kya hai

एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजना काफी आसान हो गया है. आप बस सामने वाले का मोबाइल नंबर जानकार उसके अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं. लेकिन यदि आपको विदेश में पैसा भेजना हो तो उसका अलग प्रोसेस होता है. विदेश में पैसा भेजने के लिए आपको बैंक का Swift Code की जरूरत पड़ती है. Swift Code क्या होता है? इस बारे में आप इस लेख में जान पाएंगे.

Swift Code क्या होता है? (What is Swift Code in Hindi?)

स्विफ्ट कोड एक तरह का इन्टरनेशनल कोड (International Bank Code) होता है. इसका उपयोग इन्टरनेशनल बैंकिंग ट्रैंज़ैक्शन के लिए किया जाता है. जब भी आप अपना पैसा विदेश के किसी अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं या फिर विदेश से कोई आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहता है तो उसके लिए Swift Code की जरूरत पड़ती है.
इसका उपयोग पूरी दुनिया में वित्तीय संस्थानों की पहचान के लिए होता है. हर बैंक का अपना अलग Swift code होता है. जैसे SBI Swift Code, HDFC Swift Code अलग-अलग होते हैं.

Swift Code का क्या मतलब है? (Swift Code Meaning)

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक एक दूसरे से Communicate करने के लिए Swift Code का उपयोग करती है. हम सभी जानते हैं कि भारत में कितनी सारी बैंक और उनकी कितनी सारी ब्रांच है. इसी तरह दुनिया भर में कई सारी बैंक और कई सारी ब्रांच है.

जब विदेश से कोई बैंक दूसरे देश में किसी बैंक की ब्रांच में पैसा ट्रांसफर करती है तो उस बैंक की सही पहचान के लिए Swift Code का उपयोग किया जाता है. जिससे ये पुष्टि की जा सके कि जिस बैंक में पैसा जा रहा है वो सही बैंक या नहीं है.

Swift Code का पूरा नाम क्या है? (Full Form of Swift Code)

Swift Code का पूरा नाम Society for Worldwide Interbank Finacial Telecommunication होता है. ये 8 से 11 अंकों का कोड होता है. इस कोड में एक बैंक की पूरी जानकारी होती है. जैसे बैंक का नाम, बैंक की ब्रांच, बैंक किस देश में है, बैंक किस लोकेशन में है. इन सभी चीजों के माध्यम से एक Swift Code बनता है और इन्टरनेशनल लेवल पर उसकी पहचान की जाती है.

IFSC Code और Swift Code में क्या अंतर है? (Swift Code and IFSC Code)

जब आप भारत के अंदर बैंक में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको IFSC Code की जरूरत पड़ती है. इसके माध्यम से बैंक और उसकी ब्रांच की पहचान हो जाती है. भारत के अंदर IFSC Code से ही काम चल जाता है और यहाँ पर ये मान्य भी है.

वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक की सही पहचान होना जरूरी है. क्योंकि दुनियाभर में कई सारी बैंक हैं और उनकी कई सारी ब्रांच है. इसलिए हर बैंक को एक अलग कोड दिया जाता है जिसे Swift Code कहा जाता है. इसके जरिये ही बैंक की पहचान की जाती है.

Swift Code कैसे निकालें? (How to find Swift Code?)

आप किसी और देश से बैंकिंग लेनदेन करना चाहते हैं और आपको Swift Code खोजना है तो आप ऑनलाइन खोज सकते है. इसके लिए इन्टरनेट पर काफी सारी वेबसाइट है. आप सिर्फ इन्टरनेट पर Swift Code Find लिखकर सर्च करें. आपके सामने ढेरों वेबसाइट आ जाएगी.

– किसी भी वेबसाइट को ओपन करें.
– अपनी बैंक का नाम डालें.
– बैंक किस राज्य में है सिलेक्ट करें.
– बैंक किस शहर में है सिलेक्ट करें.
– बैंक की ब्रांच का नाम क्या है, उसे सिलेक्ट करें.

इसके बाद आपके सामने आपकी बैंक का Swift Code आ जाएगा. इस तरह आप बड़ी आसानी के साथ अपनी बैंक का Swift Code खोज सकते हैं.
Swift Code मुख्य तौर पर दूसरे देश से अपने अकाउंट में पैसे मँगवाने या फिर दूसरे देश के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के काम आता है. अगर आप अपने ही देश में पैसे भेजना चाहते हैं तो आप IFSC code के जरिये ही पैसे भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Fino Bank Merchant बनकर, दुकान को बनाएं बैंक

मृत्यु के बाद बैंक कैसे वसूलता है लोन, जानिए क्या है प्रोसेस?

Bank Charges: पैसा निकालने से लेकर एटीएम बनाने तक बैंक करती है कई चार्ज की वसूली

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *