Wed. Apr 24th, 2024

CMS क्या है, CMS का उपयोग Website में कैसे होता है?

cms kya hota h

इन्टरनेट पर ढेरों वेबसाइट है और वेबसाइट के काम करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है. सभी में एक डोमैन होता है, होस्टिंग होती है और इंटरनल सेटिंग होती है जिसकी मदद से ये वेबसाइट काम करती है. Website में एक प्रमुख चीज CMS होती है जो पूरी वेबसाइट की बुनियाद होती है. मतलब अगर सीएमएस नहीं तो वेबसाइट भी नहीं.

वेबसाइट के बारे में लोग काफी कुछ जानते है लेकिन CMS क्या है? (CMS Kya hai?) इसके बारे में लोग काफी कम जानते हैं. यदि आप खुद की वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो आपको CMS की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

सीएमएस क्या है? (What is CMS in Hindi?) 

जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो उसकी संरचना कैसी होती है? कभी आपने इस बात पर गौर किया है. हर वेबसाइट में एक होमपेज होता है, उस होमपेज के अलावा उसमें अलग-अलग कैटेगरी होती है, उन कैटेगरी के अंदर उनसे संबन्धित वेबपेज होते हैं जिन्हें हम कंटेन्ट के रूप में पढ़ते हैं.

किसी वेबसाइट के अंदर लाखों वेबपेज हो सकते हैं, इन वेबपेज को मैनेज करना कोई हंसी-खेल नहीं है. क्योंकि इतने सारे वेबपेज के डाटा को सिक्योर रखना, उसे यूजर को दिखाना. सब बहुत मुश्किल काम है. इस मुश्किल काम को आसान बनाता है CMS.

CMS का पूरा नाम (CMS Full Form) Content Management Software होता है.

सीएमएस एक खास तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो Web Page को मैनेज करने का कार्य करता है. देखा जाए तो पूरी वेबसाइट के बैकएंड को मैनेज करने का कार्य सीएमएस के द्वारा ही किया जाता है.

सीएमएस ही होता है जिसकी मदद से आप वेबपेज क्रिएट करते हो और उसे संभालकर रखते हो. इसलिए सीएमएस किसी वेबसाइट की बुनियाद है ये कहना गलत नहीं होगा.

Best CMS Software 

CMS आपकी वेबसाइट में कहाँ उपयोग हो रहा है इस बात को लेकर हो सकता है आप अभी तक कनफ्यूज हो रहे हो. लेकिन जब आप इसके सॉफ्टवेयर के नाम के बारे में जानेंगे तो आपका सारा कन्फ़्यूजन दूर हो जाएगा.

वर्डप्रेस

हर ब्लॉगर इस नाम को अच्छी तरह जानता है. WordPress सीएमएस का ही एक पोपुलर सॉफ्टवेयर है जो कंटेन्ट मैनेजमेंट का कार्य बड़ी ही कुशलता से करता है. आप सिर्फ वर्डप्रेस के जरिये किसी वेबसाइट को बना सकते हैं और उसमें वेबपेज को क्रिएट करके संभालकर रख सकते हैं. ये किसी वेबसाइट के लिए बहुत ही आसान सॉफ्टवेयर है.

Drupal

Drupal एक Advance CMS Software है. दुनिया में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. इसे Global Community, Higher Education Institute, NGO के जरिये इस्तेमाल किया जाता है. काफी सारे लोग जो कई भाषाओं में एक ही कंटैंट को पब्लिश करना चाहते हैं वो Drupal के जरिये कर सकते हैं.

Joomla

ये भी एक Advance CMS है. ये एक ओपन सोर्स मैनेजमेंट सिस्टम है जो किसी आधुनिक वेबसाइट को बनाने के लिए उपयोग किया जाता है. ये वेबसाइट को MySQL या PostgreSQL का उपयोग करके डाटाबेस से जोड़ता है.

अब आप समझ गए होंगे कि CMS क्या है? WordPress के जरिये इसे समझना बेहद आसान है. WordPress के माध्यम से आप Website बना सकते हैं और Web Page भी जनरेट कर सकते हैं. ठीक इसी तरह काम करता है CMS जो आपकी वेबसाइट के वेबपेज को मैनेज करने का कार्य करता है.

सीएमएस के क्या कार्य है? (Works of CMS) 

सीएमएस क्या है ये तो आप जान ही गए हैं, चलिये अब जानते हैं कि सीएमएस किन कामों को करता है.
– CMS एक Website को Developer करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
– CMS किसी Website पर Webpage Create करने की सुविधा देता है.
– CMS की मदद से आप कभी भी अपनी वेबसाइट और वेबपेज में बदलाव कर सकते हैं.
– ये वेबसाइट की Development process को आसान बनाता है.
– वेबसाइट पर मौजूद कंटेन्ट को संभालकर रखता है.
– यूजर को जल्दी से आपके कंटैंट को दिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

किसी भी वेबसाइट के लिए सीएमएस अतिमहत्वपूर्ण है. हमेशा हमें वही CMS Software चुनना चाहिए जो आसान हो और जिसकी मार्केट में ज्यादा डिमांड हो. अभी तो WordPress ही सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसलिए आप इसे चुनकर अपनी वेबसाइट डिवैलप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

404 Error in Hindi : वेबसाइट पर 404 Error क्यों आती है, इसे कैसे ठीक करें?

Google AMP क्या होता है, वेबसाइट में AMP कैसे Use करें?

फ्री लोगो कैसे बनाएं, फ्री लोगो मेकर वेबसाइट ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *