Sat. Apr 27th, 2024

Shani Jayanti 2022: 30 साल बाद दुर्लभ संयोग, शनि जयंती पर जरूर करें ये उपाय

shani jayanti 2022

शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) इस बार एक विशेष दुर्लभ संयोग लेकर आ रही है जो आपके लिए मंगलकारी साबित हो सकता है. शनिदेव को वैसे तो लोग अशुभ ग्रह मानते हैं लेकिन ये न्याय के देवता होते हैं. जैसे आप कर्म करते हैं ये उसी के हिसाब से फल देते हैं.

शनि जयंती पर इस बार विशेष संयोग बन रहा है. इस दौरान आप शनिदेव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. इसके साथ ही आप शनि देव के उपाय भी कर कर सकते हैं और दान भी दे सकते हैं.

शनि जयंती कब है? (Shani Jayanti Kab hai?) 

हिन्दू पांचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. इस दिन विशेष तौर पर शनिदेव की पूजा की जाती है. इस दिन इनकी पूजा करने से शनि की साढ़े साती, शनि की ढैया और शनि के अन्य दोष से राहत मिलती है.
इस वर्ष शनि जयंती 30 मई सोमवार को मानी जा रही है. अमावस्या का प्रारम्भ 29 मई दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से होगा और समाप्ति 4 बजकर 59 मिनट पर होगी.

शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) पर इस बार जो विशेष दुर्लभ संयोग बन रहा है वो ये है कि शनि जयंती सोमवती अमावस्या के साथ आ रही है. इसी के साथ ही वट सावित्री व्रत भी रहेगा. ऐसा योग 30 सालों के बाद बन रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. इस दिन शनिदेव कुम्भ राशि में रहेंगे.

शनि जयंती पर पूजा कैसे करें? (Shani Jayanti Pooja Vidhi) 

शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-आराधना की जानी चाहिए. इनके पूजन की कोई विशेष विधि तो नहीं है लेकिन आप अन्य देवी-देवताओं की भांति इनकी भी पूजा कर सकते हैं.

– आप इस दिन उपवास रख सकते है और शनिदेव को स्मरण कर सकते हैं.
– सुबह नित्यकर्म के बाद स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
– इसके बाद तैयार होकर एक लकड़ी के साफ पटिये पर काले रंग का कपड़ा बिछाये.
– कपड़ा नया हो तो बहुत अच्छा है, नया नहीं है तो कपड़ा साफ-सुथरा और धुला हुआ होना चाहिए.
– इसके बाद पटिये अपर शनि देव की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें.
– इसके पश्चात गोल सुपारी रखें एवं शुद्ध घी और तेल का दीपक जलाएं.
– इसके बाद धूप जलाए.
– फिर पंचामृत से भगवान को स्नान कराएं.
– इसके बाद शनिदेव को सिंदूर, कुमकुम, काजल, अबीर, गुलाल, नीले फूल अर्पित करें.
– शनिदेव को इमरती अर्पित करें.
– शनिमंत्र की माला का जप करें.
– शनिमंत्र पूर्ण हो जाने पर शनि चालीसा का जाप करें.
– ये सब हो जाने के बाद शनिदेव की आरती करके शनिदेव की पूजा सम्पन्न करें.

शनि जयंती पर उपाय (Shani Jayanti Upay)

शनि जयंती के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं.

– शनिदेव को उड़द की दाल के लड्डू का भोग लगाएँ, वे उन्हें बेहद प्रिय है.
– इस दिन दरिद्रों की सेवा करें जिससे शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं.
– आप इस दिन रोगियों को काला छाता, चमड़े के जूते-चप्पल आदि दान कर सकते हैं.
– इस दिन वृद्ध जनों का सम्मान करें और उनकी खुशी के लिए कुछ करने की कोशिश करें.
– इस दिन मंदिर में लोहे की कोई वस्तु दान करे जो मंदिर के काम आ सके.
– शनि जयंती के दिन शनिदेव को मंदिर में जाकर तेल, उड़द और तिल का दान करना चाहिए.

शनि जयंती पर क्या दान करें? (Shani Jayanti par kya Daan kare?) 

शनि जयंती के दिन किए गए दान से आपको काफी लाभ हो सकता है क्योंकि इस दिन किया गया दान शनिदेव को प्रसन्न करता है. यदि शनिदेव आपसे प्रसन्न हो गए तो वे आपको रातोंरात मालामाल बना सकते हैं.

शनिदेव दरिद्रों के नारायण कहे जाते हैं, इसलिए हो सके तो इस दिन दरिद्रों को उनकी जरूरत का सामान जरूर दान करना चाहिए. इस दिन सफाईकर्मी को सिक्के दान करना चाहिए.

आप चाहे तो मंदिर पर जाकर शनिदेव को तेल, उड़द और तिल अर्पित कर सकते हैं. आपकी शक्ति के अनुसार आप गरीबों को जो भी दान देना चाहे वो दे सकते हैं.

शनिदेव न्याय के देवता है इसलिए जीवन में उनकी अच्छी दृष्टि होना बेहद जरूरी है. शनि जयंती के दिन आप शनिदेव को प्रसन्न करके अपने लिए अच्छे फल पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Shani Dev Chalisa: शनि देव चालीसा के नियम एवं फायदे

ज्योतिष में शनि ग्रह का महत्व और कुंडली के 12 भावों में शनि का महत्व

Shanivar Vrat katha: शनिदेव व्रत कथा, पूजन विधि एवं शनिदेव आरती

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *