कॉम्पीटिशन का युग है और जॉब पाने के लिए सभी जीतोड़ मेहनत करते हैं. तमाम योग्यताएं होने के बाद भी कई बार आप जॉब इंटरव्यू से बाहर हो जाते हैं. नौकरी पाना अब सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक में आसान नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि अच्छे एक्सपीरियंस और नॉलेज के बावजूद जॉब नहीं मिल पाती. इस सब की वजह कहीं आपकी बॉडीलैंग्वेज तो नहीं है.
जाने कंपनी का वर्क कल्चर (Company’s work culture)
जिस कंपनी में आपको इंटरव्यू देने जाना है सबसे पहले वहां के वर्क कल्चर को समझ लें. वर्क कल्चर को जान लेने के बाद आपको इंटरव्यू की तैयारी करना आसान होगा.
यदि कंपनी का कल्चर और वर्क एनवायरमेंट बिजनेस कल्चर के हिसाब से है तो इंटरव्यू में कैजुअल ड्रेस पहनने से बचें. यदि आपको कपड़ों को लेकर कंफ्यूज हो तो सेमी-फॉर्मल कपड़े पहन कर जाना ठीक रहेगा.
बॉडी लैंग्वेज पर दें ध्यान
इंटरव्यू के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज पर आपको विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. यदि आप नाखून चबाते हैं, च्विंगम खाना पसंद है, पेन से खेलना आपकी कमजोरी है, बार-बार बालों पर हाथ फेरना और पैरों को हिलाने जैसी आदतें आपको इंटरव्यू से बाहर कर सकती हैं.
इन सारी आदतों से इंटरव्यूअर पर गलत प्रभाव पड़ता है. इस बात का भी ध्यान आपको रखना होगा कि कहीं आपके हाव-भाव से यह जाहिर नहीं होता कि आपकी इस जॉब में दिलचस्पी नहीं है और आप घमंडी हैं.
महंगी पड़ सकती है बॉस की बुराई
इंटरव्यू में इस बात का भी ध्यान रखें कि भूलकर भी अपने पुराने बॉस या ऑर्गनाइजेशन की बुराई न करें. पुरानी जॉब और बॉस के बारे में कुछ भी बोलने से पहले खूब सोच लें. कहीं भावनाओं में बहकर आप कुछ ऐसा न बोलें कि इंटरव्यू लेने वाले पर उसका निगेटिव प्रभाव न पड़े. इससे आपको नौकरी न मिलने की आशंका बढ़ जाती है.
इंटरव्यू में बंद रखें फोन
मोबाइल फोन की घंटी कभी भी बज सकती है और इसका आपके इंटरव्यू पर बुरा असर हो सकता है. इंटरव्यू के दौरान मोबाइल फोन पर रिंग आना असभ्यता की निशानी मानी जाती है. इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लें. इंटरव्यू कंपनी के अधिकारियों से आपकी पहली फॉर्मल मीटिंग होती है. ऐसे में बातचीत के बीच फोन बजना ठीक नहीं होगा.
शांति और समझदारी का दें परिचय
इंटरव्यू में जाने से पहले आपको होम वर्क कर लेना जरूरी है. जिससे आप हर सवाल का उत्तर दे सकें. कई बार इंटरव्यू लेने वाला आपके धैर्य की परीक्षा लेने के लिए जान-बूझकर ऐसे सवाल पूछता है, जिससे आपको गुस्सा आए और आप भड़क जाएं. इस स्थिति में आप खुद को सामान्य बनाएं रखें और सोच-समझकर कॉन्फिडेंस के साथ सवालों का जवाब दें.