Wed. Apr 24th, 2024

Rishi Sunak : भारतीय बिजनेस मैन के दामाद से लेकर ब्रिटेन के पीएम पद के दावेदार तक का सफर

rishi sunak koun hai

ऋषि सुनक कौन है? (Who is Rishi Sunak?) ऋषि सुनक का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गलियों की राजनीति से लेकर अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में रुचि रखने वाले सभी की नजरों में ऋषि सुनक छाए हुए हैं. इसकी खास वजह ये है कि वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

Rishi Sunak आजकल सभी के दिमाग पर छाए हुए हैं. ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि Rishi Sunak Koun hai? ऋषि सुनक का भारत के साथ क्या रिश्ता है? ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैसे बन सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं.

ब्रिटेन का भारत से रिश्ता (Britain and India Connection) 

ऋषि सुनक का भारत से क्या रिश्ता है इससे पहले हम ये जान लेते हैं कि ब्रिटेन का भारत से क्या रिश्ता है? 

ब्रिटेन वही देश है जिसने भारत पर 200 से अधिक वर्षों तक शासन किया था. भारत में आज आप जो अधिकतर अफसरशाही, राजनैतिक व्यवस्था देखते हैं. ये सब ब्रिटेन की ही देन है. इसके अलावा भारतीय रेलवे नेटवर्क, भारतीय डाक ये सब भी ब्रिटेन की ही देन है.

भारत पर 200 सालों से अधिक शासन करने वाले ब्रिटेन का भारत से काफी गहरा रिश्ता है. काफी सारे लोगों की अच्छी-बुरी यादें अंग्रेजों के साथ जुड़ी हुई है. ब्रिटेन की गहरी छाप भारत पर दिखती है.

ऋषि सुनक कौन है? (Who is Rishi Sunak?) 

ऋषि सुनक भारतीय मूल के व्यक्ति हैं जो ब्रिटेन में रहते हैं. हाल ही में वे काफी सुर्खियों में है क्योंकि ब्रिटेन में वे प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. 

ऋषि सुनक की जीवनी (Rishi Sunak Biography in Hindi) 

भारतीय मूल के ऋषि सुनक 12 मई 1980 को Southampton, England में जन्मे थे. वर्तमान में इनकी उम्र 42 साल है. ऋषि सुनक के दादाजी पंजाब के रहने वाले थे. इनके पिता यशवीर केन्या में पले-बढ़े वहीं इनकी माँ उषा का जन्म Tanzaia में हुआ था. इनका परिवार भारत से East Africa आया और वहाँ से ये UK यानी ब्रिटेन में आकार बस गए. 

ऋषि सुनक के पिता यशवीर एक Physician है और माँ उषा एक Pharmacist है जो एक लॉकर Pharmacy चलाती है. 

ऋषि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Preparatory School, Hampshire से की.

इसके बाद Philosophy, Politics and Economics में ग्रेजुएशन Lincoln College, Oxford से किया.  

साल 2006 में ऋषि सुनक ने Stanford University से MBA पूरा किया. 

ऋषि सुनक का करियर (Rishi Sunak Career)

ऋषि सुनक ने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद ही नौकरी शुरू कर दी थी.

– Rishi Sunak एक इनवेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs के लिए Analyst का काम करते थे. ये काम ऋषि ने 2001-2004 तक किया. 

– इसके बाद ऋषि ने Hedge Fund नाम की मैनेजमेंट फर्म के साथ काम किया. यहाँ से काम 2009 में छोड़ दिया था. 

ऋषि सुनक राजनैतिक करियर (Rishi Sunak Political Career) 

Rishi Sunak का नाम आपने भले ही भारतीय राजनीति में कभी न सुना हो लेकिन ब्रिटेन की राजनीति में वे तब से हैं जब से भारत में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे. 

– ऋषि सुनक साल 2014 में पहली बार Member of Parliament बने थे. इस वर्ष वे Richmond से चुने गए थे. 

– साल 2017 में जब दोबारा चुनाव हुए तो ऋषि सुनक फिर से चुने गए और इस बार उन्हें ज्यादा वोट मिले. 

– साल 2019 में ऋषि सुनक को Chief Secretary to the Treasury का पद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के द्वारा दिया गया. 

– 2019 में हुए General Election में ऋषि सुनक एक बार फिर मेजॉरिटी से जीते. 

– साल 2020 में ऋषि सुनक को Chancellor of the Exchequer बनाया गया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया जाने के बाद फिर से चुनाव हुए जिसमें ऋषि सुनक को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ब्रिटेन की राजनीति के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के आसार सबसे ज्यादा ऋषि सुनक के ही है. 

ऋषि सुनक का भारत से क्या रिश्ता है?

ऋषि सुनक ब्रिटेन में ही पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े हैं तो फिर उनका भारत से क्या संबंध है. असल में वे भले ही ब्रिटेन में पैदा हुए हो लेकिन उनका परिवार पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखता है.

इसके अलावा वे भारत के फेमस बिजनेस मैन एन आर नारायणमूर्ति के दामाद हैं. इनकी बेटी अक्षता मूर्ति के साथ ऋषि सुनक की शादी हुई थी. इनके दो बच्चे कृष्ण और अनुष्का है. 

ऋषि सुनक भारतीय मूल से हैं इसलिए कई भारतीय चाहते हैं कि वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. कई लोग सोचते हैं कि अब ऐसा मौका आ सकता है कि कोई भारतीय ब्रिटेन पर राज करे. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. वे प्रधानमंत्री बनकर अपने पद का सही उपयोग करेंगे और देश के हिट में ही सोचेंगे.

यह भी पढ़ें :

QUAD Summit 2022 in Hindi: चार देशों की मीटिंग से चीन को क्यों ऐतराज?

Grammy Award 2022: भारत के इन संगीतकार को मिल चुका है ग्रैमी अवार्ड, जानिए कैसे हुई थी शुरुआत?

Ramsar Sites क्या है, भारत में कहाँ रामसर साइट हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *