Mon. Apr 29th, 2024

Neeraj Chopra wins historic gold: गांव से निकली चमकती हुई प्रतिभा हैं नीरज, ऐसे रचा नया इतिहास

नीरज चोपड़ा के लिए World Athletics Championships में स्वर्ण जीतना एक सपना था जो आज पूरा हो गया.

Neeraj Chopra wins historic gold in the 2023 World Athletics Championships: इंडिया के महान एथलेटिक्स और भारत के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है.

नीरज ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में कमाल दिखाते हुए जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर का थ्रो किया और स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. (Neeraj Chopra won his maiden World Athletic Championshipsin hindi) खास बात यह है कि फाइनल के कुल छह राउंड के बीच नीरज ने मात्र दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो किया और इतिहास रच दिया. उनके इस थ्रो के बाद ही वे अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे.

World Athletics Championships 2023 पहला स्वर्ण पदक
आपको बता दें कि इससे पहले ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बन चुके नीरज चोपड़ा के लिए World Athletics Championships में स्वर्ण जीतना एक सपना था जो आज पूरा हो गया. इससे पहले नीरज के छह राउंड फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थे.

इधर नीरज के अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी World Athletics Championships 2023 में बाजी मारी और उन्होंने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक पर कब्जा कर लिया इसके अतिरिक्त चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रांज पदक पर निशाना साधा.

आपको बता दें कि नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य डीपी मनु और किशोर जेना खिलाड़ी रहे. किशोर ने 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान को हासिल किया जबकि डीपी मनु अपने 84.14 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे.

गांव से निकली चमकती हुई प्रतिभा हैं नीरज, पहले भी किए हैं कारनामें  

नीरज चोपड़ा भारत का चमकता हुआ सितारा हैं.  (Neeraj Chopra life) वे देश के सबसे कामयाब और लोकप्रिय एथलीटों में से एक हैं. नीजर ने 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भारत की झोली में  लाकर इतिहास दर्ज कर दिया था. नीरज चोपड़ा ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 

हरियाणा के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा में 24 दिसंबर 1997 को जन्म लेने वाले नीरज (neeraj chopra story in hindi) के पिता सतीश कुमार एक गरीब किसान रहे (neeraj chopra struggle story in hindi )जबकि उनकी मां सरोज देवी एक हाउस वाइफ हैं.

नीरज ने अपनी प्रतिभा की पहचान अपने स्कूली दिनों से ही कर ली थी. वे बहुत कम उम्र से भाला फेंकना शुरू कर चुके थे. नीरज ने 2010 में पानीपत के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) केंद्र में अपने प्रशिक्षण की शुरुआत की थी और वे लगातार अपनी मेहनत और प्रतिभा के बूते बुलंदियों को छू लिया. 

नीरज के करियर की शुरुआत का (neeraj chopra record) आसमान हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से जुड़ा. उन्होंने कई इंटरनेशल पदक अपने नाम किए. 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम करने वाले नीरज की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया मानती हैं. 

इससे पहले 2020 में, नीरज ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था जहां उन्होंने ओलंपिक के फाइनल में 87.58 मीटर का थ्रो कर इतिहास रच दिया और गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया. आपको बतौर भारतीय यह जानकर हैरानी होगी कि उस दौरान नीरज ने भारत के लिए ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीता था.(neeraj chopra olympics record in javelin throw)

नीरज चोपड़ा हिंदुस्तान का चमकता हुआ सितारा हैं. वे एक एथलिट हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाने की यात्रा को ऐसे आगे बढ़ाया कि वे आज ना केवल जेवलिन थ्रो में भारत के रोल मॉडल हैं बल्कि ओलंपिक में गोल्ड मैडल लाकर मानों  उन्होंने एक नए युग की शुरुआत ही कर दी. 

युवाओं का आइकन बन चुके नीरज चोपड़ा ने खेलों के जरिए भारतीय युवाओं के सामने राष्ट्र सेवा और भक्ति का नया उदाहरण रखा है.  नीरज आज भारत की सबसे लोकप्रिय खेल हस्तियों में से एक हैं. नीरज को “भारत का स्टार” कहकर पुकारा जाता है. 

कुछ ऐसे इतिहास रचा है नीरज चोपड़ा ने- (Neeraj Chopra achievements)

  • 2020 के समर  ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल लाकर नीरज ने इतिहास रचा
  • इसके पूर्व 2016 की जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया
  • 2018 के एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम कर फिर देश को चमकाया
  • ऐसे ही 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक और 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर इतिहास रचा. 

नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और लगन के चलते पद्म श्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार जैसे सम्मान अपने नाम कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें-

आखिर कैसे खेला जाता है भाला फेंक? क्या हैं इस खेल के नियम 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *