Fri. Mar 29th, 2024

साल 2020 ग्रहण : साल 2020 में लगने वाले सूर्य ग्रहण तथा चन्द्रग्रहण

हर साल अपने साथ कुछ न कुछ नया लेकर आता है. साल 2020 भी अपने साथ नई उम्मीद और नई खुशियाँ लेकर आएगा. हर साल की तरह इस साल भी कुछ चन्द्र ग्रहण (Chandra grahan 2020) तथा सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2020) पड़ने वाले हैं. जानकारों के मुताबिक इस साल 6 ग्रहण पड़ेंगे (2020 grahan list) जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण तथा 4 चन्द्र ग्रहण होंगे.

ग्रहण क्या होता है? (What is eclipse or grahan?)

ग्रहण एक तरह की खगोलीय घटना होती है जिसका वैज्ञानिक और ज्योतिषीय महत्व है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहण का असर हर व्यक्ति के जीवन की घटना पर होता है और हर राशि के लोग इससे प्रभावित होते हैं. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रहण का मतलब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा की स्थिति में विशेष परिवर्तन आने के कारण होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर घ्म्ता है. पृथ्वी और चंद्रमा घूमते-घूमते एक समय ऐसे स्थान पर आ जाते हैं जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा एक ही सीध में आ जाते हैं. तब ग्रहण पड़ता है. जब पृथ्वी घूमते-घूमते सूर्य व चंद्रमा के बीच आ जाती है तो चंद्रमा पृथ्वी की ओट में छुप जाता है और उस पर सूर्य की रोशनी नहीं पड़ पाती. इसे चन्द्र ग्रहण कहते हैं. वहीं जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तो वह सूर्य को ढाँक लेता है इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं.

साल 2020 के ग्रहण (Grahan list of 2020)

साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें 2 सूर्य ग्रहण है और 4 चन्द्र ग्रहण हैं.

साल 2020 चन्द्र ग्रहण (पहला चन्द्र ग्रहण)

साल की शुरुवात में 10 जनवरी को सबसे पहले ग्रहण लगेगा. ये चन्द्र ग्रहण होगा. साल 2020 के पहले चन्द्र ग्रहण की शुरुवात 10 जनवरी की रात 10 बजकर 37 मिनट से होगी और 11 जनवरी को 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगी. इसकी कुल अवधि 4 घंटे 6 मिनट है. साल का पहला चन्द्रग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा.

साल 2020 चन्द्र ग्रहण (दूसरा चन्द्र ग्रहण)

साल 2020 का दूसरा ग्रहण भी चन्द्रग्रहण होगा. ये चन्द्रग्रहण 5 जून 2020 को लगेगा. इसकी शुरुवात रात को 11 बजकर 15 मिनट पर होगी और ये 5 जून को 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. इस ग्रहण की अवधि 3 घंटे 19 मिनट है. इसे भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा.

साल 2020 सूर्य ग्रहण (पहला सूर्य ग्रहण)

साल 2020 का तीसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण है जो साल का पहला सूर्य ग्रहण है. साल के पहले सूर्य ग्रहण की शुरुवात 21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर होगी और दोपहर 5 बजकर 3 मिनट पर ये खत्म होगा. इस ग्रहण की अवधि 5 घंटे 48 मिनट है. इसे भारत, दक्षिण और पूर्व यूरोप और एशिया में देखा जाएगा.

साल 2020 चन्द्र ग्रहण (तीसरा चन्द्रग्रहण)

साल का चौथा ग्रहण चन्द्रग्रहण होगा. ये साल का तीसरा चन्द्रग्रहण होगा. इसकी शुरुवात 5 जुलाई सुबह 8 बजकर 37 मिनट से होगी और 11 बजकर 22 मिनट पर ये खत्म होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 2 घंटे 45 मिनट होगी. इस चन्द्रग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. इसे अमेरिका, दक्षिण और पूर्व यूरोप तथा अफ्रीका में देखा जा सकेगा.

साल 2020 चन्द्रग्रहण (चौथा चन्द्रग्रहण)

साल का पांचवां ग्रहण भी चन्द्रग्रहण है जो साल का चौथा चन्द्रग्रहण है. इसकी शुरुवात 30 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर होगी और ये 5 बजकर 23 मिनट पर खत्म होगा. इसकी कुल अवधि 4 घंटे 21 मिनट की है. ये चन्द्रग्रहण आपको भारत, अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और औस्ट्रेलिया में देखने को मिलेगा.

साल 2020 सूर्य ग्रहण (दूसरा सूर्य ग्रहण)

साल 2020 का आखिरी ग्रहण एक सूर्य ग्रहण होगा. ये सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. इसकी शुरुवात 14 दिसांबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट पर होगी. और ये 15 दिसंबर की को रात 12 बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा. इस सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 19 मिनट है. ये सूर्य ग्रहण आपको भारत में नहीं देखने को मिलेगा. इस सूर्यग्रहण को प्रशांत महासागर, दक्षिणी अमेरिका और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *