Mon. Apr 29th, 2024

Year Ender 2023: इस साल छाए रहे ये स्मार्टफोन, बजट में हैं बिल्कुल फीट, देखिए डिटेल से

साल 2023 में कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है. उन स्मार्टफोन में कंपनियों ने कर्व्ड डिस्प्ले, ट्रांसपेरेंट डिजाइन, 5G कनेक्टिविटी समेत कई बढ़िया फीचर्स प्रदान किए. साथ में लोगों के बजट का भी ध्यान रखा गया है. वहीं, आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो. तो यह खबर आपके फायदे की है. इस खबर के जरिए हम आपको इस साल के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में बिल्कुल फीट होगे. इन स्मार्टफोन में वनप्लस, मोटोरोला, इंफीनिक्स आदि कंपनियां शामिल हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में…..

Lava: Lava Agni 2 review: High on oomph, low on sizzle

Lava Agni 2 5G

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले Lava कंपनी का Agni 2 5G स्मार्टफोन है. इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, कर्व्ड ग्लास बैक पैनल, 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. साथ में इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7050 6nm प्रोसेसर और क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं, इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP के कैमरा मिलते हैं. साथ में 16MP का कैमरा कंपनी ने फ्रंट में दिया है. बता दें ये फोन साल 2023 का एक बेस्ट बजट फोन रहा है. यह स्मार्टफोन आपको अमेजन पर 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Infinix GT 10 Pro Unboxing and First Impressions

Infinix GT 10 Pro

इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर Infinix का GT 10 Pro स्मार्टफोन शामिल है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने गेमिंग फोन के रूप में लॉन्च किया है. इस फोन में मीडियाटेक की चिप दी हुई है जो सभी गेम्स को आसानी से हैंडल कर लेती है. साथ में इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP, फ्रंट कैमरा 32MP का मिलता है. यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. फिलहाल इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 21,999 रुपये है.

Samsung Galaxy M34 5G Review with Pros and Cons | MobileDrop

Samsung Galaxy M34

लोगों की विश्वसनीय कंपनी Samsung का स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में शामिल है. इस स्मार्टफोन में लावा और इंफीनिक्स जैसे स्पेक्स नहीं हैं लेकिन इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ सबसे अधिक है. इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है. वहीं, इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 6 और 8GB रैम ऑप्शन मिलता है. वहीं, Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत बाजार में कीमत 18,499 रुपये है.

Probamos el Motorola G84 5G: un ambicioso móvil de gama media que no llega  a los 300 euros en España

Moto G84

हमारी इस लिस्ट में MOTO का स्मार्टफोन भी शामिल है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर है. वहीं, कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और 12GB रैम मिलती है. फिलहाल MOTO के इस स्मार्टफोन की बाजार में कीमत 18,999 रुपये है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price Tipped; Confirmed to Pack a 5,000mAh  Battery | Technology News

OnePlus Nord CE 3 Lite

देखा गया है कि लोगों को वनप्लस के स्मार्टफोन को लेकर काफी रूचि दिखाई है. वहीं, इसी को लेकर हमारी लिस्ट में OnePlus Nord CE 3 Lite शामिल है. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 695 5G चिप है. साथ में इस स्मार्टफोन की 6.72 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. फिलहाल वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *