Tue. Apr 30th, 2024

Navodaya Vidyalaya Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होते है?

देश में अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों को अच्छे स्कूल में भर्ती करना होता है लेकिन अच्छे स्कूल में भर्ती करने के लिए आपको वहां की भारी-भरकम फीस भरनी होती है. अगर आप कम फीस में अपने बच्चे को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें आप जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalaya) में पढ़ा सकते हैं. ये पूर्णतः सरकारी स्कूल होते हैं और इनकी शिक्षा का स्तर भी काफी अच्छा होता है.

जवाहर नवोदय विद्यालय क्या है? (What is Jawahar Navodaya Vidyalaya?)

जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के अधीन विद्यालय हैं जो भारत सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता से चलते हैं. देश के 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित क्षेत्रों में ये संचालित हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) एक सह शैक्षणिक आवासीय विद्यालय है. जहां आप पढ़ाई करने के साथ-साथ रह भी सकते हैं. यानि कि इसमें आपको रहना भी है और पढ़ना भी है. छुट्टियों के दिनों में आप घर जा सकते हैं. यहाँ पर आपको रहने के साथ-साथ आपको स्कूल ड्रेस, किताबें, खाना आदि निशुल्क मिलते हैं. यानि यहाँ एडमिशन होने के बाद आपको इन चीजों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होती है.

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन की पात्रता (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Eligibility)

जवाहर नवोदय विद्यालय में इतनी सारी सुविधा आपको काफी कम दामों में मिल जाती है. इसलिए देश के कई माता-पिता अपने बच्चो को इन स्कूल में एडमिशन दिलाने की कोशिश करेंगे लेकिन इसमें एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है. जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको इसकी पात्रता के बारे में जानना चाहिए.

– बच्चा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ओपन बोर्ड आदि से 5वी कक्षा पास होना चाहिए.

– आप जिस जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं आपका उस जिले का निवासी होना जरूरी होता है. एडमिशन के वक़्त आपको निवास संबंधी प्रमाण पत्र बताने पड़ते हैं.

– प्रवेश पाने के लिए आयु संबंधी शर्तों को पूरा करना होता है. जैसे साल 2021 के एडमिशन के लिए आयु सीमा 8 वर्ष से 14 वर्ष मांगी गई है.

– ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का 3,4,5 कक्षा का पूर्ण शिक्षा सत्र ग्रामीण स्कूल में ही पढ़ा होना चाहिए.

– जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से एडमिशन होते हैं.

– इसमें अधिकतर सीट ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट के लिए रिजर्व होती हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है? (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Process)

जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे में आप काफी सारी बातें जान गए होंगे. अब जानते हैं कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है या फिर जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन प्रोसेस क्या है?

– जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. इसके लिए हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच अप्लाई कर सकते हैं.

– अप्लाई करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करें और एडमिशन संबंधी विज्ञापन को देखें.

– यदि एडमिशन संबंधी विज्ञापन नजर आते हैं तो आप उसी लिंक पर क्लिक करके एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को सिलेक्ट करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

– इस परीक्षा में जो लोग मेरिट में आते हैं उन्हें उनके आरक्षण के आधार पर एडमिशन दिया जाता है.

– स्टूडेंट के सभी दस्तावेज़ सही होने के बाद उन्हें पूर्ण रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन दे दिया जाता है.

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Exam)

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन पाने के लिए आपको एक एक्जाम देना होता है जो एक ऑफलाइन एक्जाम होता है. इस एक्जाम का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा है.

– इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं.

– इसमें आपसे 80 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 उत्तर दिये जाते हैं जिनमें से एक सही उत्तर को आपको बताना होता है.

– परीक्षा में पूछे जाने वाले 80 प्रश्न तीन विषय पर आधारित होते हैं. इनमें मानसिक योग्यता परीक्षा के 40 प्रश्न जिनके लिए 50 अंक निर्धारित हैं, अंक गणित परीक्षा के 20 प्रश्न जिनके लिए 25 अंक निर्धारित हैं, भाषा परीक्षा के 20 प्रश्न, जिसके लिए 25 अंक निर्धारित हैं.

– इस तरह 80 प्रश्नों की इस परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित हैं.

– पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

– उत्तर लिखने के लिए ओएमआर शीट दी जाती है जिसमें आपको सही विकल्प की जगह पर पेन से गोला भरना होता है.

जवाहर नवोदय विद्यालय फीस (Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees)

जवाहर नवोदय विद्यालय काफी कम फीस में काफी अच्छी शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराता है.

कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से 600 रुपये प्रति माह विद्यालय विकास निधि के माध्यम से लिया जाता है. परंतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी छात्रों तथा गरीबी रेखा से नीचे के छात्रों को छूट दी गई है.

कक्षा 6 से 8 तक के अनुसूचित जाति तथा जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे के विद्यार्थियों को भी छूट प्राप्त है.

सरकारी कर्मचारियों के पाल्य से 15000 रुपये प्रतिमाह की दर से विकास निधि के लिए.

कुल मिलाकर यहाँ पर जो फीस होती है वो 600 रुपये प्रतिमाह ही होती है.

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और अपने बच्चों को शहर में अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो जवाहर नवोदय विद्यालय एक अच्छा विकल्प है. यहाँ आपको अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ रहना, खाना, स्कूल ड्रेस, किताबें आदि चीजों की सुविधा बहुत ही कम फीस पर मिलती है. इन स्कूलों को ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए ही शुरू किया गया है. इसके सीटों के आवंटन में 75 प्रतिशत सीटे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षित रहती है तथा बाकी की सीटों पर शहरों विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

KVS Admission 2021: केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

Cambridge University Admission : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं?

ऑक्सफोर्ड में एडमिशन कैसे लें, जरूरी टेस्ट एवं कोर्स की लिस्ट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *