Wed. May 8th, 2024

KVS Admission 2021: केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए देश में कई सारे स्कूल हैं लेकिन इनमें से अधिकतर प्राइवेट स्कूल का नाम ही सामने आता है . लेकिन देश में ऐसे भी कई सरकारी स्कूल हैं जो अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं और देश के लिए अच्छे स्टूडेंट तैयार करते हैं. इन्हीं स्कूलों में से एक स्कूल है केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) जो देश के अधिकतर शहरों में मौजूद हैं और बहुत अच्छी पढ़ाई के लिए जाना जाता है. अगर आप अपना या अपने बच्चों का एडमिशन केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya Admission) में करवाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

केन्द्रीय विद्यालय क्या है? (What is Kendriya Vidayalay?)

केन्द्रीय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्कूल हैं जिन्हें हम केन्द्रीय विद्यालय संगठन यानि केवीएस (KVS)के नाम से भी जानते हैं. केन्द्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन स्वायत्त निकाय है. केन्द्रीय विद्यालय संगठन के देश 1245 स्कूल हैं जहां पर करीब 1388899 विद्यार्थी पढ़ते हैं यानि करीब 13 लाख स्टूडेंट केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. केन्द्रीय विद्यालय बहुत ही कम फीस में छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए जाना जाता है.

केन्द्रीय विद्यालय में मुख्य रूप से रक्षा विभाग के सैनिकों, अर्ध सैनिकों तथा केन्द्रीय सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारियों के बच्चे पढ़ते हैं. इसमें एडमिशन लेने का ऑनलाइन प्रोसैस है. जो काफी आसान है. अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केन्द्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो आपको उन्हें कक्षा 1 से ही भर्ती करना होगा.

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है? (How to take admission in Kendriya Vidyalaya?)

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. इसका प्रोसैस काफी आसान है और आप काफी कम समय में अपने बच्चे के एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हर साल केन्द्रीय विद्यालय संगठन की ओर से देश भर के केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के एडमिशन होते हैं जो पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया से होते हैं. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक हो सकती है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूश्चित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीटों में आरक्षण दिया गया है.

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म (Kendriya Vidyalaya Admission)

केन्द्रीय विद्यालय में हर साल एडमिशन होते हैं. ये एडमिशन लगभग दिसंबर या जनवरी से शुरू हो जाते हैं. इसलिए दिसंबर के बाद से आपको केन्द्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर ध्यान रखना चाहिए. यहाँ पर आपको केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन की सूचना मिल जाती है.

केन्द्रीय विधायल एडमिशन फॉर्म कैसे भरें? (How to fill admission form of Kendriya Vidyalaya?)

केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन फॉर्म भरने का प्रोसैस नीचे दिया गया है. इसमें ध्यान रखें कि हम आपको साल 2020-21 के लिए बता रहे हैं. एडमिशन करने का तरीका हर साल यही रहने की संभावना होती है. हालांकि यदि थोड़ा-बहुत बदलाव हो भी जाए तो आपको एक अनुमान लग जाएगा कि किस तरह केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलता है.

– एडमिशन के लिए सबसे पहले केन्द्रीय विद्यालय संगठन की एडमिशन वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाएं.
– यहाँ पर आपको New Registration पर क्लिक करना है.
– क्लिक करने के बाद आप Instruction लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद Instruction को अच्छी तरह पढ़ें और Checkbox पर टिक लगाकर Proceed पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा. उसमें मांगी गई सभी जानकरी को फिल करना है और फॉर्म को सबमिट करना है.
– फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सभी जानकारी आपको मिलती रहेगी.

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन श्रेणी (Kendriya Vidyalaya Admission Category)

प्रथम श्रेणी

– इसमें केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बच्चे.
– पूर्व सैनिकों के बच्चे
– विदेशी राष्ट्रीय अधिकारियों के बच्चे जो भारत में आए हैं या भारतीय सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए हैं.

द्वितीय श्रेणी

द्वितीय श्रेणी में वे बच्चे आते हैं जो सहायता निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र या उपक्रम या भारत सरकार के उच्च शिक्षा संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे हैं.

तृतीय श्रेणी

– इसमें राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे
– भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के बच्चे जो भारतीय सरकारी कार्य के लिए भारत में रुके हुए हैं.

जरूरी दस्तावेज़ (Kendriya Vidyalaya Admission Documents)

यहाँ एडमिशन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी सबमिट करने होते हैं जो आपके पास जरूर होना चाहिए.

– आपका आयु प्रमाण पत्र
– बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
– बच्चे और माता-पिता का पहचान संबंधी प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर

इन सभी दस्तावेजो के साथ आप केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन पा सकते हैं. एडमिशन पाने का प्रोसैस और जरूरी दस्तावेज़ आपको Instruction पढ़ने के दौरान भी पता लग जाएंगे. इसलिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले Instructions को अच्छी तरह पढ़ें.

यह भी पढ़ें :

D.El.Ed क्या है? D.El.Ed एडमिशन, फीस और सिलेबस की जानकारी

Cambridge University Admission : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं?

ऑक्सफोर्ड में एडमिशन कैसे लें, जरूरी टेस्ट एवं कोर्स की लिस्ट

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *