Mon. Apr 29th, 2024

वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) भारत में पहचान के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है जिसे 18 साल की उम्र या उससे बड़े व्यक्तियों के लिए बनाया जाता है. इसका खास मकसद होता है कि देश में वोट देने वाले लोगों को एक पहचान पत्र (ID Proof) दिया जाए ताकि वो देश में होने वाले चुनाव में वोट दे सकें. अभी तक देश में वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड (Voter ID Card) करने की सुविधा नहीं थी लेकिन अब सरकार इसे शुरू कर रही है. अब आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड कौन डाउनलोड कर सकता है? (Who Can Download Voter ID Card?)

वोटर आईडी कार्ड देश का हर मतदाता डाउनलोड कर सकता है. यानि इसे वो लोग डाउनलोड कर सकते हैं जिनके अभी तक वोटर आईडी कार्ड बन चुके हैं.

सरकार इस सर्विस को दो चरणों में शुरू कर रही है.

25 जनवरी से 31 जनवरी तक वो मतदाता वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है जो मतदाता सूची में नए पंजीकृत हुए हैं. यानि की नए वोटर 25 जनवरी से ही अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके दूसरे चरण की शुरुवात 1 फरवरी से होगा. 1 फरवरी के बाद से बाकी के वोटर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके वोटर आईडी कार्ड के साथ आपका एक्टिव मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. तभी आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. इसे डाउनलोड करवाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा.

वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download Voter ID Card?)

वोटर आईडी कार्ड आप दो तरीके से डाउनलोड कर पाएंगे.

1) पहले तरीके में आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/ पर जाना होगा. यहाँ 25 जनवरी से आपको वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जाएगा. जहां आप अपना निर्वाचन क्रमांक और मोबाइल नंबर की मदद से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

2) वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका मोबाइल एप का है. अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन में चुनाव आयोग का एप Voter Helpline डाउनलोड करें और उसे इन्स्टाल करें. इसके बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर और निर्वाचन क्रमांक के जरिये अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

वोटर आईडी डाउनलोड करने के बाद आप उसे संभाल कर अपने मोबाइल में रख सकते हैं. उसे जरूरी जगह पर उपयोग भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे अपने Digi Locker में भी रख सकते हैं. डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी सभी जगह पर मान्य माना जाएगा जिस तरह आधार कार्ड मान्य माना जाता है.

यह भी पढ़ें :

Voter id card online update: एक क्लिक पर बदलेें वोटर आईडी कार्ड में फोटो

Voter ID card: ऑनलाइन अप्लाय भी करें और सुधार भी

Voter list name check : वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे जुड़वाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *