Tue. Apr 30th, 2024

स्मार्टफोन में हर साल कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. आज के समय में जो मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाले स्मार्टफोन हैं वो Foldable Smartphone हैं. काफी सारी कंपनी कमाल के Foldable smartphone launch कर चुकी हैं. जो कीमत के लिहाज से महंगे तो हैं लेकिन इन्हें चलाने का अपना एक अलग Experience है. यहां हम आपको ऐसे ही 5 कमाल के Foldable Smartphone के फीचर्स और उनके प्राइस के बारे में बताने वाले हैं.

Samsung galaxy Z Fold 3

Samsung अपने क्वालिटी फोन के लिए सालों से फेमस हैं. अपने फोन के साथ ये कुछ न कुछ Experiment करते रहते हैं. Foldable Phone की कैटेगरी में भी ये काफी सारे Smartphone Launch कर चुके हैं. इसमें सबसे Popular foldable Smartphone ‘Samsung Galaxy Z Fold 3’ है.

Samsung Galaxy Z Fold 3 Features

– इसकी Display का साइज 7.6 Inch, 7.4 Inch हैं.
– पीछे की तरफ 12 मेगा पिक्सल के तीन कैमरे हैं.
– इसके फ्रंट में कवर कैमरा 10 मेगा पिक्सल का है.
– इसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
– इसकी बैटरी 4400 mAH की है.
– ये 5जी नेटवर्क सपोर्ट फोन है.
– इसकी कीमत 1 लाख 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपये के बीच है.

Oppo Find N

ओप्पो भी भारत में अपने क्वालिटी फोन के लिए जाना जाता है. भारत में लोग इस पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं. इसके फोन की कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ काफी अच्छी होती है. Foldable Phone के सेगमेंट में इनका Oppo Find N काफी बेहतरीन फोन है.

Oppo Find N Features

– इसकी डिस्प्ले 7.10 इंच की है. Secondary Display 5.49 इंच की है जो फोन को फ़ोल्ड करने पर आगे की तरफ रहेगी.
– पीछे की तरफ इसमें 50, 16 और 13 मेगा पिक्सल के तीन कैमरे हैं.
– इसमें 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है.
– इसकी बैटरी 4500 mAH की है जो Super VOOC charging के साथ आती है.
– इसकी कीमत भारत में करीब 1 लाख रुपये के करीब है.

Huawei mate xs

Camera Quality के लिए फेमस Huawei कंपनी भारत में अपने काफी सारे स्मार्टफोन बेच चुकी है. आपने इसकी कैमरा टेस्टिंग के कई सारे वीडियो भी देखे होंगे. अगर आप इसका foldable smartphone लेना चाहते हैं तो आप Huawei Mate Xs खरीद सकते हैं.

Huawei Mate Xs Features

– इसकी स्क्रीन का साइज 8 इंच है, इसकी Main Screen 6.6 Inch की है, तथा Secondary Screen 6.38 inch की है.
– इसमें पीछे की तरफ 40 मेगा पिक्सल, 16 मेगा पिक्सल और 8 मेगा पिक्सल के तीन कैमरे हैं.
– इसकी बैटरी 4500 mAH की है जो 55W की Super Charging के साथ आती है.
– इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
– इसकी भारत में कीमत 2 लाख रुपये के करीब है.

MI Mix Fold

MI भारत में सस्ते फोन बेचने के लिए फेमस है, लेकिन इसके साथ ही MI काफी सारे महंगे और दमदार फोन भी बनाती है. Foldable Phone के सेगमेंट में MI Mix Fold एक शानदार फोन है. अगर आप MI कंपनी को पसंद करते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं.

MI Mix Fold Features

– इसकी डिस्प्ले 8 इंच की है.
– इसमें Audio Quality को बेहतर बनाने के लिए 4 स्पीकर दिये गए हैं.
– इसमें 108 मेगा पिक्सल का मैन कैमरा है, इसके अलावा 8 मेगा पिक्सल और 13 मेगा पिक्सल के दो कैमरे और दिये गए हैं.
– फ्रंट में 20 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है.
– इसमें 5020 mAH की बैटरी 67W Turbo Charging के साथ दी गई है.
– इसमें स्टोरेज के काफी सारे वेरिएंट हैं जिनमें सबसे कम 12GB RAM 256 GB ROM है.
– इसकी कीमत भारत में 1,20,000 रुपये के करीब है.

Microsoft Surface Duo

Foldable Phone के सेगमेंट में Microsoft ने Surface Duo लांच किया था जो आपके लिए एक स्मार्टफोन और एक टैबलेट का काम करता है. ये काफी Quality Smartphone है. अगर आप एक अच्छे ब्रांड के Foldable Smartphone को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं.

Microsoft Surface Duo Features

– इसमें दो अलग-अलग स्क्रीन दी गई है, जिन्हें आप अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसकी एक स्क्रीन 5.6 इंच और दूसरी स्क्रीन 8.1 इंच की है.
– इसकी बैटरी 3577 mAH की है जो 18W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
– इसमें एक कैमरा 11 मेगा पिक्सल का दिया गया है.
– इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
– इसकी भारत में कीमत 1 लाख 20 हजार के करीब है.

Foldable Smartphone के सेगमेंट में ये सभी फोन काफी महंगे हैं और आम इंसान के लिए इन्हें लेना काफी महंगा पड़ सकता है. लेकिन यदि आपको अच्छे स्मार्टफोन लेने का शौके है तो आप इन्हें खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Low budget 4g Mobile: 5 से 10 हजार के बीच आप भी खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *