Fri. Apr 26th, 2024
best 10000 mah power bank

मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमें चार्जर की जरूरत होती है लेकिन जब हम लंबी यात्रा करते हैं और ऐसे में चार्जिंग करने की सुविधा नहीं मिलती है तो हमें Power bank की जरूरत पड़ती ही है. अपने फोन के लिए यदि आप बढ़िया पावर बैंक (Best power bank in india) खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 10000 mAH के Best Power Bank के बारे में बताने वाले हैं.

Realme Power bank price

10,000 mAH Power Bank के सेगमेंट में Realme के पास दो Power Bank हैं. इन दोनों के फीचर्स और कीमत में थोड़ा अंतर भी है.

Realme Power bank 2i

– इसकी चार्जिंग केपेसिटी 10 हजार mAH है.
– इसमें 12W की Two-way Quick Charging दी गई है.
– चार्जिंग के लिए दो यूएसबी पोर्ट, एक USB C Port और एक Micro USB पोर्ट दिये गए हैं. मतलब कुल चार पोर्ट हैं.
– इसकी कीमत 999 रुपये है.

Realme Power Bank 2

– इसकी चार्जिंग केपेसिटी 10 हजार mAH है.
– इसमें 18W की Two Way Quick Charging दी गई है.
– चार्जिंग के लिए इसमें सिर्फ USB A और USB C पोर्ट दिया गया है.
– इसकी कीमत 1099 रुपये है.

Redmi Power bank Price

Redmi के पास अलग-अलग सेंगमेंट की काफी सारी Power bank हैं लेकिन 10,000 mAH Power bank वाले सेगमेंट में कुछ कमाल की Redmi Power Bank हैं जो काफी कम दामों में उपलब्ध हैं. इनके फीचर्स की बात करें तो इनमें

– इसकी चार्जिंग केपेसिटी 10 हजार mAH की है.
– इसमें 10W की Fast Charging दी गई है.
– इसमें चार पोर्ट दिये गए हैं जिसमें से दो USB A Port हैं, एक USB C Port और एक USB C Port है.
– इसकी कीमत 799 रुपये है.

Syska Power Bank Price

भारत में सबसे ज्यादा फेमस Syska Power Bank है. क्योंकि Syska काफी सारे Electronic Products बनाती है इसलिए लोगों का इस पर ज्यादा भरोसा है. Syska 10000mAH Power Bank Segment में काफी सारी Best Power Bank हैं लेकिन Syska Power Bank के Price थोड़े ज्यादा है.
– इसमें 18 W की Fast Charging की सुविधा मिलती है.
– 10000mAH की बैटरी मिलती है.
– चार्जिंग के लिए तीन पोर्ट हैं. इसमें से एक पोर्ट USB A है, दूसरा USB B और तीसरा USB C Port है.
– इसकी कीमत 1999 रुपये है.

Zebronics Power Bank Price

Zebronics इंडिया में Sound Products के लिए काफी फेमस है. इसके होम थियेटर और साउंड सिस्टम भारत और अन्य देशों में काफी पसंद किए जाते हैं. Zebronics Indian Market में बेहतरीन Power Bank लेकर भी आया है. Zebronics के पास 10000mAH के कई सारे Power Bank हैं जो एक ही रेंज में उपलब्ध हैं. इनमें चार्जिंग के अलावा फ्लैश लाइट जैसे फीचर भी दिये गए हैं. इनकी सबसे खास बात ये है कि Made in India Power bank हैं. इनकी कीमत 1999 रुपये है.

Oneplus Power Bank Price

Oneplus एक चाइनीज कंपनी है जिसके प्रॉडक्ट दुनियाभर में अपनी पहुँच बनाए हुए हैं. काफी सारे लोग apple की तरह Oneplus को पसंद करते हैं. क्योंकि इनके फोन की क्वालिटी काफी अच्छी आती है. अगर आप Oneplus Power bank खरीदना चाहते हैं तो 10000mAH Power Bank खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 899 रुपये है, जो अन्य पावर बैंक से काफी कम है. इसमें चार्जिंग के लिए 2 USB Port और एक USB C Port दिया गया है.

Best Power bank खरीदने के लिए आपको उसकी Built Quality और उसके Brand को देखना चाहिए. मार्केट में कई सारी सस्ती Power bank भी मिल रही है जो 300 या 500 रुपये की आती हैं और बहुत ही जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. ऐसे में आप एक Branded Power Bank को चुनें जो कई सालों तक आपका साथ दे.

यह भी पढ़ें :

1 मिनट में जानें, चोरी का तो नहीं है सेकंड हैंड स्मार्टफोन

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

Mobile Remote : स्मार्टफोन को रिमोट कैसे बनाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *