Mon. Apr 29th, 2024

Startup Day होगा 16 जनवरी का दिन, स्टार्टअप के लिए ऐसे लें लोन?

startup day in india

5 साल पहले 16 जनवरी 2016 को भारत सरकार ने भारत में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए Start Up India Initiative की शुरुआत की थी. इसका मकसद देश में Start Up को बढ़ाना था. तब से अब तक इसका काफी असर देश पर देखा गया है. लेकिन अब सरकार ने 16 जनवरी के दिन को National Startup Day मनाने का ऐलान किया है. 

National Startup Day कब है? (National Startup Day in India)

साल 2022 से 16 जनवरी को हर साल National Startup Day मनाने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. पीएम का कहना है कि वे सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देते हैं जो स्टार्ट अप की दुनिया में भारत का झण्डा बुलंद कर रहे हैं. स्टार्ट अप का ये कल्चर देश के दूर-दराज इलाकों तक भी पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को नेशनल स्टार्ट अप डे मनाने का फैसला किया गया है.

स्टार्टअप क्या होता है? (What is Startup in Hindi?) 

कई लोग स्टार्टअप को बिजनेस समझते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. स्टार्टअप और बिजनेस में काफी अंतर होता है.

स्टार्टअप का मतलब एक ऐसे बिजनेस से है जो नए आइडिया के साथ लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए शुरू किया गया हो. मतलब आप किसी ऐसे आइडिया से बिजनेस कर रहे हैं जिससे लोगों की समस्या भी दूर हो रही है. जैसे पेटीएम, इससे आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. 

एक स्टार्टअप शुरू में छोटा होता है. लेकिन आगे चलकर ये एक बहुत बड़ा बिजनेस बन सकता है. भारत सरकार के अनुसार स्टार्टअप की वार्षिक आय 100 करोड़ रुपये के अंदर होनी चाहिए, तथा इसे शुरू हुए 10 साल से अधिक वर्ष न हुए हो.

स्टार्टअप के लिए लोन (Loan for Startup) 

स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आप लोन ले सकते हैं. भारत सरकार मुद्रा लोन के तहत स्टार्टअप वालों को भी लोन देती है. लोन लेने के लिए आपके पास अच्छा बिजनेस प्लान होना चाहिए जिससे आप बैंक वालों को आसानी से लोन लेने के लिए मना सके. 

मुद्रा लोन तीन तरह के होते हैं. 

शिशु मुद्रा लोन : इसमें 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है.

किशोर मुद्रा लोन : इसमें आप 50 हजार रुपये से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

तरुण मुद्रा लोन : इसमें आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज़ 

लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए. 

– आधार कार्ड

– पैन कार्ड

– एड्रेस प्रूफ

– बिजनेस प्रूफ

– बिजनेस का प्लान

– प्रोजेक्ट रिपोर्ट 

स्टार्टअप के लिए लोन कैसे लें? (How to take loan for startup?) 

स्टार्टअप के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा. उन्हें अपने स्टार्टअप के बारे में बताना होगा. साथ ही यह भी बताना होगा कि आप इसमें कैसे और कितना कमाएंगे, बैंक का पैसा आप कैसे चुकाएंगे.

स्टार्टअप शुरू करने के लिए आप मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. लेकिन इसके अपने कुछ नियम शर्ते हैं जो आपके बिजनेस पर निर्भर करते हैं. हालांकि आप अपने बिजनेस या स्टार्टअप को शुरू करने के लिए किसी भी बैंक से मुद्रा लोन ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

Startup india registration : भारत में स्टार्टअप कैसे शुरू करें, सरकार स्टार्टअप के लिए कैसे मदद करती है?

Business Loan Process: बिजनेस लोन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज़

Mudra Loan Yojna : बिजनेस शुरू करना है, सरकार देती है 10 लाख तक का लोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *