Fri. Apr 26th, 2024

कम बजट में लांच हुआ Vivo Smartphone, आंखों का रखेगा ख्याल

vivo y21e smartphone price

विवो भारत में एक बेहद ही फेमस स्मार्टफोन कंपनी है. अपनी नई-नई टेक्नोलॉजी के आधार पर इसने लोगों के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन  इसके बजट स्मार्टफोन काफी कम देखने को मिलते हैं. हाल ही में विवों ने एक कमाल का बजट स्मार्टफोन लांच किया है जिसका नाम Vivo Y21e है.

Vivo Y21e एक कमाल का स्मार्टफोन है जो कम कीमत पर विवो ने लांच किया है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये आपकी आँखों का खास ख्याल रखेगा.

Vivo Y21e Specification

विवो का नया स्मार्टफोन काफी सारे अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच हुआ है. कम बजट में विवो ने काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ इस फोन को लांच किया है.

Vivo Y21e Display

इसका डिस्प्ले 6.51 इंच का है जो एक HD+ Display है. डिस्प्ले पर कैमरे के लिए notch दिया गया है. 

Vivo Y21e Storage

विवों ने इस फोन को फिलहाल एक ही स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया है. इसमें आपको 3 जीबी रैम मिलती है. साथ ही आप 0.5 जीबी रैम को और भी बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Vivo Y21e Camera

कैमरा की बात करें तो इसमें फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पीछे की तरफ डुयल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है साथ ही एक कैमरा 2 मेगा पिक्सल का भी दिया गया है. इसके अलावा पीछे की तरफ एक फ्लैश लाइट है. 

Vivo Y21e Battery and Charging

विवो के हर स्मार्टफोन बैटरी के मामले में कमाल के होते हैं. इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 

Vivo Y21e Price

विवो के नए स्मार्टफोन की कीमत 3जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट के लिए 12,990 रुपये तक हो सकती है. फिलहाल ये आपको दो कलर में मिलेगा. जिसमें Diamond Glow और Midnight Blue कलर मिलेगा. 

आँखों का रखेगा ख्याल

विवो का ये नया स्मार्टफोन खासतौर पर लो बजट के लिए बनाया गया है. साथ ही इसे आपकी आँखों की सेहत के हिसाब से बनाया गया है. स्मार्टफोन का ज्यादा देर उपयोग करना आपकी आँखों के लिए हानिकारक होता है. लेकिन इस फोन में स्क्रीन से निकालने वाली ब्लू लाइट को फिल्टर करने के लिए डिस्पले आई प्रोटेक्शन मोड दिया गया है.

लो बजट में यदि आप कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Vivo Y21e खरीद सकते हैं. इसमें कम बजट में काफी अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही बैटरी और स्टोरेज दोनों बढ़िया है. 12 से 13 हजार के बजट में इस स्मार्टफोन को खरीदना कोई घाटे का सौदा नहीं है. 

यह भी पढ़ें :

Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन

स्मार्टनेस से बचाएं स्मार्टफोन का डेटा, setting में है हर समस्या की चाबी

Mobile Remote : स्मार्टफोन को रिमोट कैसे बनाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *