Tue. Apr 30th, 2024

रुक जाना नहीं योजना क्या है? Ruk Jana Nahi Result Check कैसे करें?

मध्य प्रदेश सरकार की एक खास योजना है ‘रुक जाना नहीं योजना’ (Ruk Jana Nahi Yojana). इस योजना को खासतौर पर स्टूडेंट के लिए तैयार किया गया है. हाल ही में रुक जाना नहीं रिजल्ट (Ruk jana nahi result check) जारी हुए हैं. जिसके चलते कई स्टूडेंट अपने रिजल्ट को चेक कर रहे हैं. लेकिन यदि आप मध्यप्रदेश के स्टूडेंट हैं और स्कूल में पढ़ाई करते हैं तो आपको रुक जाना नहीं योजना के बारे में पूरी जानकारी जरूर होना चाहिए. 

रुक जाना नहीं योजना क्या है? (Ruk Jana Nahi Yojana Kya hai?

रुक जाना नहीं योजना मध्य प्रदेश सरकार की बेहतरीन योजनाओं में से एक है जिसका लाभ मध्य प्रदेश के 10वी और 12वी के स्टूडेंट ले सकते हैं. 

रुक जाना नहीं योजना उन स्टूडेंट के लिए हैं जो 10वी और 12वी में किसी कारण से फेल हो गए हैं और वो अपना साल बचाना चाहते हैं तो वो रुक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.

मतलब मान लीजिए कि किसी स्टूडेंट ने इस वर्ष 10वी की परीक्षा दी थी और वो फेल हो गया अब उसे इसी साल में पास होना है तो वो ‘रुक जाना नहीं’ के तहत परीक्षा देकर फिर से पास हो सकता है और अपना साल बचा सकता है. 

रुक जाना नहीं योग्यता (Eligibility for Ruk jana nahi scheme) 

रुक जाना नहीं योजना में केवल वे ही स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं जो 10वी या 12वी में फेल हुए हो. वे इस योजना में ओपन के जरिए परीक्षा दे सकते हैं. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है. एक बार जुलाई में और एक बार दिसंबर में.  

रुक जाना नहीं योजना में वे ही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश के निवासी हो. 

आप जिस सत्र में मतलब जिस साल फेल हुए हैं उसी साल इसमें परीक्षा दे सकते हैं. अगले साल आप इसमें फॉर्म नहीं भर सकते हैं. 

रुक जाना नहीं योजना दस्तावेज (Ruk Jana Nahi Yojana Document) 

रुक जाना नहीं योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए. 

– 10वी या 12वी की फैल की अंकसूची 

– आवेदक का आधार कार्ड 

– आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 

– पासपोर्ट साइज फ़ोटो 

– मोबाईल नंबर  

रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कैसे करें? (How to apply for ruk jana nahi yojana?) 

रुक जाना नहीं योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी CSC Center या साइबर कैफे पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. 

यदि आप खुद रुक जाना नहीं योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इनके आधिकारिक पोर्टल https://mpsos.mponline.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं. यहाँ आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे अच्छी तरह भरकर और फीस जमाकर आप अपना आवेदन कर सकते हैं.

रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे चेक करें? (Ruk Jana Nahi Result Check) 

रुक जाना नहीं योजना के तहत यदि आप आवेदन करते हैं और आपका रिजल्ट आता है तो आप उसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन Ruk Jana Nahi Result Check करने का तरीका बड़ा आसान है. आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

– यहाँ दी गई लिंक http://www.mpsos.nic.in/result.htm पर क्लिक करें. 

– इसमें आपको लेटेस्ट रुक जाना नहीं रिजल्ट की लिस्ट दिखेगी.  उस पर क्लिक करें.  

– अब आप एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे. 

– यहाँ पर पहले अपनी कक्षा को सिलेक्ट करें. आप दसवी में है या 12वी में ये सिलेक्ट करें. 

– इसके बाद अपना रोल नंबर यहाँ दर्ज करें. 

– इसके बाद Login पर क्लिक करें.  आपका रिजल्ट आपके सामने या जाएगा.  

रुक जाना नहीं एक खास योजना है स्टूडेंट के लिए. ये फेल होने पर आपके साल को बचाती है. आप उसी साल पास होकर अगली क्लास में एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो जानिए IISER Admission Process

12th के बाद Commerce Student कैसे बनाएं करियर?

LCD Writing Tablet: बच्चों को आएगा पढ़ाई में मजा, स्लेट की जगह इस्तेमाल करें Writing Tablet

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *