Fri. May 3rd, 2024

Apple iPhone 13 series launch today: आईफोन 13 लॉन्चिंग, मॉडल्स, फीचर्स, खासियतें

आज रात कैलिफोर्निया के एक इवेंट में Apple iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग होगी. (Image source: cnet. com)आज रात कैलिफोर्निया के एक इवेंट में Apple iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग होगी. (Image source: cnet. com)

Apple iPhone 13 लॉन्चिंग के लिए तैयार है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आज रात कैलिफोर्निया के एक इवेंट में Apple iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग होगी. बता दें कि बीते साल की तरह ही यह एक वर्चुअल इवेंट होगा. इस इवेंट को california streaming apple event नाम दिया गया है. कहा जा रहा है कि इस इवेंट में Apple iPhone 13 के मॉडल्स के साथ ही apple watch series 7 और airpods series 3 को भी लॉन्च किया जाएगा.

Apple iPhone 13 के प्री-ऑर्डर्स 17 सितंबर से शुरू होंगे. बता दें कि यदि आईफोन 13 स्मार्टफोन 14 सितंबर को लॉन्च होता है तो फिर बिक्री 24 सितंबर से शुरू हो सकती है. iPhone 13 सीरीज में Apple iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और Phone 13 Mini को बाजार में उतारने की योजना है.

खास बात यह है कि इधर Apple iPhone 13 लॉन्च से पहले सीरीज के टॉप वेरिएंट iPhone 13 Pro Max की जानकारी सामने आई थी. हालांकि लीक हुई सूचनाओं में स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला था.

iPhone 13 के फीचर्स और खास बातें 
Apple iPhone 13 विशेषज्ञ मिंग-ची कुओ की मानें तो Apple iPhone 13 सीरीज के दोनों ही मॉडल iPhone 13 और iPhone 13 Pro Max में कई तरह के फीचर्स होंगे. बात करें स्टोरेज की तो जहां iPhone 13 Pro Max 4 स्टोरेज ऑप्शन होंगे, जिसमें जिसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक का स्टोरेज होगा.

बता दें कि यह पहली बार है जब Apple iPhone 13 की सीरीज में इतना ज्यादा स्टोरेज दे रही है. Apple User यह जानते हैं कि आईफोन में मेमोरी कार्ड का ऑप्शन नहीं है, जाहिर है ऐसे में यदि 1tb storage option यूजर के लिए फायदेमंद होगा. इधर दूसरी ओर Apple iPhone 13 और iiphone 13 mini में 128GB, 256GB और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलने की बात बताई जा रही है.

सूचना है कि apple iphone 13 series में 4 मॉडल लॉन्च की प्लानिंग में है. यह मॉडल apple iphone 13, apple iphone 13 mini, apple iphone 13 Pro और iphone 13 Pro max शामिल हैं.

कैसे होंगे फोन apple iphone 13 series के चारों ही मॉडल
संभावना है कि apple iphone 13 series के चारों ही मॉडल apple iphone 13, apple iphone 13 mini, apple iphone 13 Pro और iphone 13 Pro max छोटे, स्लिम बॉडी और हल्के हो सकते हैं. यही नहीं इसमें बड़ा कैमरा सेंसर भी हो सकता है जो लाइट को मेंटेन करेगा.

यही नहीं इनमें अल्ट्रा वाइड कैमरे होने की भी संभावना है. जहां तक Apple iPhone 13 की कीमत की बात करें तो संभावना है कि iPhone 13 Pro Max Price 1,099 डॉलर भारतीय रुपयों में 80,679 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि कीमत कई मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग ही बताई गई थी.

सूचना है कि फोन की पहली सेल 24 सितंबर से शुरू हो सकती है. एप्पल के दीवानों को Apple iPhone 13 कई कलर्स में अवलेबल हो सकता है, इसमें सफेद, काला और लाल रंग ऑप्शन हो सकता है. इसके अतिरिक्त पिंक कलर में भी ऑप्शंस मिल सकते हैं. 

 

यहां देखें कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग  एप्पल लाइव इवेंट 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *