Fri. May 17th, 2024

पैसों के लेन-देन के लिए Bank Account बहुत जरूरी हो गया है. कई बार कुछ कारणों से हमारा Bank Account Close हो जाता है. जिसके बाद हम उसमें लेन-देन नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में हम सोचते हैं कि बंद बैंक अकाउंट को कैसे चालू (How to reopen bank account) करवाया जाए.

बैंक अकाउंट बंद क्यों किया जाता है? (Reason of bank account closing?)

आपका बैंक अकाउंट कई कारणों से बंद हो सकता है.

– जब आप 12 महीने तक आपके अकाउंट से कोई transaction नहीं करते हैं तो उस अकाउंट को निष्क्रिय खाते (Inactive Bank Account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है. बैंक आपको इस संबंध में सूचित करता है और bank account active कराने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है.

– जब आप लगातार 2 साल तक अपने अकाउंट से कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो आपके खाते को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है. इस तरह के खातों को Inoperative account/ Dormant Account की श्रेणी में डाल दिया जाता है.

– जब आप खुद अपने अकाउंट को बंद करने का अनुरोध बैंक से करते हैं तो आपके अकाउंट को ‘बंद खाते’ (Close account) की श्रेणी में डाल दिया जाता है. खाता बंद होने पर बैंक खाते की गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है.

– जब आप अपने अकाउंट में 10 साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं तो उसे Unclaimed Deposit की श्रेणी में डाल दिया जाता है. ऐसे अकाउंट की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी जाती है.

बंद अकाउंट को कैसे चालू करवाएं? (How to reopen close bank account?)

– अगर आपने अपने अकाउंट से 1 साल तक कोई लेन-देन नहीं किया है और बैंक ने उसे ‘निष्क्रिय खाता’ (Inactive account) की श्रेणी में डाला है तो आप दूसरा साल बीतने से पहले कोई लेन–देन करके अपने अकाउंट को एक्टिव बना सकते हैं. ये लेन-देन आप ब्रांच में, एटीएम मशीन में, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि से कर सकते हैं.

– अगर दो साल तक लगातार कोई लेन-देन न होने के कारण आपका account close कर दिया गया है तो ऐसे खाते को चालू कराने के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर लिखित एप्लिकेशन (bank account reopen application) देनी होती है और अपने केवाईसी के दस्तावेज़ जमा करवाने होते हैं. इसके लिए किसी तरह का शुल्क बैंक द्वारा नहीं लिया जाता है.

– जब ग्राहक खुद अपना अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन देता है तो उसके बाद उस अकाउंट को फिर से चालू नहीं करवाया जा सकता. आपको फिर नया अकाउंट ही खुलवाना पड़ता है.

– जब आप अपने अकाउंट में 10 साल तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं और आपका अकाउंट बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है तो उसे चालू करवाने के लिए आप बैंक ब्रांच में जाकर लिखित एप्लिकेशन दे सकते हैं और अपने केवाईसी पूरी करके अपना अकाउंट शुरू करवा सकते हैं.

बंद बैंक अकाउंट चालू करवाने के लिए आवेदन (application for bank account reopen)

आपको अपना बंद बैंक अकाउंट शुरू करवाने के लिए बैंक में लिखित आवेदन देना होता है. ये लिखित आवेदन कुछ बैंक प्रिंट हुए देते हैं तो कुछ बैंक में आपको हाथ से लिखना होता है. बंद बैंक अकाउंट को फिर से शुरू करने के लिए आपको एप्लिकेशन इस तरह लिखना होता है.

सेवा में,
शाखा प्रबन्धक महोदय
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम

विषय : बंद अकाउंट को चालू करने के संबंध में आवेदन

महोदय/महोदया

निवेदन है की मेरा बैंक अकाउंट जिसकी खाता संख्या xxxxxxxxxxxxxx है, आपकी शाखा में खुला हुआ था. लंबे समय तक लेन-देन न होने के कारण इसे Dormant श्रेणी में कर दिया गया है.

आप से निवेदन है कि मेरे अकाउंट को यथाशीघ्र सक्रिय किया जाए. इसके लिए आवश्यक केवाईसी दस्तावेज़, आवेदन के साथ संलग्न है.

तारीख व स्थान का नाम लिखें

सधन्यवाद
प्रार्थी
अपना नाम यहाँ लिखें
हस्ताक्षर
खाता संख्या

बंद बैंक अकाउंट चालू कराने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (application for bank account reopen)

बंद बैंक अकाउंट का एप्लिकेशन देने के साथ आपको केवाईसी के लिए कुछ दस्तावेज़ देने होते हैं. इन दस्तावेज़ में आपको बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल, पासपोर्ट साइज़ फोटो, पैन कार्ड चाहिए होते हैं.

यह भी पढ़ें :

Bank Service Charges: बैंक के छुुपे हुए सर्विस चार्ज

नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार और बैंक द्वारा दिये जाने वाले लोन

बैंक अकाउंट आधार से कैसे लिंक करवाएं, बैंक आधार लिंक स्टेटस कैसे जानें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *