Mon. Apr 29th, 2024

TDS on Cash Withdrawal: बैंक से कितना पैसा निकालने पर टीडीएस लगता है?

पैसों को सुरक्षित रखने के लिए लोग बैंक में अपना पैसा रखते हैं. बैंक में पैसा जमा करना और निकालना काफी आसान होता है. लेकिन जब आप ज्यादा पैसा अपने अकाउंट से निकालते (Cash Withdrawal) हैं तो आपको उस राशि पर टीडीएस का भुगतान (Paying TDS) करना पड़ता है. टीडीएस क्या है? (What is TDS?) कितना कैश निकालने पर टीडीएस लगता है? (Cash withdrawal limit for TDS) ये सारी जानकारी आपको पता होना चाहिए.

टीडीएस क्या है? (What is TDS?)

टीडीएस का पूरा नाम Tax Deducted at Source है. जिसका मतलब होता है स्त्रोत पर टैक्स कटौती. यहां स्त्रोत का मतलब कमाई के स्त्रोत से है. आमतौर पर टीडीएस को सैलरी या किसी कमाई से जोड़कर देखा जाता है लेकिन जब आप बैंक या पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालते हैं तो उन पैसों पर भी बैंक द्वारा टीडीएस काटा जाता है.

बैंक से पैसा निकालने पर टैक्स के नियम (TDS rule for cash withdrawal)

टीडीएस के लिए Income tax act में Section 194N को शामिल किया गया था. इस नियम के मुताबिक एक वित्त वर्ष के दौरान किसी एक व्यक्ति या संस्था की ओर से कुल नकद निकासी पर टीडीएस को लागू किया जाएगा. साल 2020 में वित्त विधेयक के माध्यम से इसके नियमों को सख्त किया गया है.

टीडीएस कितने पैसे निकालने पर लगता है? (How much cash withdrawal by bank without tds?)

टीडीएस दो तरह के लोगों पर अलग-अलग दर से लागू होता है. इसमें एक वो लोग होते हैं जिन्होने पिछले तीन साल में इनकम टैक्स लगातार भरा हो. और दूसरे वे लोग होते हैं जिन्होने पिछले तीन सालों से इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल न किया हो.

जिन्होने पिछले तीन सालों में इनकम टैक्स रिटर्न भरा हो अगर वो एक करोड़ रुपये से कम कैश निकालते हैं तो उन पर कोई टीडीएस नहीं लगता है. अगर वो 1 करोड़ से अधिक की रकम निकालते हैं तो उन पर 2% का टीडीएस लगता है.

जिन्होने पिछले तीन सालों में इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है वो लोग 20 लाख रुपये तक कैश बिना टीडीएस काटे निकाल सकते हैं. 20 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कैश निकालने पर 2% टीडीएस कटता है. वहीं 1 करोड़ से अधिक कैश निकालने पर 5% टीडीएस लगता है.

टीडीएस के नियम किस पर लागू होते हैं? (Who is liable to deduct tds?)

टीडीएस के नियम किसी व्यक्ति, एचयूएफ़, कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, लोकल अथॉरिटी, एसोसिएशन ऑफ पर्सन, बॉडी ऑफ इंडिविजुयल्स को लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर टीडीएस का भुगतान करना होता है.

क्या टुकड़ों में पैसा निकालने पर टीडीएस लगता है? (How works TDS?)

कई लोग अपना पैसा बचाने के लिए सोचते हैं कि अगर बैंक से टुकड़ों में पैसा निकाला जाए तो क्या टीडीएस कटेगा. इसे समझने के लिए मान लीजिये कि आपने तीन साल से आईटीआर फ़ाइल नहीं किया है. ऐसे में आपकी टीडीएस कि लिमिट 20 लाख से अधिक रकम निकालने पर शुरू होती है.

अब मान लेते हैं कि आपने 10 लाख एक बार में निकाल लिए. उस पर कोई टीडीएस नहीं लगेगा. आपने दूसरी बार भी 10 लाख रुपये निकाल लिए उस पर भी कोई टीडीएस नहीं लगेगा. अब आपने तीसरी बार भी 10 लाख रुपये निकाल लिए तो आपको टीडीएस का भुगतान करना पड़ेगा. क्योंकि आप दो बार में 20 लाख रुपये निकाल चुके हैं. उनके बाद जो आपने 10 लाख रुपये निकाले हैं उस पर आपको टीडीएस का भुगतान करना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

TDS क्या होता है, TDS के क्या नियम हैं?

Income tax refund : इनकम टैक्स रिफ़ंड कैसे पाएंं, इनकम टैक्स रिफ़ंड स्टेटस कैसे चेक करें?

GST composition scheme: किन व्यापारियों के लिए फायदेमंद है जीएसटी कंपोजिशन स्कीम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *