Thu. Apr 25th, 2024

Online Passport Apply : ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनवाएं?

Image Source :pixabay.com

दूसरे देश में यात्रा करनी हो तो Passport एक जरूरी Document होता है। आमतौर पर पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन आजकल जमाना डिजिटल हो गया है ऐसे में आपका पासपोर्ट भी ऑनलाइन (Online Passport apply) आसानी से बन जाता है। इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है जिस पर आप आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज (Necessary Document for Passport)

आधार कार्ड. वोटर कार्ड, बिजली या पानी बिल, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, स्कूल या कॉलेज मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो

पासपोर्ट बनवाने की फीस (Fees for passport apply)

क्र॰ सेवाए आवेदन शुल्क अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क
1 36 पेज का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ  Rs 1500/- Rs 2000/-
2 60 पेज का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ Rs 2000/- Rs 2000/-
3 36 पेजो का 18 से कम आयु वालों का नया या पुनः जारी पासपोर्ट 5 साल की वैधता के साथ Rs 1000/- Rs 2000/-
4 36 पेज वाला खो जाने पर, छतिग्रस्त हो जाने या चोरी हो जाने पर दोबारा पासपोर्ट लेना  Rs 3000/- Rs 2000/-
5 60 पेज वाला खो जाने पर, छतिग्रस्त हो जाने या चोरी हो जाने पर दोबारा पासपोर्ट लेना Rs 3500/- Rs 2000/-
6 पुलिस अनुमानित प्रमाण पत्र (Police Clearance Certificate) Rs 500/- मुफ्त
7 36 पेज वाले पासपोर्ट मे बदलाव कराने के लिए  Rs 1500/- Rs 2000/-
8 60 पेज वाले पासपोर्ट मे बदलाव कराने के लिए  Rs 2000/- Rs 2000/-
9 18 से कम आयु वालों के पासपोर्ट मे बदलाव कराने के लिए Rs 1000/- Rs 2000/-

 

कैसे करें ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन (How to apply online for passport)

-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आपको Passport Seva वेबसाइट पर जाना होगा. यहां New User (Orange Box) वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा. ये आपको रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर ले जाएगा.

-यहां आपको एक फॉर्म फिल करना होगा जिसमें आपको जरूरी जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

-जब आप यहां रजिस्टर हो जाएंगे तो आपको वापस होम पेज पर आना है.

-यहां पर आपको Existing User Login (Green Box) पर क्लिक करना है.

-यहां पर अपना Email Id लिखकर Continue पर क्लिक करें. इसके बाद आगे जाकर Login करें.

-इसके बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें.

-यहां आपके पास दो विकल्प आएंगे. पहला तो ये कि आप Form Download करके उसे भरें और फिर Upload करें या फिर दूसरा आप Form Online भर दें.

-फॉर्म भरने के बाद आपको पासपोर्ट के पन्नों (Passport Page) को चुनना होगा. यहां आप 38 पन्ने या 60 पन्ने चुन सकते हैं.

-अगले पेज पर आपको कुछ पर्सनल जानकारियों देनी होती हैं. यहां आप ध्यान रखें कि जो जानकारी आप दे रहे हैं वो आपके मौजूदा डॉक्यूमेंट से पूरी तरह मेल खाती हो. ये सब करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें.

-फार्म सबमिट के बाद आपको वापस Homepage पर आना है और फिर से Existing User Login पर क्लिक करना है. यहा फिर से लॉगिन करिए. लॉगिन करने के बाद View Saved/Submit Application पर क्लिक करें.

-यहां आप उस Application को देख पाएंगे जो आपने Submit किया है। इसके पास ही बने रेडियो बटन पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें.

-यहां Online Payment सिलेक्ट करें और Next करें. अब आपकी स्क्रीन पर आपके शहर में मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र (Passport Seva Kendra) की लिस्ट आ जाएगी। इसमें अपॉइंटमेंट की तारीख और वक्त भी आएगा।

-आपको PSK Location सिलेक्ट करनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है.

-इसके बाद आपको Pay and Book Appointment पर क्लिक करना हैं. यह आपको Payment Gateway पर ले जाएगा. जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे.

-होमपेज पर अब आपको Appointment Confirmation लिखा हुआ दिखेगा. इस पेज पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र (Passport Seva Kendra) से मिले एप्वाइंटमेंट की पूरी जानकारी मिलेगी.

-यहां आप Print Application Receipt पर क्लिक करें. अगले पेज पर आप अपने Application का Detailed View देख पाएंगे. यहां एक बार फिर से Print Application Receipt पर क्लिक करें.

-अगले पेज पर आपको फिर से Print Application Receipt पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आप अपने Appointment Confirmation का प्रिंट आउट ले पाएंगे।

ये पूरी प्रोसेस करने के बाद आपका ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन हो जाता है। आपको जो समय दिया गया है आप उस समय पर पासर्पोट सेवा केंद्र अपने आवष्यक डॉक्यूमेंट लेकर पहुंचे. इसके साथ ही आपको उस रिसिप्ट को भी लेकर जाना होगा जिसे आपने फॉर्म फिल करने के बाद निकाला था. अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही होते हैं और आप तय समय पर पहुंचते हैं तो आपके पासपोर्ट को बनने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें :

Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें?

SBI net banking online: एसबीआई इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें?

First time home buyer tips: कैसे खरीदें नया फ्लैट?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *