Mon. Apr 29th, 2024
indian farmer scheme

सरकार किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चला रही है (Indian Farmer Scheme) जिसमें सबसे प्रमुख योजना ‘किसान सम्मान निधि’ है. किसान सम्मान निधि में हर 4 महीने में एक बार 2000 रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके अलावा भी कुछ सरकारी योजनाएं हैं जिन्हें किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है. अगर कोई भी किसान इन योजनाओं का लाभ उठाता है तो उसकी आमदनी में बहुत अधिक बढ़ोतरी होती है.

1) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Govt scheme for farmer)

साल 2015 में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य देश के युवाओं में कौशल का विकास करना था. इसके लिए सरकार ने कई कॉर्सेस शुरू किए थे. कौशल विकास योजना के तहत आप कृषि से जुड़े हुए कोर्स भी सीख सकते हैं और उन्हें आप खेती में उपयोग करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कृषि से संबंधित स्किल्स जैसे जैविक खेती, डेयरी फ़ार्मिंग, फूड प्रोसेसिंग में आपको प्रशिक्षित किया जाता है. आप इन कोर्स को सीखकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं.

2) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (Kisan ki Yojna)

साल 2014 में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ये योजना गरीब परिवार के ग्रामीण युवाओं के लिए शुरू की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत बागवानी, कृषि, वानिकी और पशुपालन में ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप इन विषयों पर आधारित ट्रेनिंग लेना चाहते हैं या इन में खेती करना चाहते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

3) स्टार्ट अप विलेज इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (Kisano ki Sarkari Yojna)

कृषि के क्षेत्र में सिर्फ खेती और पशुपालन नहीं होता बल्कि ये एक बड़ा व्यवसाय है. जिसे अच्छे से समझ आ जाए वो इसमें करोड़ों कमा सकता है. साल 2015 में शुरू हुए इस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियो को कृषि सहित विभिन्न खसेटराओं में अपना बिजनेस शुरू करने के सहायता और धन उपलब्ध कराना है. अगर आप ग्रामीण निवासी हैं और बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

4) परंपरागत कृषि विकास योजना (Chote Kisan ki Yojna) 

पिछले कुछ सालों में प्रदूषण के बढ़ने के साथ-साथ जैविक खेती का चलन भी तेजी से बढ़ा है. कई किसान सिर्फ जैविक खेती करके उनकी फसल से अच्छी कमाई कर रहे हैं. साल 2015 में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा परंपरागत कृषि विकास योजना की शुरुआत हुई थी. जिसका उद्देश्य जैविक खेती के तरीकों के लिए किसानों की सहायता करना और धन उपलब्ध कराकर जैविक खेती को बढ़ावा देना था. ये कार्यक्रम किसानों को जैविक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देता है.

5) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (Krishi Sambandhi Yojna)

इसे साल 2007 में भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया था. इस योजना का उद्देश्य कृषि विकास में तेजी लाने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता प्रदान करना है. इसके माध्यम से कृषि में निवेश को भी बढ़ाया गया है ताकि किसानों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके.

किसान अपनी आय कैसे बढ़ाएं?

किसान अपनी आय को कई तरीकों से बढ़ा सकते हैं. एक किसान के पास यदि थोड़ी जमीन है और कुछ पशु है तो वो इनसे अच्छा पैसा कमा सकता है और भविष्य में अपनी आमदनी को दूसरों के मुकाबले काफी बढ़ा सकता है लेकिन इसके लिए उसे स्वयं में और अपनी खेती में कुछ बदलाव करने होंगे.

1) प्रशिक्षण

सरकार किसानों को मुफ़्त में कई तरह के प्रशिक्षण देती है. जैसे मछलीपालन, डेयरी, मुर्गीपालन, फूलों की खेती कैसे करें, इस तरह के कई चीजों के लिए सरकार प्रशिक्षण देती रहती है. आपको जिस भी चीज की खेती करनी है उसके लिए आप प्रशिक्षण ले सकते हैं. ये प्रशिक्षण मुफ़्त होता है इसलिए आप बिना किसी टेंशन के अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार से ट्रेनिंग ले सकते हैं.

2) किस चीज की खेती करें

आपके पास जमीन है, सिंचाई करने के लिए कुआं है, खेती करने के लिए सभी साधन है लेकिन फिर भी आपकी आमदनी नहीं बढ़ रही है तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए कि आप किस चीज की खेती कर रहे हैं और आपको किस चीज की खेती करना चाहिए.

अधिकतर लोग पारंपरिक फसलों का उत्पादन ही अपने खेत में करते हैं. जैसे गेहूं, चना, सोयाबीन, दाल आदि. लेकिन आपको उन चीजों की खेती के बारे में भी सोचना चाहिए जिनसे आपको अच्छे दाम मिल सकते हैं. आज के समय में इंटरनेट पर यदि आप सर्च करेंगे तो आपको ढेरों ऐसी खेती मिल जाएगी जो एक ही फसल में आपको करोड़पति बना सके. अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपनी थोड़ी जमीन पर उन चीजों की खेती भी करके देखें जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

3) सालभर आने वाली फसल

किसानों को मौसमी फसलों के अलावा अपने खेत में कुछ ऐसी खेती भी करना चाहिए जो उन्हें सालभर फल दे. आप अपने खेत में ऐसे पेड़ और पौधे लगा सकते हैं जिनसे आप 12 महीने फल, सब्जियां आदि प्राप्त कर सके. इनसे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

4) पशुपालन से करें कमाई

पशुपालन आज के समय में कमाई का एक बहुत बड़ा जरिया है. आपके घर में यदि दो चार भैंस भी है तो यकीन मानिए कि आप सिर्फ दूध बेचकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. पशुपालन से कमाई करने के लिए आप डेयरी और पशुपालन दोनों की ट्रेनिंग जरूर लें.

एक किसान के पास पैसा कमाने के कई विकल्प हैं. अगर किसान के पास जमीन है और सिंचाई करने के साधन है तो यकीन मानिए थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप अपनी कमाई को पहले से भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

पारदर्शी किसान सेवा योजना, किसानों को दिलाएगी हर योजना का लाभ

PM Kisan 12th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 12वी किश्त?

भारत में लॉंच हुआ CNG Tractor, किसानों की होगी बड़ी बचत

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *