Sun. Apr 28th, 2024

Winter honeymoon destination : सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट है ये रोमांटिक डेस्टिनेशन, कपल्स करेंगे इंजॉय

Winter honeymoon destination In India

Winter honeymoon destination: फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद अब वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. भारत में ठंड के मौसम में काफी शादियां होती है. शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल का सपना होता है, क्योंकि हनीमून ही ऐसा समय है जिसमें कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

इसी समय में शादीशुदा नए जोड़े एक दूसरे को करीब से जान पाते हैं. बहुत ऐसे ऐसे कपल होते हैं जो शादी से पहले ही हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में खोजबीन शुरू कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहां जाना चाहिए. अगर आप भी शादी के बाद किसी अच्छी जगह क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और थोड़े कंफ्यूज है कि हनीमून पर कहां जाएं. तो आज हम आपको बताएंगे ऐसी शानदार जगह जहां पर आप अपना हनीमून इंजॉय कर सकते हैं.

गंगटोक (Gangtok)

अगर आप पहाड़ों की वादियों में शांति की तलाश में है तो गंगटोक एक अच्छा ऑप्शन होगा. गंगटोक इंडिया की फेमस हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. यहां पर बैठकर सनराइज देखने के साथ-साथ झील और प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं. गंगटोक जाने के लिए अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक का महीना परफेक्ट होता है.

वायनाड (Wayanad)

हनीमून पर केरल जाना बहुत से लोगों का सपना होता है. अगर आप भी हनीमून पर केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वायानाड आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा. वायनाड केरल के उन खूबसूरत जगह में से एक है, जहां आपको जरूर जाना चाहिए. यहां पर देखने के लिए आपको बहुत कुछ मिल जाएगा. अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना यहां जाने के लिए परफेक्ट है.

अंडमान और निकोबार (Andaman Nicobar)

सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए अंडमान निकोबार सबसे अच्छी जगह में से एक है. यह बेहद खूबसूरत और रोमांटिक आइलैंड माना जाता है. द्वीपों के इस समूह में अलग तरह की सुंदरता देखने को मिल जाएगी. यहां समुद्री तट पर सुनहरी रेत और साफ पानी आपके मन को भा जाएंगे. अंडमान निकोबार सिर्फ बिच के लिए ही नहीं बल्कि यहां के खाने के लिए भी फेमस है. क्या बहुत सारी वाटर एक्टिविटी होती है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं.

 

कुर्ग (Coorg)

कर्नाटक का कुर्ग नए शादीशुदा जोड़े के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां पर कई हरे-भरे बागान और वॉटरफॉल देखने को मिल जाएंगे. अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड पसंद नहीं है, तो कुर्ग आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिताने के अलावा बहुत सारी एक्टिविटी भी कर सकते हैं . यहां जाने के लिए अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का महीना सही माना जाता है.

गोवा (Goa)

भारत के बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में गोवा कपल्स की पहली पसंद है. यहां के बीच और उस पर होने वाली बीच पार्टी (beach party) हनीमून कपल की पहली पसंद है. गोवा का लाइफस्टाइल बहुत ही अलग है. यहां नाइटलाइफ इंजॉय करने का पूरा मौका मिलता है. गोवा में प्राइवेसी का काफी ध्यान रखा जाता है. यहां पर कपल्स अपने हनीमून को खुलकर इंजॉय कर सकते हैं. किसी भी तरह की रोक-टोक यहां पर नहीं होती है. गोवा में कई पुराने चर्च और ओल्ड हाउस देखने को मिल जाएंगे. यहां पर भी आप काफी एक्टिविटी कर सकते हैं, साथ ही यहां के व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *