Sun. Apr 28th, 2024

Iron tawa Cleaning : जले हुए तवे को अब चुटकियों में करें साफ,आ जायेगी नए जैसी चमक

Iron Tawa Cleaning : भारतीय किचन में तवा का इस्तेमाल रोजाना होता है. रोज तवे का इस्तेमाल कई तरह की चीज बनाने में किया जाता है. जिससे तवा काला पड़ जाता है. हर रोज तवे की सफाई करने के बाद भी तवा के किनारे में तेल आटा जल जलकर जम जाते हैं. अच्छे से तेल की चिकनाई और गंदगी तवा से साफ नहीं होने के कारण यह जमने लग जाती है. जमी हुई गंदगी स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होती है. अगर आपके तवे की हालत भी कुछ इस तरह की है, तो आज हम आपको बताएंगे आसान उपाय जिससे आपका तवा नए जैसा हो जाएगा.

नींबू, नमक और शैंपू

तवे को मैं जैसा चमकाने के लिए नींबू, नमक और शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले तवा को गैस पर रखे और इसे अच्छे से गर्म करें. अब गैस बंद कर दे और तवा के ऊपर एक चम्मच या एक पाउच शैंपू डालें. अब इसमें एक चम्मच नमक डालकर शैंपू को अच्छे से मिला लें.

इसके बाद शैंपू और नमक के साथ एक नींबू को काटकर निचोड़ ले और अच्छे से तीनों को मिक्स करें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालें और नींबू के छिलके से तवे को अच्छे से रगड़ना शुरू करें. नींबू के छिलके से रगड़ने से दवा में मौजूद जमी हुई गंदगी आसानी से साफ हो जाती है. इसके बाद तवे को अच्छे से साफ करने के लिए डिश वाश लगाए और स्क्रब से रगड़े. ऐसा करने से दवा में जमी हुई गांड सारी गंदगी अच्छे से निकल जाएगी और तवा चमक उठेगा.

सिरके का करें इस्तेमाल

तवा साफ करने के लिए सिरका भी काफी अच्छा विकल्प है. सफेद सिरके से तवा बहुत ही अच्छे से क्लीन हो जाता है. इसके लिए हमें चाहिए सिरका नींबू का रस और डिश वाश. सबसे पहले तवा को अच्छे से गर्म कर ले जिससे कि उसके किनारे पर जमी हुई चिकने निकलना आसान हो जाएगा. एक चम्मच सिरका एक चम्मच डिश वॉश और एक नींबू का रस अच्छे से मिलाएं और इसे तवा के ऊपर रगड़े. थोड़े समय के लिए इसे तवे पर लगा रहने दे और फिर स्क्रब से इसे अच्छे से रगड़े. ऐसा करने से तवा बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा.

 

How to Fix Door Noise : दरवाजों और खिड़कियों से आती चर-चर की आवाज, तो अपनाएं यह टिप्स

स्मार्ट तरीके से सजाएं छोटे फ्लैट को और खुद बनें घर के इंटीरियर डेकोरेटर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *