Mon. May 6th, 2024

विदेश में पढ़ाई के खर्च की न करें चिंता, 7 Scholarship से मिलेगी मदद

indian scholarships to study abroad

भारत से जब भी कोई स्टूडेंट विदेश पढ़ाई के लिए जाता है तो उनमें से अधिकतर की चिंता पैसों की होती है. विदेश में पढ़ाई, रहना, खाना सब महंगा है क्योंकि भारत की मुद्रा वहाँ की मुद्रा से कमजोर है. काफी सारे स्टूडेंट लोन लेकर विदेश पढ़ाई करने जाते हैं तो कई स्टूडेंट अपना खर्च निकालने के लिए छोटी-मोटी जॉब भी करते हैं. लेकिन यदि आपको विदेश में पढ़ाई के लिए खर्च की चिंता है तो आपको इन 7 Scholership के बारे में जरूर जानना चाहिए. जो विदेश में पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट को दी जाती है.

Fulbright Nehru Fellowship

ये Scholarship अमेरिका में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जाने वाले छात्रों को दी जाती है. इसे United States India Educational Foundation (USIEF) के द्वारा दिया जाता है. इसे अमेरिका में मास्टर्स और पीजीडी करने वाले छात्र ले सकते हैं. इसे लेने के लिए छात्रों को निर्धारित क्षेत्र में 4 साल की बैचलर डिग्री और 3 साल का जॉब एक्सपिरियन्स होना चाहिए. इसमें आपको ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा खर्च, किताबों और रोज़मर्रा की जरूरत का खर्च दिया जाता है.

Tata Scholarship

जो स्टूडेंट अमेरिका की कोर्नेल यूनिवर्सिटी में किसी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे हैं उनके पूरे 8 सेमेस्टर की ट्यूशन फीस Tata Scholarship के जरिये दी जाती है. इसके साथ ही इसमें यात्रा खर्च, खाना और दवाइयों का खर्च भी उठाया जाता है. इसे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, इक्नोमिक्स, मैनेजमेंट, जीव विज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और सोशल साइन्स में ग्रेजुएशन के लिए दिया जाता है.

Commonwealth Scholarship

कोई स्टूडेंट जो ब्रिटेन यानी इंग्लैंड में जाकर मास्टर्स और पीएचडी करना चाहता है. वे इस Scholarship का फायदा उठा सकते हैं. इसे उन सभी देशों के स्टूडेंट को दिया जाता है जो Commonwealth country है. इसके लिए आप भारत के नागरिक हो, आपकी पढ़ाई का मीडियम इंग्लिश हो, आपने सोशल साइन्स में 60 प्रतिशत अंक, विज्ञान, इंजीनियरिंग में 65 प्रतिशत अंक कम से कम प्राप्त किए हो.

Vice Chancellor International Scholarship

जो स्टूडेंट ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और उन्हें अपने खर्च की चिंता है तो आप इस Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी मदद से ट्यूशन फीस का कुछ हिस्सा कवर हो जाता है. हर साल 225 स्टूडेंट को ये Scholarship दी जाती है. इसमें हर स्टूडेंट को 3000 पाउंड प्रतिवर्ष दिये जाते हैं.

Chevening Scholarship

कोई भी स्टूडेंट ब्रिटेन में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है और उसे पढ़ाई के लिए पैसों की जरूरत है तो वह Chevening Scholarship के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए साथ ही आपको कम से कम 2 साल का जॉब एक्सपिरियन्स भी होना चाहिए. इसमें एक साल तक ब्रिटेन में पढ़ने और रहने का खर्च सम्मिलित होता है.

Inlaks Scholarship

जो स्टूडेंट अमेरिका, ब्रिटेन या यूरोप की किसी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उनकी पढ़ाई के खर्च के लिए भारतीय ट्रस्ट इनलाक्स- शिवदासानी फ़ाउंडेशन की ओर से Inlaks Scholarship दी जाती है. इसमें 30 साल से कम उम्र के युवा सम्मिलित हो सकते हैं और इसमें 1 लाख डॉलर तक की ट्यूशन फीस कवर होती है.

Dr. Manmohan Singh Scholarship Cambridge University

पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री के नाम पर दी जाने वाली ये Scholarship छात्रों को ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए दी जाती है. इसकी मदद से आप स्नातक स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं. कुछ ग्रेजुएशन प्रोग्राम को छोड़कर ये सभी प्रोग्राम के लिए दी जाती है. इसे खासतौर पर गरीब और मेधावी स्टूडेंट को विदेश में पढ़ने के लिए दिया जाता है.

विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट इनमें से किसी एक Scholarship के लिए apply कर सकते हैं और काफी सारे फायदे उठा सकते हैं. इनमें आपकी ट्यूशन फीस, हवाई यात्रा का खर्च, खाना, रहना सब सम्मिलित होता है. यानी आपको सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करना होता है. पैसों की चिंता नहीं करनी होती है.

यह भी पढ़ें :

Internship Kya hota hai, इंटर्नशिप कैसे करें?

नौकरी चाहिए तो इस पोर्टल पर करें अप्लाई, 5 लाख से ज्यादा जॉब की भरमार

Criminology Course : क्रिमिनोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *