Sun. May 5th, 2024

ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीदनी है, ये हैं 5 Best Website

second hand car online

कार खरीदना कई लोगों का सपना होता है लेकिन कार की कीमत उनके इस सपने को पूरा होने नहीं देती है. अगर आपको छोटी और कम बजट की भी कार खरीदना है तो कम से कम 3 से 4 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन आप कम कीमत पर सेकंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं. सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए लोग शोरूम पर जाना पसंद करते हैं लेकिन आप ऑनलाइन सेकंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं. भारत में कई ऐसी वेबसाइट हैं जो सेकंड हैंड कार ऑफर करती हैं.

सेकंड हैंड कार कैसे खरीदें? (How to buy second hand car?) 

सेकंड हैंड कार को हम तीन तरीकों से खरीद सकते हैं.

1) पहला तरीका ये है कि आप किसी व्यक्ति से कार को पर्सनली खरीद लें. इसमें न किसी मिडिएटर की कोई भूमिका नहीं रहेगी. आप बेचने वाले को जानते हैं और वो आपको जानता है तो आप आपस में कार का सौदा कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर हो जाने के बाद आप कार के मालिक बन सकते हैं.

2) सेकंड हैंड कार खरीदने का दूसरा तरीका ये है कि आप किसी शोरूम पर जाएं जहां सेकंड हैंड कार मिलती है. उनमें से आप कोई कार पसंद करें, बजट तय करें और उसे अपने नाम पर ट्रांसफर करवाकर खरीद लें.

3) तीसरा तरीका ऑनलाइन तरीका है जिसमें आप किसी सेकंड हैंड कार को ऑनलाइन पसंद करें, सेलर से कांटैक्ट करें और उसे खरीद लें.

Online Second hand car के लिए best website

ऑनलाइन किसी सेकंड हैंड कार को खरीदने के लिए वैसे तो कई सारी वेबसाइट हैं लेकिन यहां आप 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिन पर लोग ज्यादा भरोसा करते हैं.

1) True Value

True Value एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए. इनके खुद के शोरूम और वर्कशॉप भी भारत के कई शहरों में हैं. इसकी खास बात ये है कि आप इस पर सिर्फ मारुति सुज़ुकी की सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं.

True Value पर पहले पुरानी Maruti Suzuki Cars को खरीदा जाता है. उन्हे चेक किया जाता है. यदि कोई कमी होती है तो उसे पूरा किया जाता है. मतलब कार को एकदम दुरुस्त करके फिर उसे सेकंड हैंड रूप में बेचा जाता है. अगर आप मारुति सुज़ुकी की कोई सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो True Value की वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

2) Mahindra first choice

कार के मामले में महिंद्रा का कोई तोड़ नहीं है. महिंद्रा कंपनी आमतौर पर SUV बनाने के लिए पहचानी जाती है. इसकी SUV देश के लोगों के दिलों की धड़कन और स्टेटस सिंबल है. ये भी अपनी ओर से सेकंड हैंड कार बेचते हैं. नॉर्मल कार से लेकर लग्जरी कार तक इनके पास सब मिलता है.

सेकंड हैंड कार बेचने के लिए इनहोने Mahindra First Choice को शुरू किया है. इनके खुद के वर्कशॉप और शोरूम हैं जिन पर जाकर भी आप सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं. इनकी वेबसाइट पर आपको हर तरह की कंपनी की कार देखने को मिलेगी. आप कार को पसंद करके डीलर से कांटैक्ट कर सकते हैं. सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो एक बार Mahindra First Choice की वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

3) Car Dekho

कार देखो एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप नई से लेकर पुरानी कार तक खरीद सकते हैं. यहाँ हर 4 मिनट में एक कार बिकती है और कई तरह के ऑफर भी मिलते रहते हैं. यहां आपको सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे. ठीक उसी तरह जिस तरह आप नई कार खरीदने जाते हैं तब आपको दिखाए जाते हैं.

Car Dekho पर आप अपनी पसंद की कोई भी सेकंड हैंड कार को खरीद सकते हैं. यहाँ पर हर कंपनी की सेकंड हैंड कार मिलती है. आपको कार को लेने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ये आपको आपके शहर में बिकने वाली सेकंड हैंड कार के बारे में ही बताएगा.

4) Car wale

कार वाले भी एक बढ़िया वेबसाइट है नई और पुरानी कार खरीदने के लिए. यहाँ पर भी आप अपनी पसंद की सेकंड हैंड कार को अपने शहर में खरीद सकते हैं. इस पर आपके शहर के हिसाब से सेकंड हैंड कार बताई जाती है ताकि आपको कार को लेने में ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
इस वेबसाइट पर आप किसी भी कंपनी की सेकंड हैंड कार खरीद सकते हैं, नई और पुरानी कार के रिव्यू देख सकते हैं.

5) Cars24

Cars 24 भी ऑनलाइन सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है. यहाँ से भी आप ऑनलाइन नई और पुरानी कार को खरीद सकते हैं. यहाँ आप अपने ही शहर में बिकने वाली सेकंड हैंड कार को देख सकते हैं, उसकी कीमत पता लगा सकते हैं और उसे खरीद सकते हैं.

किसी भी सेकंड हैंड कार को खरीदने से पहले उसका मेकेनिक टेस्ट जरूर कराना चाहिए. उसे अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही उसे खरीदने का मन बनाना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान में दूसरे नाम से बिकती हैं भारत की 5 पॉपुलर कार, जानिए कीमत

एसपीजी कमांडो से लेकर हाईटेक कार तक, ऐसे होती है पीएम की सुरक्षा

कार तो महंगी है, लेकिन कैसे मिलेगा गाड़ी का VIP नम्बर?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *