Fri. Apr 26th, 2024

दिल्ली भारत के चार महानगरों में से एक है. जितना बड़ा शहर है उतना ही मुश्किल वहां रहना और अपना खुद का घर खरीदना है. दिल्ली में कई लोगों के पास खुद के घर नहीं है वो किराए के मकान में रहते हैं. ऐसे लोगों के लिए DDA यानी दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) की शुरुवात की है. जिसकी मदद से लोग अपना खुद का घर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.

डीडीए हाउसिंग स्कीम क्या है? (Information About DDA Housing Scheme)

डीडीए दिल्ली सरकार एवं दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development authority) दिल्ली में बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई एक योजना है जिसका नाम डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) है. इस योजना के तहत 4 कैटेगरी में लोगों को घर उपलब्ध कराये जाते हैं. ये चार कैटेगरी है. LIG, MIG, HIG और EWS.

डीडीए योजना कैसे काम करती है? (How DDA Housing Scheme works?)

डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के तहत हर साल कम्प्युटर बेस्ड लकी ड्रॉ (Lucky draw system) के माध्यम से लोगों को घर उपलब्ध कराये जाते हैं. इसके लिए हर साल DDA के जरिये दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हाउसिंग सोसाइटी (Delhi housing society) बनाई जाती है जिसमें लोगों को डीडीए हाउसिंग स्कीम में आवेदन (DDA housing scheme apply) करना होता है. आवेदन करने वाले लोगों के नाम कम्प्युटर बेस्ड लकी ड्रॉ या लॉटरी के माध्यम से निकालें जाते हैं और जिन लोगों के नाम इस लकी ड्रॉ में आते हैं उन्हें रियायती दरों में फ्लैट (Low rate flat in Delhi) उपलब्ध कराये जाते हैं. आवेदक इन घरों के लिए होम लोन भी ले सकते हैं.

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लाभ (DDA Housing Scheme Benefit)

– इस योजना के जरिये दिल्ली के उन गरीब लोगों को घर उपलब्ध कराये जाते हैं जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है.
– इस योजना के माध्यम से लोगों को कम दरों में अच्छे फ्लैट उपलब्ध कराये जाते हैं जिन पर उन्हें 5 लाख तक की छूट मिलती है.
– डीडीए द्वारा उपलब्ध कराई गई हाउसिंग सोसाइटी में पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा भी होती है.
– इस योजना के जरिये दिल्ली में रहने वाले लोग अपने घर का सपना साकार कर सकते हैं.

डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज़ (DDA Housing Scheme Document)

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– मोबाइल नंबर
– निवास प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट साइज़ फोटो
– बैंक डीटेल तथा पिछले कुछ माह का बैंक स्टेटमेंट

डीडीए हाउसिंग स्कीम में कैसे अप्लाई करें? (How to apply in DDA Housing Scheme?)

डीडीए हाउसिंग स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन (Online apply in DDA housing scheme) कर सकते हैं.

– आवेदन करने के लिए आपको डीडीए हाउसिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट (DDA Housing Scheme official website) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, पेन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी फिल करनी होती है.
– रजिस्ट्रेशन (DDA Housing Scheme Registration) करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर डीडीए लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिये जाते हैं.
– डीडीए हाउसिंग स्कीम में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको फिर से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होता है.
– लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल और अपनी कैटेगरी जैसे HIG, MIG, LIG या EWS फिल करना होता है और फॉर्म को सबमिट करना होता है.
– इसके बाद आपको इस योजना के लिए एक रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है जिसे आप नेट बैंकिंग/ एनईएफ़टी/आरटीजीएस के जरिये भुगतान कर सकते हैं.
– सारी प्रोसैस हो जाने के बाद आपको एक पर्ची मिलती है जिसका प्रिंटआउट निकालकर आपको अपने पास रखना है.

इस तरह आप डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से कुछ नाम चुने जाते हैं. ये पूरा प्रोसैस कम्प्युटर बेस्ड होता है इसलिए इसमें ठगी या धोखा होने की कोई संभावना नहीं रहती. इसमें अगर आपका नाम आ जाता है तो आपको प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए बुलाया जाता है और फ्लैट आपके नाम कर दिया जाता है. इस योजना में आवेदन करने के लिए ध्यान रखें की आपने पहले कभी इस योजना के माध्यम से कोई फ्लैट न लिया हो.

यह भी पढ़ें :

MHADA Lottery : म्हाडा लॉटरी में घर के लिए आवेदन कैसे करें?

Home Insurance : घर का बीमा क्या होता है, नुकसान होने पर क्लैम कैसे करें?

Property registration : घर की रजिस्ट्री कैसे होती है, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के नियम?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *