Fri. Apr 26th, 2024

JDA Housing Scheme : नए घर का सपना करें साकार राजस्थान सरकार के साथ

राजस्थान की एक बेहतरीन योजना है जेडीए हाउसिंग योजना (JDA Housing Scheme) जिसके तहत जयपुर में रहने वाले लोगों को घर उपलब्ध कराया जाता है. ये एक हाउसिंग सोसाइटी (Housing society in Rajasthan) योजना है जिसे जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Jaipur development authority) द्वारा चलाया जा रहा है. अगर आप जयपुर में रहते हैं और आपके पास घर नहीं है तो आपको जरूर जानना चाहिए कि जेडीए योजना क्या है (What is JDA Scheme?), जेडीए योजना में कैसे आवेदन करें? (How to apply in JDA scheme?), जेडीए योजना में घर कैसे मिलता है?

जेडीए हाउसिंग स्कीम क्या है? (What is JDA Housing Scheme?)

जेडीए का पूरा नाम जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Jaipur Development Authority) है. इनके द्वारा चलाई जा रही हाउसिंग योजना का नाम ही जेडीए हाउसिंग योजना (JDA Housing Scheme) है जिसके तहत कम्प्युटर बेस्ड लकी ड्रॉ के माध्यम से हर वर्ग के कुछ लोगों को कम कीमत पर घर उपलब्ध कराये जाते हैं. जेडीए हाउसिंग स्कीम में तीन तरह के वर्ग हैं. LIG-A, LIG-B और MIG.

जेडीए हाउसिंग स्कीम पात्रता (JDA Housing Scheme Eligibility)

– आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
– आवेदक के नाम पर आवेदन करते समय तथा आवंटन तक कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य है.
– एलआईजी –ए के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये तक होनी चाहिए.
– एलआईबी-बी के लिए परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
– MIG के लिए परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से 10 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.

जेडीए हाउसिंग स्कीम दस्तावेज़ (JDA Housing Scheme Document)

– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पते का प्रमाण पत्र
– बैंक खाता विवरण
– मोबाइल नंबर
– आय प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र

जेडीए हाउसिंग स्कीम रजिस्ट्रेशन (JDA Housing Scheme Registration)

जेडीए हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है जो ऑनलाइन (JDA Housing scheme online registration) होता है.

– जेडीए हाउसिंग स्कीम रजिस्ट्रेशन के लिए आपको जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम डालकर अपना वेरिफिकेशन कराना होगा.
– आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के बाद एक पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आपको प्रोफ़ाइल एप्लिकेशन फॉर्म में भरना है.
– जब आपका सफल लॉगिन हो जाएगा तो आपके सामने आवासीय सूची उपलब्ध हो जाएगी. इसमें से आपको जो पसंद हो उसे आप सिलेक्ट कर सकते हैं.
– अब अपनी श्रेणी और वार्षिक आय के हिसाब से चयन करें.
– आवेदन पत्र भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा.
– भुगतान के बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसे प्रिंट करवाकर आप अपने पास संभालकर रखें.

इस तरह आप जेडीए पोर्टल पर जाकर जेडीए हाउसिंग योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद जब आपका नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से खुलता है तो आपको सूचित किया जाता है. आपको अपने सभी दस्तावेजों के साथ जेडीए ऑफिस में जाकर अपने घर का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.

यह भी पढ़ें :

Kusum Yojana क्या है, कुसुम योजना के फायदे, आवेदन का तरीका

Bhamashah Yojana क्या है, भामाशाह योजना में कैसे अप्लाई करें

Rajasthan SSO ID : एसएसओ आईडी कैसे बनाएं, SSO ID के फायदे?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *