Tue. Oct 8th, 2024

धनु राशिफल जनवरी 2020 (Dhanu Rashifal January 2020)

इस महीने आपके अधूरे सपने पूरे हो सकते हैं. व्यापार में कुछ नया करने का अवसर मिल सकता है. किसी महिला मित्र की वजह से आपकी विदेश में नौकरी लग सकती है. काम के सिलसिले में यात्रा भी हो सकती है. निवेश संबंधी मामलों में सावधानी रखें आपके साथ धोखा हो सकता है. परिवार में आपसी प्रेम रहेगा. जमीन से जुड़ा विवाद ज़ोर पकड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ समय बिताएँ तथा उसकी सेहत का ध्यान रखें. प्रेमियों के बीच रिश्ता मधुर रहेगा. आलस पर नियंत्रण रखें.

धनु राशिफल फरवरी 2020 (Dhanu Rashifal February 2020)

इस महीने की शुरुवात में आपके अंदर परिवार तथा काम को लेकर कश्मकश चल सकती है. धैर्य व आत्मविश्वास की वजह से अधिक परेशानी नहीं आएगी. धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि रहेगी. व्यापार में निवेश करने के लिए अच्छा समय नहीं है. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों को सफलता मिल सकती है. आर्थिक हालत ठीक नहीं रहेंगे. विद्यार्थियों को धन से जुड़ी समस्या हो सकती है.परिवार में किसी बात पर आपसी विवाद हो सकता है. जीवनसाथी को नई उपलब्धि मिल सकती है. प्रेम का इजहार करने के लिए सही समय है.

धनु राशिफल मार्च 2020 (Dhanu Rashifal March 2020)

इस महीने धन से जुड़ी छोटी-मोटी समस्या आ सकती है. व्यापार में पैसा लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है. जिससे आप अपने मित्र की सहायता ले सकते हैं. कार्यस्थल पर किसी महिला कर्मचारी से दूरी बनाना आपके लिए बेहतर होगा. बेवजह घर या जमीन की खरीदी कर सकते हैं लेकिन ये सही समय नहीं है. जीवनसाथी के साथ समंजस्य अच्छा रहेगा. आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति का आगमन हो सकता है. कला व साहित्य के क्षेत्र में आपकी रुचि बढ़ सकती है.

धनु राशिफल अप्रैल 2020 (Dhanu Rashifal April 2020)

इस महीने अगर कोई यात्रा आप कर रहे हैं तो आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. आपको मनचाहा साथी मिल सकता है जो आर्थिक स्थिति में आपकी मदद कर सकता है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा तथा प्रतियोगिता में भी इन्हें कामयाबी मिलेगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे. माता-पिता के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. घर में धार्मिक उत्सव हो सकता है. व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. साधु-संतों का सानिध्य प्राप्त हो सकता है. कोई पुराना शौक पूरा करने की इच्छा जागृत हो सकती है.

धनु राशिफल मई 2020 (Dhanu Rashifal May 2020)

इस महीने आपको सेहत संबंधी परेशानी आ सकती है. जमीन जायदाद के विवाद किसी तीसरे की सहायता से हल हो सकते हैं. शैक्षणिक वर्ग से जुड़े लोगों की उन्नति होगी तथा विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी. व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव के बाद लाभ की स्थितियाँ निर्मित हो सकती है. परिवार में प्रेम व सहयोग बना रहेगा और किसी मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिल सकता है. कला व साहित्य में रुचि बढ़ सकती है.

धनु राशिफल जून 2020 (Dhanu Rashifal June 2020)

किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में कठिनाई महसूस हो सकती है. गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. साथी आपसे नाराज होकर आपसे दूर जा सकता है. व्यापार में किसी नई योजना को लेकर उत्साहित रहेंगे. कोई पुराना निवेश आपको लाभ दे सकता है. संतान की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. समाज में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

धनु राशिफल जुलाई 2020 (Dhanu Rashifal July 2020)

इस महीने आप भ्रम और अंधेरे की अवस्था से बाहर निकलेंगे और खुद को हल्का महसूस करेंगे इससे आप निर्णय लेने में सक्षम हो पाएंगे. अगर पहले आपका कोई पुराना व्यापार बंद हो गया है तो वह फिर से शुरू हो सकता है. नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा भी हो सकती है. काम में लगन, जोश और संगर्ष बना रहेगा. आप भूमि, भवन खरीदने की योजना बना सकते हैं. कमीशन या ब्याज से आपकी आय बढ़ सकती है. विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी कारण से व्यवधान आ सकता है. प्रेम सम्बन्धों में मधुरता लाने के लिए एक दूसरे से उम्मीद कम रखें.

धनु राशिफल अगस्त 2020 (Dhanu Rashifal August 2020)

अचानक चोट लगने के कारण आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है. यात्राओं पर ज़ोर रहेगा और थकावट महसूस होगी. स्वयं को आराम देने के लिए समय निकालें. कोई पुराना रूठा हुआ साथी वापस आ सकता है उसकी वजह से जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है. वैवाहिक समस्याओं का समाधान हो सकता है. रोजगार के उचित अवसर प्रदान हो सकते हैं. शेयर मार्केट में नुकसान हो सकता है. घर की सजावट पर धन खर्च हो सकता है. धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे.

धनु राशिफल सितंबर 2020 (Dhanu Rashifal September 2020)

इस महीने नौकरी और व्यावसाय से जुड़े लोगों को काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और आपकी परेशानियाँ दूर हो सकती है. विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. शत्रु की पराजय हो सकती है. कोर्ट के मामलों में भी आपको सफलता मिल सकती है. जीवनसाथी का ध्यान रखें उसकी सेहत बिगड़ सकती है. ऑफिस में किसी के साथ बहस हो सकती है. खुद को शांत रखने की कोशिश करें. प्रेमी के बीच कोई तीसरा आ सकता है.

धनु राशिफल अक्टूबर 2020 (Dhanu Rashifal October 2020)

इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. आकस्मिक लाभ के अवसर आ सकते हैं लेकिन लालच से दूरी बनाए रखें. प्रत्येक अवसर का पूरा लाभ उठाने में समर्थ रहेंगे. नए-नए मित्र बनेंगे और उनकी सलाह आपकी मदद करेगी. आप में ऊर्जा और जोश का संचार रहेगा. किसी भी प्रकार का लेनदेन न करें. विद्यार्थियों को शिक्षक द्वारा अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं.

धनु राशिफल नवंबर 2020 (Dhanu Rashifal November 2020)

इस महीने आपके प्रेम संबंध बिगड़ सकते हैं. आपको साथी के लिए समय निकालना पड़ेगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा. भूमि या भवन की ख़रीदारी या बिक्री इस समय आपके लिए कष्टकारक है. व्यय की अधिकता रहेगी. निवेश करने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें. कोर्ट-कचहरी के मामले में न पड़े. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. आपके व्यवहार में नम्रता रहेगी. यात्रा कस्थकारक हो सकती है. कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यों की अधिकता से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे.

धनु राशिफल दिसंबर 2020 (Dhanu Rashifal December 2020)

इस महीने ज्ञानवर्धक विषयों में रुचि बढ़ेगी साथ ही भजन, कथा आधी धार्मिक कार्यों में जा सकते हैं. आपकी मुलाक़ात प्रभावशाली लोगों से होगी जिनसे मिलकर आप नई योजनाओं पर विचार करेंगे. समाज में मान-सम्मान बदेगा और आपको कोई उच्चपद भी प्राप्त होगा। कुछ नया व अलग करने की चाह रहेगी. इसके लिए मित्रों के साथ सलाह मशवरा करेंगे. विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम से अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. घरेलू सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ेगा जो सही नहीं होगा. युवाओं को करियर के अच्छे विकल्प मिल सकते हैं. ससुराल पक्ष में मांगलिक कार्य हो सकते हैं.

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *