वृश्चिक राशिफल जनवरी 2020 (Vrishchik Rashifal January 2020)
ये महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस महीने आपकी समस्याओं का अंत होगा. वहीं आपको कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा. आपको आंतरिक विकास के लिए कुछ पल अकेले बिताना होगा. खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. लेनदेन के मामले समझदारी से करने होंगे. नौकरी में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. नए व्यापार की शुरुवात कर रहे हैं तो किसी जानकार से सलाह लेकर करें. संतान के लिए रिश्ता आ सकता है. पेटदर्द व जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है. किसी महिला मित्र की ओर आकर्षण बढ़ सकता है.
वृश्चिक राशिफल फरवरी 2020 (Vrishchik Rashifal February 2020)
इस महीने विद्यार्थियों को मनमाफिक फल मिल सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें मेहनत करने की जरूरत है. प्रेम प्रसंग उजागर होने तथा बदनामी होने की संभावना है. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है. अपनी वाणी व क्रोध को नियंत्रण में रखें. व्यवसाय में वृद्धि हो सकती है. नौकरी करने वालों से उच्चअधिकारी प्रसन्न रहेंगे. नए वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. सेहत में गड़बड़ी हो सकती है.
वृश्चिक राशिफल मार्च 2020 (Vrishchik Rashifal March 2020)
इस महीने दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य उत्तम रहेगा. विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. व्यावसायिक यात्रा होगी जो सुखद रहेगी. मौसम के अनुसार खानपान का ध्यान रखें जिससे स्वस्थ्य पर असर न पड़े. धार्मिक क्षेत्र में रुझान रहेगा. विद्यार्थी परिश्रम के आधार पर ही फल प्राप्ति की आशा रखें. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशिफल अप्रैल 2020 (Vrishchik Rashifal April 2020)
इस महीने आप शत्रु पक्ष की साजिश का शिकार हो सकते हैं. सरकारी व राजकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है. आप निर्बाध रूप से कार्य करने मेन आनंदित हो सकते हैं. व्यावसाय से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने में सफल हो सकते हैं. नई संस्था से जुड़ने का अवसर मिल सकता है. घर में बुजुर्गों की सेहत चिंता में डाल सकती है. नए-नए समपारकों का लाभ मिलेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
वृश्चिक राशिफल मई 2020 (Vrishchik Rashifal May 2020)
इस महीने आपके मित्र या परिवार वालों के साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है. रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भरोसा नहीं करें. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में आपकी जीत होगी. व्यापार में घाटा होने से मन अशांत रह सकता है. कामकाज में मन नहीं लगेगा तथा मन में बुरे विचार आएंगे. यात्रा के दौरान किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है. मित्रता में मजबूती आएगी. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य अच्छा रहेगा. विद्यार्थी अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे. आप इस महीने धर्म-कर्म के कार्य में रुचि लेंगे.
वृश्चिक राशिफल जून 2020 (Vrishchik Rashifal June 2020)
इस महीने आपके निजी कामों में परिणाम अनुकूल आएंगे. इस समय आप मेहनत व परिश्रम से कामकाज में सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे. व्यापार में भागीदारी से अच्छा लाभ हो सकता है. मानसिक तनाव दूर होंगे. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में नए अवसर तलाश कर सकते हैं. खानपान में रुचि बढ़ेगी लेकिन सेहत का ध्यान रखें. प्रेमियों के बीच मधुर संबंध रहेंगे. काम अंतिम चरण में रुक सकता है.
वृश्चिक राशिफल जुलाई 2020 (Vrishchik Rashifal July 2020)
इस महीने आप मिश्रित भावनाओं से ग्रस्त रहेंगे क्योंकि इस महीने आपके कुछ काम बनेंगे और कुछ बिगड़ेंगे. आपका व्यवहार संदेहपूर्ण रहेगा. किसी भी दस्तावेज़ पर बिना पढ़ें हस्ताक्षर न करें. आप मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जीवन की सार्थकता जैसे गंभीर विषयों पर अनुसंधान करेंगे. प्रेम प्रसंगों में मजबूती आएगी. पत्नी व बच्चों के साथ समय बिताएँगे. शिक्षा से संबन्धित कामों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशिफल अगस्त 2020 (Vrishchik Rashifal August 2020)
इस महीने आपकी मुलाक़ात कुछ प्रतिष्ठित लोगों से हो सकती है. खानपान, कार्य आदि में सजगता और संतुलन बनाएं रखने की जरूरत है. परिवार में किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है. धार्मिक कार्यों पर ज्यादा खर्च होगा. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा और शिक्षकों से उचित मार्गदर्शन मिलेगा. जीवनसाथी से तक्रार हो सकती है. बेटी के ससुराल को लेकर मन में तरह-तरह की शंकाएं व्याप्त हो सकती है. व्यापार में निवेश करने का सोच सकते हैं.
वृश्चिक राशिफल सितंबर 2020 (Vrishchik Rashifal September 2020)
परिवार में किसी से अनबन हो सकती है इससे घर में अशांति व बैचेनी का माहौल रहेगा. किसी दूसरे के विवाद में न पड़े और परेशानी बढ़ सकती है. अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. वैवाहिक समारोह में व्यस्त रह सकते हैं. जीवनसाथी को पर्याप्त समय दें और उसकी भावनाओं का सम्मान करें. इस माह आपको काम में संघर्ष करना पड़ सकता है. किसी महिला मित्र की मदद से आपका कोई काम बन सकता है.
वृश्चिक राशिफल अक्टूबर 2020 (Vrishchik Rashifal October 2020)
इस महीने आपकी रुचि ज्ञान-विज्ञान की ओर बढ़ेगी. वाद-विवाद व आलोचना से दूर रहे इसका आपकी नौकरी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. कार्यों की प्राथमिकता तय करें और लाभ हेतु अथक प्रयास करें. परिवार के साथ सुखद समय बीतेगा और जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा. नए वस्त्र, आभूषण खरीदने की योजना बना सकते हैं. किसी गलत कागज पर हस्ताक्षर करने से परेशानी हो सकती है. विद्यार्थी को कठोर परिश्रम से सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक राशिफल नवंबर 2020 (Vrishchik Rashifal November 2020)
इस महीने में व्यापार में लाभदायक अनुबंध मिल सकते हैं. निवेश में धन की कमी हो सकती है. विदेशी कंपनी की तरफ से नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. इससे आपको कुछ नया कर दिखाने का अवसर मिल सकता है. विद्यार्थियों को निर्णय लेने में कठिनाई आ सकती है.परिवार में खर्चों की वजह से मतभेद हो सकता है. प्रेम सम्बन्धों में साथी की उम्मीद पर खरा उतरेंगे जिससे आपकी विवाह की स्थिति बन सकती है.
वृश्चिक राशिफल दिसंबर 2020 (Vrishchik Rashifal December 2020)
इस महीने जमीन जायदाद संबंधी कोई बात आपके रिश्ते खराब कर सकती है. विद्यार्थी किसी गलत कोर्स या विषय का चुनाव कर सकते हैं. व्यापार में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है और आप किसी नए प्रोजेक्ट के लिए चुने जा सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों में आपस में कुछ संदेह की भावना जाग सकती है जो आपके रिश्ते में एक खाई के रूप में काम करेगी. मित्रों के साथ मनोरंजक कार्यों में समय व्यतीत होगा.