Thu. Oct 3rd, 2024

Sedan, hatchback and SUV : सेडान हेचबैक और एसयूवी में क्या अंतर होता है?

जब हम कार खरीदने जाते हैं तो एक अच्छी कार खरीद पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसकी वजह ये है की जो कार हमारे सपनों वाली कार होती है वो बहुत महंगी होती है इसलिए हमे अपने बजट के अनुसार ही कोई कार खरीदनी पड़ती है. अगर आप एक अच्छी और आपके काम की कार खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए ये जरूरी नहीं की आपका बजट ज्यादा हो. बल्कि ये जरूरी है की आपको पता आपको किस तरह की कार खरीदनी चाहिए.

कार के प्रकार (Types of car)

कार मुख्य तौर पर तीन प्रकार की होती है.

1) सेडान (Sedan Car)
2) हेचबैक (Hatchback Car)
3) एसयूवी (SUV Car)

सेडान कार क्या होती है? (What is Sedan Car?)

सेडान कार वो कार होती है जो आमतौर पर थोड़ी लंबी और चपटी होती हैं. इनमें बैठने के लिए जगह अच्छी होती है लेकिन इनके साइज़ के कारण इन्हें पार्क करने में थोड़ी दिक्कत होती है. बाकी अगर हाइवे पर इसे चलाने की बात करें तो ये काफी अच्छी होती है. शहर में इसे चलाने में थोड़ी दिक्कत महसूस हो सकती है. अगर आप ज्यादा कार को शहर के बाहर लंबी दूरी के लिए उपयोग करते हैं तो आपको सेडान ही खरीदना चाहिए.

हेचबैक कार क्या होती है? (What is Hatchback Car?)

हेचबैक कार वो कार होती है जो साइज़ में छोटी होती हैं. और पीछे की ओर से चपटी होती हैं. इन कारों को मुख्यतः शहर में चलाने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. इनमें जगह कम होती है लेकिन ये शहर में चलाने के लिए काफी अच्छी होती हैं. अगर आप कार को शहर में चलाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करने वाले हैं तो आपको हेचबैक कार ही खरीदना चाहिए.

एसयूवी क्या होती है? (What is SUV Car?)

एसयूवी का पूरा नाम होता है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल. एसयूवी को आमतौर पर पथरीले रास्तों पर चलाने के हिसाब से बनाया गया है. एसयूवी को आप खराब से खराब रास्तों पर आसानी से चला सकते हैं. वहीं हेचबैक या फिर सेडान कार को आप इन रास्तों पर अच्छे से नहीं चला सकते हैं. एसयूवी को आप हर जगह चला सकते हैं. लेकिन अगर आपका बजट अच्छा है तो आपको एसयूवी को जरूर खरीदना चाहिए.

सेडान, हेचबैक और एसयूवी में अंतर? (Difference between sedan, hatchback and suv car?)

इंजन पावर और माइलेज

इंजन पावर की बात करें तो सबसे पावरफुल इंजन एसयूवी का होता है, इसके बाद सेडान और फिर हेचबैक का होता है. वही माइलेज की बात करें तो हेचबेक का माइलेज सबसे ज्यादा, सेडान का उससे कम और एसयूवी का सबसे कम होता है.

सीटस

हेचबैक कार में आगे की सीट पीछे के मुक़ाबले ज्यादा आरामदायक होती है. अगर दो लोग ही इसमें घूमने वाले हैं तो इसमें सीट की कोई दिक्कत नहीं होती. सेडान में मिलने वाली चारों सीट आरामदायक होती है क्योंकि इसमें आपको हेचबैक के मुक़ाबले ज्यादा स्पेस मिल जाता है. एसयूवी में सीट की बात करें तो इसकी सीट काफी ऊंची होती है जिन पर कोई भी व्यक्ति बिना झुके बैठ सकता है. ये सभी के लिए अच्छी होती है.

कीमत

हेचबेक कार की कीमत 5 लाख से 10 लाख के बीच तक हो सकती है. अगर आपका बजट कम है और आप शहर में चलाने के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो आपको हेचबैक ही लेना चाहिए. सेडान कार की कीमत 10 लाख के आसपास से शुरू होती है और 20 से 25 लाख तक जाती है. अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप लंबी दूरी तय करने के शौकीन है तो आपको सेडान ही लेनी चाहिए. एसयूवी की कीमत भी 10 लाख से शुरू होती है और करोड़ों तक जाती है.

यह भी पढ़ें :

Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर

LED Bulb Business: एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

INS Vikrant : नौसेना का शक्तिशाली जहाज आईएनएस विक्रांत की विशेषता और इतिहास

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *